त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड ने अपने प्रीमियम व्हिस्की ब्रांडों के लिए स्पिरिट्ज़ अचीवर्स अवार्ड्स 2024 में पाया सम्मान
नोएडा, उत्तर प्रदेश, 29 अक्टूबर 2024: त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड (’त्रिवेणी’) -जिसका शुमार न सिर्फ भारत के सबसे बड़े चीनी उत्पादकों तथा इंजीनियर्ड-टू-ऑर्डर टर्बो गियरबॉक्स मैन्युफैक्चरर्स में होता है बल्कि वह जल एवं अपशिष्ट जल प्रबंधन के क्षेत्र में भी एक अग्रणी नाम है- को उसके प्रीमियम एवं सुपर- प्रीमियम व्हिस्की ब्रांडों के लिए सम्मानित किया गया है। कंपनी की ’द क्राफ्टर्स स्टैम्प रेयर आर्टिसन ब्लेंडेड व्हिस्की’ तथा ’मतस्य ट्रिपल रिज़र्व ब्लेंडेड व्हिस्की’ को ’स्पिरिट्ज़ अचीवर्स अवार्ड्स 2024’ में पुरस्कृत किया गया जो कि एक प्रतिष्ठित पुरस्कार है। रु. 501 से 1000 रुपए के व्हिस्की सैगमेंट में ’द क्राफ्टर्स स्टैम्प’ ने द स्पिरिट्ज़ सिलेक्शन ’द ग्रैंड गोल्ड’ पुरस्कार प्राप्त किया जबकि ’मतस्य’ ने ’सिल्वर’ जीता। इनकी विशिष्ट गुणवत्ता और क्राफ्टमैनशिप के लिए इन्हें यह सम्मान दिया गया। इस प्रतिष्ठित पुरस्कार का मिलना यह दर्शाता है कि त्रिवेणी एक इनोवेटर के तौर पर उद्योग जगत में अपनी स्थिति को मजबूत बना रही है और कद्रदानों को विश्व स्तरीय क्वालिटी एवं पीने का उत्कृष्ट अनुभव पेश कर रही है।
’द क्राफ्टर्स स्टैम्प रेयर आर्टिसन ब्लेंडेड व्हिस्की’ की 750 मिली लीटर की बोतल की कीमत रु. 950 है। इसे तैयार करने के लिए बरबन और शैरी ओक कास्क में स्कॉच मॉल्ट का जटिल मिश्रण लंबे समय तक रखा जाता है, इसलिए इसका शुमार अनाज से बनी सबसे बेहतरीन शराबों में होता है। इस व्हिस्की के समृद्ध और फ्लेवर प्रोफाइल की खासियतों में शामिल हैं- फूलों की भीनी महक महक, शानदार टॉफी कैरेमल और ओक की गर्माहट; इनके साथ गर्मी के मौसम के फलों स्वाद एवं वनीला की खुशबू की वजह से इस व्हिस्की ने द ग्रैंड गोल्ड अवार्ड जीता। सावधानीपूर्वक तैयार की गई पैकेजिंग के साथ द क्राफ्टर्स स्टैम्प शैल्फ पर और मेलजोल की दावतों में सबसे अलग दिखाई देती है; इसीलिए यह मिलेनियल्स को खास तौर पर आकर्षित करती है जो प्रामाणिकता और गुणवत्ता को अहमियत देते हैं।
मतस्य ट्रिपल रिज़र्व ब्लेंडेड व्हिस्की की 750 मिली लीटर की बोतल की कीमत रु. 690 है। बरबन और शैरी कास्क में स्कॉच माल्ट, इंडियन माल्ट और ग्रेन स्पिरिट के अपने सौहार्दपूर्ण ब्लैंड के लिए इसने सिल्वर जीता है।
इस व्हिस्की की गहन वनीला सुगंध और स्मूद हनी फिनिश ने निर्णायकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और सैगमेंट में अपनी खास जगह बना ली। इसकी बोल्ड टील पैकेजिंग और फ्लूइड डिजाइन मतस्य की जीवंत पहचान को प्रदर्शित करते हैं। यह ब्रांड
जेनरेशन Z को खास तौर पर पसंद आता है जो अनूठे और यादगार अनुभवों को महत्व देते हैं।
त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड के वाइस चेयरमैन व प्रबंध निदेशक तरुण साहनी ने इस उपलब्धि पर कहा, ’’हमने जुलाई 2024 में आईएमएफएल ब्रांड लांच किए थे और यह हमारे लिए गौरव की बात है कि महज़ तीन ही महीनों में हमें स्पिरिट्ज़ अचीवर्स अवार्ड्स में सम्मानित किया गया है। ये पुरस्कार इस बात को दर्शाते हैं कि हम आईएमएफएल सैगमेंट में क्वालिटी और इनोवेशन के लिए प्रतिबद्ध हैं। भारतीय व्हिस्की बाजार में अपनी उपस्थिति का विस्तार करते हुए हम ऐसी प्रीमियम स्पिरिट बनाने के लिए समर्पित हैं जो कद्रदान ग्राहकों की विकसित होती पसंद के मुताबिक हो। ये पुरस्कार न केवल इस तेजी से बढ़ते क्षेत्र में हमारी स्थिति को मजबूती प्रदान करेंगे बल्कि ये हमें प्रेरित भी करेंगे कि हम आगे बढ़ते हुए अपनी ऑफरिंग में इज़ाफा करें ताकि देश के विविधतापूर्ण एवं युवा उपभोक्ताओं की इच्छा पूरी की जा सके।’’
भरत गांधी, वाइस प्रेसिडेंट और परिचालन प्रमुख (आईएमएफएल), त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड, ने कहा, ’’स्पिरिट्ज़ अचीवर्स अवार्ड्स 2024 में पहचान कायम करने से यह बात पुख्ता होती है कि हमारे उत्पाद हमारे रणनीतिक विज़न के मुताबिक हैं जिनका लक्ष्य है जेनरेशन Z और मिलेनियल्स समेत देश की बढ़ती युवा आबादी की मांग को पूरा करना। ये दोनों ब्रांड प्रीमियम और सुपर-प्रीमियम व्हिस्की सैगमेंट में हैं और इन्हें युवा उपभोक्ताओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है जो गुणवत्ता, शिल्प और पीने के यादगार अनुभव को अहमियत देते हैं। ये पुरस्कार इस बात की तस्दीक करते हैं कि हम सही रास्ते पर बढ़ रहे हैं और ऐसे उत्पाद बना रहे हैं जो आधुनिक ग्राहकों की विकसित होती पसंद के अनुसार हैं।’’
त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट (रणनीति) आकाश प्रेमसेन ने कहा, ’’द क्राफ्टर्स स्टैम्प को द ग्रैंड गोल्ड का खिताब और स्पिरिट्ज़ अचीवर्स अवार्ड्स 2024 में मतस्य को सिल्वर हासिल होना हमारे लिए अहम उपलब्धि है। ये पुरस्कार व्हिस्की क्राफ्टमैनशिप के क्षेत्र में उत्कृष्टता और इनोवेशन के लिए हमारे अथक प्रयासों को साबित करते हैं। ये पुरस्कार हमें प्रेरित करते हैं कि गुणवत्ता व रचनात्मकता के नए बेंचमार्क स्थापित करते चलें और भारतीय स्पिरिट उद्योग का स्तर उठाने में अपना योगदान देते रहें।’’
स्पिरिट्ज़ अचीवर्स अवार्ड्स 2024 भारतीय एल्कोहॉलिक पेय एवं हॉस्पिटैलिटी सेक्टर के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक है। इन पुरस्कारों की चयन प्रक्रिया को कड़ी मूल्यांकन कसौटी के लिए जाना जाता है, सभी ऐंट्रीज़ की समीक्षा एक प्रतिष्ठित निर्णायक मंडल द्वारा की जाती है जिसमें उद्योग जगत की जानीमानी हस्तियां शामिल होती हैं। इस वर्ष स्पिरिट श्रेणियों में 400 से ज्यादा प्रविष्टियां थीं। निर्णायक मंडल में एल्कोहॉलिक पेय एवं हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री के 13 प्रख्यात अनुभवी पेशेवर शामिल थे जिन्होंने कड़ी कसौटी पर ऐंट्रीज़ की परख करते हुए उच्चतम क्वालिटी उत्पादों के असाधारण नमूनों की पहचान की।
एक शानदार समारोह में ये पुरस्कार प्रदान किए गए जिसमें पेरु के राजदूत जैसे गणमान्य व्यक्तियों समेत आतिथ्य उद्योग और पेय उद्योगों के जानेमाने व्यक्ति शामिल थे। ’द क्राफ्टर्स स्टैम्प’ और ’मतस्य’ को जुलाई 2024 में उत्तर प्रदेश के 25 जिलों में लांच किया गया था, वित्त वर्ष 2026 तक पूरे प्रदेश में इसका विस्तार करने की योजना है।