थम्स अप ने डिज़्नी+ हॉटस्टार पर तूफानी बिरयानी हंट के नए सीजन के लिए मशहूर शेफ रणवीर ब्रार के साथ साझेदारी की
राष्ट्रीय, 31 अगस्त, 2024: थम्स अप, जो कोका-कोला कंपनी का भारत में अरबों डॉलर का लोकप्रिय बेवरेज ब्रांड है, ने तूफानी बिरयानी हंट सीजन 2की घोषणा की है। यह नया सीजन पहले के सफल सीजन का अगला भाग है, जिसमें फिर से बिरयानी के साथ स्वाद का बेहतरीन संगम दिखाया जाएगा। इस बार भी मशहूर शेफ रणवीर ब्रार अपने खास अंदाज में हमें स्वाद और पाककला की एक अद्भुत यात्रा पर ले जाएंगे।
डिज्नी+ हॉटस्टार क्रिएटिववर्क्स द्वारा बनाई और प्रस्तुत की गई थम्स अप तूफानी बिरयानी हंट सीजन 2 में, हमारे प्यारे शेफ रणवीर ब्रार सात अलग-अलग जगहों पर जाएंगे – हैदराबाद, बेंगलुरु, विशाखापटनम, लखनऊ, दिल्ली, मुंबई और कोलकाता। उन्हें हर बिरयानी के पीछे की खास कहानी को समझना है। अपनी अनोखी स्टोरीटेलिंग के जरिये, यह शो देश के 21 सबसे हॉट बिरयानी मेकर्स की अनसुनी कहानियों को सामने लाता है, और शेफ हमें हर हॉटस्पॉट के पीछे की प्रेरणा बताते हैं। थम्स अप, बिरयानी और शेफ रणवीर ब्रार का यह खास संगम सदियों पुराने एक सवाल का जवाब देने की कोशिश करेगा कि “कौनसी बिरयानी है सबसे तूफानी?’’
तूफानी बिरयानी हंट के सीजन 2 के बारे में बात करते हुए, सुमेली चटर्जी, कैटेगरी हेड, स्पार्कलिंग फ्लेवर्स, इंडिया और साउथवेस्ट एशिया, कोका-कोला कंपनी ने कहा, ‘’हम डिज्नी+ हॉटस्टार के साथ मिलकर ‘थम्स अप तूफानी बिरयानी हंट सीजन 2’ को पेश करते हुए बहुत उत्साहित हैं। यह एक धमाकेदार सफर होगा, जिसमें हम थम्स अप की ताजगी को गर्मागर्म और स्वादिष्ट बिरयानी के साथ मिलाएंगे। शेफ रणवीर ब्रार फिर से हमारे साथ हैं, और इस बार का सफर स्वाद के मामले में और भी बेहतरीन होगा। हम भारत के सात अलग-अलग शहरों से सबसे बढ़िया बिरयानी ढूंढ़ निकालेंगे।‘’
सेलीब्रिटी शेफ रणवीर ब्रार ने ब्रैंड के साथ इस रोमांचक साझेदारी के बारे में कहा, ‘‘बिरयानी सिर्फ एक पकवान नहीं है, वह समय और स्वाद की एक यात्रा है, जिसमें इतिहास का वैभव और परंपरा की सुगंध है। मैं थम्स अप तूफानी बिरयानी हंट के एक और सीजन में आकर बहुत खुश हूँ, क्योंकि हम भारत की विभिन्न जगहों से आने वाली बिरयानी का इतिहास, विरासत और शानदार स्वाद लेकर आएंगे। हर एपिसोड एक एडवेंचर होगा, जो बिरयानी देने वाली सबसे बढि़या जगहों की खोज करेगा, उनकी कहानियों को जानेगा और वह स्वाद परोसेगा, जो इस पकवान को इतना पसंदीदा बनाता है।’’
इस शो के बारे में बात करते हुए, डिज़्नी+ हॉटस्टार के विज्ञापन प्रमुख ध्रुव धवन ने कहा, “डिज़्नी+ हॉटस्टार के क्रिएटिववर्क्स में हम लगातार अच्छी कहानियों का फायदा उठाते हैं। हम ऐसे एडवर्टाइजर्स की मदद कर रहे हैं जो अपने दर्शकों के साथ बेहतर संबंध बनाना चाहते हैं। थम्स अप तूफानी बिरयानी हंट का पहला सीजन हमारे दर्शकों को बहुत पसंद आया था, और हम नए सीजन के लिए बहुत उत्साहित हैं। इस सीजन में हम दिखाएंगे कि कैसे हम रचनात्मकता और संस्कृति को मिलाकर यादगार अनुभव बनाते हैं। सीजन 2 में, हम थम्स अप के साथ अपने सफर को नई ऊँचाइयों पर ले जा रहे हैं, जहां हम उन खास फ्लेवर्स और परंपराओं की खोज करेंगे, जो बिरयानी को हर भारतीय के दिल के करीब लाती हैं।”
थम्स अप तूफानी बिरयानी हंट सीजन 2 की शुरुआत 28 अगस्त, 2024 को पायलट एपिसोड से हो रही है। यह सीजन हमारे स्वाद को लुभाने का वादा करता है, जहां सबसे बढ़िया पाककला का स्थानीय गौरव दिखेगा। इसमें अलग-अलग जगहों के बिरयानी प्रेमी यह साबित करने की कोशिश करेंगे कि उनकी बिरयानी ही सबसे तूफानी है।