Monday, March 10, 2025
Google search engine
Homeबिजनेसमहिला दिवस के मौके पर महिला उद्यमियों को सशक्त करने के लिए...

महिला दिवस के मौके पर महिला उद्यमियों को सशक्त करने के लिए वेस्टीज ने की ‘हैशटैग वीमेन ऑफ वेस्टीज’ की शुरुआत

महिला दिवस के मौके पर महिला उद्यमियों को सशक्त करने के लिए वेस्टीज ने की ‘हैशटैग वीमेन ऑफ वेस्टीज’ की शुरुआत

 

नई दिल्ली, 7 मार्च, 2025: भारत की अग्रणी घरेलू डायरेक्ट सेलिंग कंपनी वेस्टीज मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड ने देशभर में महिला उद्यमियों को सशक्त करने के लिए हैशटैग वीमेन ऑफ वेस्टीज (#WomenOfVestige) पहल की शुरुआत की है। अपने बड़े कैंपेन ‘गर्व से कहो हम हैं वेस्टीज’ के तहत ‘हैशटैग वीमेन ऑफ वेस्टीज’ का लक्ष्य महिला डिस्ट्रीब्यूटर्स का सम्मान करना और डायरेक्ट सेलिंग में सफलता के लिए जरूरी कौशल, जानकारी एवं संसाधनों से लैस करते हुए उनके जीवन स्तर को ऊपर उठाना है।

वित्तीय आजादी एवं समावेश के प्रति अपनी मजबूत प्रतिबद्धता के साथ हैशटैग वीमेन ऑफ वेस्टीज के तहत कारोबारी समझ, वित्तीय साक्षरता और नेतृत्व क्षमता विकसित करने पर फोकस करते हुए विशेष ट्रेनिंग प्रोग्राम का संचालन किया जाएगा। इस कैंपेन के तहत ऐसी सफल महिलाओं की कहानी को भी सबके सामने लाया जाएगा, जिन्होंने चुनौतियों का सामना करते हुए कारोबार में सफलता पाई है। इससे अन्य महत्वाकांक्षी उद्यमी प्रेरित होंगे।

इस कैंपेन की लॉन्चिंग के मौके पर वेस्टीज मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एवं संस्थापक श्री गौतम बाली ने कहा, ‘हर दिन 2,000 से ज्यादा महिलाएं वेस्टीज परिवार से जुड़ती हैं और अवसरों एवं असीम विकास की दुनिया में कदम रखती हैं। हैशटैग वीमेन ऑफ वेस्टीज के माध्यम से हम अपनी महिला डिस्ट्रीब्यूटर्स के अंदर गर्व की भावना का संचार कर रहे हैं और उन्हें अपने सफर, अपनी उपलब्धियों और महत्वाकांक्षाओं को साझा करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। हमारा लक्ष्य ऐसी महिलाओं की प्रेरक कहानियों को सबके सामने लाना है, जिन्होंने वेस्टीज की मदद से अपने जीवन को बदलता है। इन कहानियों से उनकी दृढ़ता और सफलता सबके सामने आएगी।’

इस मिशन में मदद के लिए वेस्टीज विशेषज्ञों की सलाह से अपने एप को बेहतर कर रही है। इसमें विशेष रूप से महिला डिस्ट्रीब्यूटर्स पर फोकस किया गया है। इस अपडेटेड प्लेटफॉर्म से उद्योग से जुड़ी अहम जानकारियां मिलेंगी, मेंटरशिप का मौका मिलेगा और सतत एवं सफल उद्यम स्थापित करने में महिलाओं की मदद के लिए बेहतर दिशानिर्देश भी प्रदान किए जाएंगे।

कैंपेन के तहत वेस्टीज डायरेक्ट सेलिंग में अवसरों के बारे में महिलाओं को शिक्षित एवं प्रेरित करने के लिए राज्यव्यापी कार्यक्रमों का आयोजन भी करेगी। ये कार्यक्रम एक नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म के रूप में काम करेंगेऔर गठजोड़ एवं कारोबारी विकास को गति देंगे। कैंपेन की शुरुआत 8 मार्च को कोलकाता और 9 मार्च को मुंबई से हो रही है। इसी के साथ महिला उद्यमियों को सशक्त करने के लिए राष्ट्रव्यापी आंदोलन की शुरुआत होगी।

वेस्टीज मार्केटिंग लैंगिक समावेश और आर्थिक सशक्तीकरण के लिए प्रतिबद्ध है। हैशटैग वीमेन ऑफ वेस्टीज के साथ कंपनी लोगों के जीवन को बदलने और आत्मविश्वास से भरपूरव वित्तीय रूप से स्वतंत्र महिला उद्यमियों का समुदाय बनाने के लिए तैयार है।

हैशटैग वीमेन ऑफ वेस्टीज और आगामी कार्यक्रमों के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए विजिट करें: https://www.myvestige.com/ .

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments