Saturday, December 13, 2025
Google search engine
HomeEntertainmentमेटा के नए एआई फीचर्स ने भारत में रे-बैन ग्‍लासेस को और...

मेटा के नए एआई फीचर्स ने भारत में रे-बैन ग्‍लासेस को और अधिक उपयोगी एवं मज़ेदार बनाया

मेटा के नए एआई फीचर्स ने भारत में रे-बैन ग्‍लासेस को और अधिक उपयोगी एवं मज़ेदार बनाया

राष्ट्रीय, 15 अक्टूबर, 2025: भारत में रे-बैन मेटा ग्लासेस के यूजर्स को जल्द ही मेटा एआई के नए फीचर्स और अनुभव मिलेंगे, जो उनके ग्लासेस को और ज्यादा उपयोगी, पर्सनल और मजेदार बनाएंगे। हैंड्स-फ्री वॉयस इंटरैक्शंस और हिंदी लैंग्वेज सपोर्ट से लेकर यूपीआई लाइट पेमेंट्स और त्‍योहारों से प्रेरित फोटो रीस्टाइलिंग तक, ये अपडेट्स यूजर्स की रोजमर्रा की जिंदगी में उपयोगी और लोकलाइज्ड क्षमताएं लाएंगे।

मेटा एआई के पास अब दीपिका पादुकोण की सेलिब्रिटी एआई वॉयस

आप रे-बैन मेटा ग्लासेस पर अपनी आवाज से मेटा एआई से बातचीत कर सकेंगे, साथ ही मेटा एआई ऐप पर भी, और यह जोर से जवाब देगा। चाहे आपको तुरंत जवाब चाहिए, कुछ समझाना हो या एक मजेदार जोक सुनना हो, मेटा एआई तैयार है। जैसे ही यह फीचर उपलब्ध होगा, आप कई असिस्टेंट वॉयसेस में से चुन सकेंगे – जिसमें दीपिका पादुकोण की स्पेशल एआई वॉयस भी शामिल है (भारत में इंग्लिश-हिंदी में उपलब्ध)। वह मेटा एआई के ग्लोबल वॉयस लाइनअप में शामिल हो रही हैं, जिसमें कई पहचाने जाने वाले सेलिब्रिटी वॉयसेस का विकल्प है।

 

अपने एआई ग्लासेस से हिंदी में बात करें

रे-बैन मेटा ग्लासेस अब हिंदी भाषा के लिए पूरा सपोर्ट देते हैं, जिससे मेटा एआई के साथ हैंड्स-फ्री इंटरैक्शन हिंदी में आसान हो जाता है। इस हफ्ते से, यूजर्स मेटा एआई ऐप सेटिंग्स में Device Settings > Meta AI > Language and Voice के तहत हिंदी को पसंदीदा भाषा चुन सकते हैं। यह अपडेट यूजर्स को सवाल पूछने, जानकारी लेने, फोटो और वीडियो लेने, कॉल्स और टेक्स्ट्स का जवाब देने और मीडिया कंट्रोल करने – सब हिंदी में करने की अनुमति देता है। इस अपडेट के लिए भारत की प्रमुख फाउंडेशनल मॉडल कंपनियों में से एक सर्वम के टूल्स का इस्तेमाल किया गया है।

सीमित समय के लिए ग्लासेस से दिवाली-रिस्टाइल्ड फोटोज लें

रे-बैन मेटा ग्लासेस के साथ इस त्योहारी सीजन की तैयारी मजेदार नए तरीकों से करें। अपनी कैप्चर्स को आसानी से दिवाली-प्रेरित लाइट्स, फायरवर्क्स और रंगोली से ट्रांसफॉर्म करें। ग्लासेस से कहें “हे मेटा, रीस्टाइल दिस।” और मेटा एआई आपको दिवाली स्टाइल्स से अपनी कैप्चर्स को नए रूप में दिखाकर सरप्राइज करेगा। रीस्टाइल्ड फोटोज को मेटा एआई ऐप पर देख सकते हैं। मेटा एआई के साथ रे-बैन मेटा ग्लासेस से अपनी दुनिया को दिवाली जादू से सजाएं।

एआई ग्लासेस पर यूपीआई क्यूआर कोड पेमेंट्स की टेस्टिंग

जैसाकि ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में दिखाया गया था, जल्द ही आप एआई ग्लासेस से 1000 रुपये से कम के सुरक्षित यूपीआई क्यूआर-कोड पेमेंट्स कर सकेंगे। बस क्यूआर कोड देखकर कहें “हे मेटा, स्कैन एंड पे” – फोन या वॉलेट निकालने की जरूरत नहीं। पेमेंट्स आपके व्हाट्सऐप-लिंक्ड बैंक अकाउंट से प्रोसेस होंगे, जिससे रोजमर्रा के ट्रांजैक्शंस पहले से ज्यादा तेज और आसान हो जाएंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments