Saturday, April 26, 2025
Google search engine
HomeLifestyleयामाहा ने लखनऊ में ‘द कॉल ऑफ द ब्लू’ वीकेंड इवेंट का...

यामाहा ने लखनऊ में ‘द कॉल ऑफ द ब्लू’ वीकेंड इवेंट का आयोजन किया

यामाहा ने लखनऊ में ‘द कॉल ऑफ द ब्लू’ वीकेंड इवेंट का आयोजन किया

 

 

– 750 से ज्यादा यामाहा फैन और सवार ब्रांड के प्रति अपना प्यार और जुनून दिखाने के लिए द कॉल ऑफ द ब्लू वीकेंड कार्यक्रम में शामिल हुए
– #TheCallOfTheBlue #TheCallOfTheBlueWeekend #COTBWeekend #YamahaMotorIndia #YamahaRacing #BlueStreaksCommunity #ILoveYamaha

इंडिया यामाहा मोटर प्राइवेट लिमिटेड (आईवाईएम) ने आज अपने प्रतिष्ठित ब्रांड कैंपेन ‘द कॉल ऑफ द ब्लू’ (सीओटीबी) के तहत लखनऊ में गोमती रिवरफ्रंट पार्क पर एक रोमांचकारी वीकेंड इवेंट का आयोजन किया। यह आयोजन यामाहा की प्रीमियम टू-व्हीलर रेंज के प्रति जुनून रखने वाले राइडर्स और मोटरसाइकिल प्रेमियों के लिए एक यादगार अनुभव बन गया, जिसमें 750 से अधिक उत्साही राइडर्स ने भाग लिया।

इस कार्यक्रम में यामाहा की अत्याधुनिक तकनीक, बेहतरीन प्रदर्शन और उन्नत सुरक्षा फीचर्स से सुसज्जित उत्पादों का प्रदर्शन किया गया। प्रतिभागियों ने जिमखाना राइड, लकड़ी के तख्त पर स्लो बैलेंसिंग चैलेंज जैसी गतिविधियों में हिस्सा लेकर अपनी राइडिंग स्किल्स को परखा। ब्रांड की ओर से विशेषज्ञों ने मौजूद रहकर प्रतिभागियों को उनकी तकनीकों को और निखारने में मदद की। इस आयोजन ने यामाहा के प्रति समान जुनून साझा करने वाले मोटरसाइकिल प्रेमियों को एक साथ जोड़ते हुए सौहार्द और सहभागिता की भावना को और प्रगाढ़ किया।

स्थानीयता को समेटते हुए यह इवेंट लखनऊ के एडवेंचर और मोटरसाइकिलिंग के प्रति गहरे लगाव को भी दर्शाता है। उपस्थित लोगों ने यामाहा की एक्सक्लूसिव एक्सेसरीज़ और परिधान की रेंज का आनंद लिया, बाइकर कैफे के जीवंत माहौल में समय बिताया और गेमिंग ज़ोन में वर्चुअल मोटो जीपी रेसिंग का रोमांच भी महसूस किया। इवेंट के कई आकर्षक फोटो स्पॉट्स ने प्रतिभागियों को अपनी यादें संजोने का अवसर भी दिया।

यामाहा का लक्ष्य ‘द कॉल ऑफ द ब्लू’ वीकेंड एक्टिविटी के जरिए पूरे भारत में एक बड़े जनसमूह के साथ जुड़ते हुए राइडिंग संस्कृति के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत करना है। यह पहल कंपनी के डाइनेमिक और हाई परपॉर्मेंस वाले प्रोडक्ट लाइनअप को प्रदर्शित करने के लिए एक शानदार मंच भी प्रदान करती है। यामाहा वर्तमान में रोमांचक, स्टाइलिश और स्पोर्टी दोपहिया वाहनों की रेंज पेश करता है, जिसमें R3 (321cc), MT-03 (321cc), YZF-R15M (155cc), YZF-R15 V4 (155cc), YZF-R15S (155cc), MT-15 V2 (155cc); FZS-Fi हाइब्रिड (149cc), FZS-Fi (149cc), FZ-Fi (149cc), FZ-X (149cc), AEROX वर्जन S (155cc) और AEROX (155cc), फैसिनो 125 Fi हाइब्रिड (125cc), रे ZR 125 FI हाइब्रिड (125cc) और रे ZR स्ट्रीट रैली 125 FI हाइब्रिड (125cc) शामिल हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments