Tuesday, September 16, 2025
Google search engine
HomeLifestyleभारत में टेक इनोवेशन की अगली लहर को गति देने के लिए...

भारत में टेक इनोवेशन की अगली लहर को गति देने के लिए गेम्स 24×7 ने टेक्सएक्सेडाइट 3.0 का एलान किया

भारत में टेक इनोवेशन की अगली लहर को गति देने के लिए गेम्स 24×7 ने टेक्सएक्सेडाइट 3.0 का एलान किया

  • तीन फोकस एरिया – एआई फॉर स्किल्स, गेमिंग एंड स्पोर्ट्स और इन्क्लूसिव टेक में इनोवेशन को गति देना है इसका लक्ष्य
  • इस इक्विटी-फ्री प्रोग्राम में स्ट्रक्चर्ड मेंटरशिप, मार्केट वैलिडेशन और फंडिंग के अवसर मिलेंगे
  • दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद और अमरावती में सिटी चैप्टर्स के माध्यम से देशभर से आवेदन स्वीकारे जाएंगे
  • टॉप 3 स्टार्टअप्स को गेम्स 24×7 की तरफ से कैपिटल सपोर्ट मिलेगा, जिससे ये स्टार्टअप अपने इनोवेशन को गति दे सकें और बड़े पैमाने पर उसे बना सकें

 

भारत, 19 अगस्त, 2025: भारत का स्टार्टअप इकोसिस्टम इस समय दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा इकोसिस्टम है और यहां 1,76,000 रजिस्टर्ड स्टार्टअप हैं।[1] भारत इनोवेशन का ग्लोबल हब बन रहा है और इसके पीछे टेक्नोलॉजी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। इसे मजबूती देने के लिए गेम्स 24x7 ने आज अपने एक्सलरेटर प्रोग्राम टेकएक्सपेडाइट के तीसरे संस्करण का एलान किया।

इस 90 दिन के प्रोग्राम को तीन प्रमुख क्षेत्रों – एआई फॉर स्किल्स, गेमिंग एंड स्पोर्ट्स और इन्क्लूसिव टेक्नोलॉजी में शुरुआती स्तर पर काम कर रहे स्टार्टअप्स को समर्थन देने के लिए डिजाइन किया गया है। टेकएक्सपेडाइट को शुरुआती चरण में काम कर रहे ऐसे स्टार्टअप्स के लिए तैयार किया गया है, जो आइडिया फेज से आगे निकल गए हैं और अपने प्रोडक्ट के निर्माण, टेस्टिंग या वैलिडेंटिंग पर काम कर रहे हैं। इस प्रोग्राम के तहत आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं। 19 सितंबर, 2025 तक इसके लिए आवेदन किया जा सकता है।

टेक्सएक्सपेडाइट 3.0 की लॉन्चिंग के मौके पर गेम्स 24x7 के सह-संस्थापक एवं सह-सीईओ श्री भविन पांड्या ने कहा,भारत का इनोवेशन इकोसिस्टम अनूठी उद्यमी प्रतिभाओं और विचारों से भरा है। टेकएक्सपेडाइट के माध्यम से स्टार्टअप्स के साथ जुड़ते हुए हमने उनके उत्साह, प्रॉब्लम-सॉल्विंग स्किल एवं विभिन्न उद्योगों में चुनौतियों का सामना करने की उनकी क्षमता का अनुभव किया है। सही संसाधन एवं मार्गदर्शन से ये इनोवेटर्स बड़े पैमाने पर स्थायी प्रभाव डाल सकते हैं, जो कि भारत के ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के विजन की जरूरत के अनुरूप है। हमें इन प्रतिभाशाली उद्यमियों के सफर का हिस्सा बनने, मेंटरशिप, ट्रेनिंग और पूंजी तक पहुंच के माध्यम से उनके विकास में योगदान देने का गर्व है। साथ ही ऐसा करते हुए हम भारत के वाइब्रेंट टेक्नोलॉजी स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूत बनाने में भी मदद दे रहे हैं।

2023 में लॉन्च किए गए इस एक्सलरेटर प्रोग्राम ने देशभर के स्टार्टअप्स को आकर्षित किया है। पिछले संस्करण टेकएक्सपेडाइट 2.0 में आवेदन 100 प्रतिशत बढ़ गए थे। इसमें 24 राज्यों से आवेदन आए थे, जो इस प्रोग्राम की व्यापक पहुंच एवं विविधता का प्रमाण हैं। 60 प्रतिशत आवेदक टियर 1 शहरों से थे। साथ ही टियर 2 और टियर 3 से भी उल्लेखनीय प्रतिभाग देखा गया। यह देशभर में इनोवेशन की बढ़ती व्यापकता को दिखाता है।

टेकएक्सपेडाइट के लिए चुने गए स्टार्टअप्स को कई तरह के प्रभावशाली लाभ मिलते हैं, जिससे उनके विकास को गति मिलती है। इन लाभों में इंडस्ट्री लीडर्स की तरफ से मेंटरशिप, क्यूरेटेड मास्टरक्लास एवं हैंड्स-ऑन सपोर्ट शामिल हैं, जिससे उन्हें अपने बिजनेस मॉडल को बेहतर बनाने और बाजार के अनुरूप रणनीति तैयार करने में मदद मिलेगी। इसके अतिरिक्त, इन स्टार्टअप्स को 5,00,000 डॉलर के टेक्नोलॉजी क्रेडिट तक पहुंच भी मिलेगी, जिससे उन्होंने अपने कारोबार को विस्तार देने में मदद मिलेगी। इसके अलावा, गेम्स 24×7 टॉप 3 स्टार्टअप्स को टेकएक्सपेडाइट 3.0 के माध्यम से कैपिटल सपोर्ट देगा, जिससे उन्हें अपने इनोवेशन को विस्तार देने में मदद मिलेगी।

ज्यादा से ज्यादा क्षेत्रों से प्रतिभागिता सुनिश्चित करने और पहुंच बढ़ाने के लिए टेकएक्सपेडाइट 3.0 के तहत दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद और अमरावती में सिटी चैप्टर आयोजित किए जाएंगे, जिससे स्थानीय स्टार्टअप्स के साथ ऑन-ग्राउंड एंगेजमेंट संभव होगी। इस प्रोग्राम का समापन फरवरी, 2026 में पिच डे के साथ होगा, जिसमें शॉर्टलिस्ट किए गए स्टार्टअप्स निवेशकों एवं विशेषज्ञों के पैनल के समक्ष अपने सॉल्यूशंस को पेश करेंगे।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments