Tuesday, September 16, 2025
Google search engine
HomeEntertainmentभारत में एआई अपनाने की रफ्तार तेज़: लामा-आधारित एंटरप्राइज एआई सॉल्यूशंस के...

भारत में एआई अपनाने की रफ्तार तेज़: लामा-आधारित एंटरप्राइज एआई सॉल्यूशंस के लिए मेटा और रिलायंस इंडस्ट्रीज की रणनीतिक साझेदारी

भारत में एआई अपनाने की रफ्तार तेज़: लामा-आधारित एंटरप्राइज एआई सॉल्यूशंस के लिए मेटा और रिलायंस इंडस्ट्रीज की रणनीतिक साझेदारी

 

राष्‍ट्रीय, 29 अगस्‍त 2025 :मेटा ने आज रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल)के साथ एकएकमहत्‍वपूर्णसंयुक्तउद्यम (जेवी) बनाने के अपने इरादे की घोषणा की है, जिसका उद्देश्य भारतीय उद्यमों के लिएलामा-आधारित एंटरप्राइज एआई सॉल्यूशंसविकसित करना है।

एआईसशक्तिकरणका विज़न

इस साझेदारी के केंद्र में हैमेटा की भारत के प्रति प्रतिबद्धताऔररिलायंस के साथ मिलकर एआई टेक्नोलॉजी को सभी के लिए सुलभ बनाने का साझा लक्ष्य। यह संयुक्तउद्यम, मेटा केओपन-सोर्स लामा मॉडल्सका उपयोग करकेसेल्स, मार्केटिंग, आईटी, ग्राहक सेवा, फाइनेंसऔर अन्य कई क्षेत्रों के लिएकस्टमाइज़्ड एआई सॉल्यूशंसतैयार करेगा।

यह साझेदारी एकसुरक्षित फुल-स्टैक वातावरणभी प्रदान करेगी, जिससे संगठन अपनी आवश्यकताओं के अनुसारजेनेरेटिव एआई एप्लिकेशंसतैयार कर सकेंगे। इसके साथ ही, विभिन्न उद्योगों और क्रॉस-फंक्शनल जरूरतों के लिएपहले से कॉन्फ़िगर किए गए एआई सॉल्यूशंसका एक सेट भी उपलब्ध होगा।

साझेदारीकी घोषणा करते हुए मेटा के फाउंडर एवं सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा,‘‘हम भारतीय डेवलपर्स और एंटरप्राइजेज के लिए ओपन सोर्स एआई की ताकत लाने के लिए रिलायंस के साथ अपनी साझेदारी को मजबूत करके खुश हैं। इस संयुक्‍त उद्यम के जरिये, हम मेटा के लामा मॉडलों को वास्‍तविक दुनिया में इस्‍तेमाल के लिए पेश कर रहे हैं, और मैं मेटा के एंटरप्राइज क्षेत्र में अपनी उपस्थिति बढ़ाने और साथ मिलकर नई संभावनायें तलाशने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।’’‍

डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर में अग्रणीरिलायंस इंडस्ट्रीजके साथ यह सहयोग भारतीय उद्यमों को एआई के लाभ के और करीब लाएगा।मेटा के लामा मॉडल्सकोआरआईएलके मज़बूत डिजिटल इकोसिस्टमके साथ जोड़कर, यह संयुक्तउद्यमकम लागत पर उच्च-प्रदर्शन वाले एआई मॉडल्सका उपयोग बड़े पैमाने पर संभव बनाएगा।

जियो काव्यापक नेटवर्कऔर आरआईएलकेआधुनिक एआई डेटा सेंटरलागत घटाने औरतेज़, सुरक्षित तथा कम-लेटेंसी वाले एआई सॉल्यूशंसको लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। साथ ही, यह साझेदारी क्लाउड, ऑन-प्रिमाइसेस या डेडिकेटेड इंफ्रास्ट्रक्चर — किसी भी प्लेटफ़ॉर्म पर समाधान तैनात करने की सुविधा देगी, जिससेइंफ्रास्ट्रक्चर लागत का कुशल प्रबंधनसंभव होगा।

 

इनोवेशन को नई दिशा

मेटा केएआई मॉडल्स में लगातार हो रहे सुधारभारतीय व्यवसायों के लिए रिसर्च से रियल-वर्ल्ड एप्लिकेशन तक का सफर आसान बनाएंगे। यह साझेदारी सिर्फ तकनीक तक सीमित नहीं है; इसका उद्देश्य हैविभिन्न उद्योगों, विशेष रूप से छोटे व्यवसायों और स्टार्टअप्सको सशक्त बनाना।

कम लागत वालेएडवांस्ड एआई टूल्सकी मदद से छोटे व्यवसाय और स्टार्टअप्स न केवल एआई-आधारित समाधानों को आसानी से अपनाएंगे, बल्कितेज़ी से नए इनोवेशनभी कर पाएंगे, जिससे प्रतिस्पर्धा का मैदान बराबर होगा और विकास की नई संभावनाएँ खुलेंगी।

इसरणनीतिक साझेदारीके माध्यम से, मेटा न केवल भारत मेंएआई टेक्नोलॉजी को उन्नतकर रहा है, बल्किइनोवेशन और प्रगति के एक नए युग की शुरुआतभी कर रहा है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments