Sunday, January 11, 2026
Google search engine
HomeLifestyleनिसान मोटर इंडिया ने दिसंबर, 2025 में की कुल 15,372 यूनिट्स की...

निसान मोटर इंडिया ने दिसंबर, 2025 में की कुल 15,372 यूनिट्स की बिक्री, मजबूत निर्यात से बिक्री को मिली गति, रणनीतिक तेजी के साथ बीता 2025

निसान मोटर इंडिया ने दिसंबर, 2025 में की कुल 15,372 यूनिट्स की बिक्री, मजबूत निर्यात से बिक्री को मिली गति, रणनीतिक तेजी के साथ बीता 2025

· निसान मोटर इंडिया ने दिसंबर, 2025 में 13,470 कारों का निर्यात किया, पिछले 10 साल में किसी एक महीने में सबसे ज्यादा निर्यात

· दिसंबर में घरेलू बाजार में 1902 कारों की बिक्री, कुल बिक्री का आंकड़ा 15,372 कारों का रहा

· 21 जनवरी, 2026 को ग्रेवाइट 7-सीटर बी-एमपीवी की लॉन्चिंग के साथ मेड-इन-इंडिया प्रोडक्ट ऑफेंसिव की होगी शुरुआत

· 4 फरवरी, 2026 को वैश्विक स्तर पर दिखेगी निसान टेक्टॉन सी-एसयूवी की झलक, 7-सीटर सी-एसयूवी को 2027 में लॉन्च करने की योजना

· पोर्टफोलियो ग्रोथ को सपोर्ट करने और ग्राहकों के अनुभव को बेहतर करने के लिए राष्ट्रव्यापी डीलर नेटवर्क का विस्तार कर रही कंपनी

गुरुग्राम, 5 जनवरी, 2026: निसान मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एनएमआईपीएल) ने दिसंबर, 2025 में निर्यात के मामले में अप्रत्याशित प्रदर्शन के साथ शानदार तरीके से 2025 का सफर पूरा किया है। दिसंबर में कंपनी ने 13,470 कारों का निर्यात किया, जो पिछले 10 साल में किसी एक महीने में कंपनी का सर्वाधिक निर्यात का आंकड़ा है। दिसंबर में घरेलू बाजार में 1902 कारों की बिक्री के साथ दिसंबर, 2025 में कुल बिक्री 15,372 कारों की हुई। यह आंकड़ा मेड-इन-इंडिया एक्सपोर्ट को लेकर निसान की विकास रणनीति की मजबूती को दर्शाता है।

बिक्री के आंकड़ों पर टिप्पणी करते हुए निसान मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर सौरभ वत्स ने कहा, ‘वर्ष 2025 निसान मोटर इंडिया के लिए कंसोलिडेशन का वर्ष रहा। इस दौरान नई निसान मैग्नाइट के दम पर दिसंबर, 2025 में कंपनी ने सतत घरेलू बिक्री और रिकॉर्ड निर्यात का आंकड़ा छुआ। बीते साल हमने अक्टूबर में डिजाइन डीप-डाइव एवं निसान टेक्टॉन सी-एसयूवी के नाम की घोषणा और दिसंबर में निसान ग्रेवाइट की झलक के साथ विकास के नए चरण की ओर कदम बढ़ाया। यह स्पष्ट रूप से भारत में हमारे प्रोडक्ट-लेड रिसर्जेंस (उत्पाद आधारित पुनरुत्थान) का संकेत है। 2026 की शुरुआत में बेहतर तरीके से परिभाषित प्रोडक्ट ऑफेंसिव और निसान की वैश्विक रणनीति में भारत की महत्वपूर्ण भूमिका के साथ हमारी टीम और हमारे डीलर पार्टनर ऐसे विश्व स्तरीयएवंमेड-इन-इंडिया प्रोडक्ट डिलीवर करने के लिए तैयार हैं, जो भारतीय ग्राहकों से गहराई से जुड़ते हैं।’

निसान मोटर इंडिया अपनी मजबूत प्रोडक्ट लाइन-अप के साथ विकास के अगले चरण में कदम रख रही है। इस लाइन-अप को भारतीय ग्राहकों की बदलती जरूरतों के अनुरूप तैयार किया गया है और यह वैश्विक मानकों के अनुरूप है। नई रेंज की शुरुआत 21 जनवरी, 2026 को ऑल न्यू ग्रेवाइट 7-सीटर बी-एमपीवी की लॉन्चिंग से होगी। इसके बाद 4 फरवरी, 2026 को वैश्विक स्तर पर निसान टेक्टॉन 5-सीटर सी-एसयूवी की झलक दिखाई जाएगी। 2027 में 7-सीटर सी-एसयूवी को लॉन्च करने की योजना है। इससे हाई ग्रोथ सेगमेंट में निसान की मौजूदगी को मजबूती मिलेगी। सभी आगामी प्रोडक्ट मेड-इन-इंडिया होंगे। इनमें से निसान टेक्टॉन और 7-सीटर सी-एसयूवी को निसान की ‘वन कार, वन वर्ल्ड’ फिलॉसफी के तहत चुनिंदा वैश्विक बाजारों में निर्यात भी किया जाएगा।

अपने बढ़ते पोर्टफोलियो के सपोर्ट के लिए निसान मोटर इंडिया देशभर में अपना डीलरशिप और आफ्टरसेल नेटवर्क बढ़ा रही है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2027 के अंत तक कुल शोरूम की संख्या 250 तक पहुंचाने की योजना बनाई है। इससे पहुंच बढ़ेगी, सर्विस बेहतर होगी और देशभर में ग्राहकों का अनुभव सुगम होगा। इस विस्तार की दिशा में बढ़ते हुए कंपनी ने हाल ही में कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश) और होशियारपुर (पंजाब) में नए अत्याधुनिक 3एस केंद्रों का उद्घाटन किया था।

निसान मोटर इंडिया के विकास में निर्यात लगातार महत्वपूर्ण स्तंभ बना हुआ है। 2025 में कंपनी ने भारत से कुल 12 लाख कारों के निर्यात का आंकड़ा पार कर लिया। मेड-इन-इंडिया नई निसान मैग्नाइट को 65 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय बाजारों में निर्यात किया जा रहा है। यह निसान की ‘वन कर, वन वर्ल्ड’ रणनीति की सफलता और ग्लोबल प्रोडक्शन हब के रूप में भारत के महत्व को दर्शाता है।

2020 में अपनी लॉन्चिंग के बाद से मैग्नाइट ने 2025 में 2,00,000 यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया, जो भारत एवं अन्य देशों में इसकी जबर्दस्त मांग का प्रमाण है। अपनी जीएनसीएपी 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग, 40 से ज्यादा स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स और इंडस्ट्री में अपनी तरह की पहली 10 साल की वारंटी के साथ नई निसान मैग्नाइट ने अपनी सबसे अलग पहचान कायम रखी है। यह सेफ्टी (सुरक्षा), रिलायबिलिटी (विश्वसनीयता) और लॉन्ग टर्म ऑनरशिप वैल्यू पर निसान के मजबूत फोकस को दर्शाता है।

निसान मोटर इंडिया 2026 में कदम रख रही है और इसी के साथ कंपनी इनोवेटिव, सुरक्षित एवं वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी मोबिलिटी सॉल्यूशंस डिलीवर करने की अपनी प्रतिबद्धता पर दृढ़ है। इसे कंपनी के बढ़ते प्रोडक्ट पोर्टफोलिया, मजबूत डीलर नेटवर्क और भारतीय ऑटोमोटिव मार्केट के प्रति इसकी प्रतिबद्धता से मजबूती मिलेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments