महान क्रांतिकारी दुर्गा भाभी (दुर्गा देवी वोहरा) द्वारा स्थापित प्रदेश के प्रथम मान्टेसरी स्कूल, लखनऊ मान्टेसरी स्कूल के जीर्णोद्धार हेतु विद्यालय के पूर्व छात्रों द्वारा एक क्रिकेट मैच का आयोजन स्कूल प्रांगण में आज दिनांक 15 दिसम्बर को किया गया ।
इस क्रिकेट मैच के आयोजन का उद्देश्य पूर्व छात्रों को एक मंच पर एकत्र करना और उनको स्कूल के जीर्णोद्धार के लिए प्रेरित करना था। इस आयोजन में 100 से ज्यादा पूर्व छात्रों ने भाग लिया। तत्पश्चात छात्रों ने आर्थिक, भौतिक रूप से स्कूल के विकास की चर्चा की। स्कूल के प्रधानाचार्य प्रशांत मिश्रा के माध्यम से पूर्व छात्रों की विद्यालय की जरूरतों के बारे में अवगत कराया गया। दुर्गा भाभी की स्मृति में पूर्व छात्रों ने प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया गया। प्रमुख रूप से जिन पूर्व छात्रों ने इस आयोजन में प्रतिभाग किया उनमें मशहूर फिल्मी हस्ती अतुल तिवारी पूर्व राज्य सूचना आयुक्त अजय कुमार उप्रेती, समाज सेवी शरद मेहरोत्रा, रवीन्द्र सिंह बिष्ट, आनंद कृष्णा, शैलेन्द्र सिंह रावत, जीतेन्द्र साहू, अरुण श्रीवास्तव, प्रीती शाह आदि ने प्रतिभाग किया।