Thursday, April 17, 2025
Google search engine
Homeटेक्नोलॉजीलखनऊ में स्थापित होगी आईबीएम की सॉफ्टवेयर लैब

लखनऊ में स्थापित होगी आईबीएम की सॉफ्टवेयर लैब

लखनऊ में स्थापित होगी आईबीएम की सॉफ्टवेयर लैब

 

– यह लैब भारत में आईबीएम के विस्तार की योजना का हिस्सा है

– लैब में जनरेटिव एआई और एजेंटिक एआई तकनीकों पर काम किया जाएगा

लखनऊ (उत्तर प्रदेश), भारत, अप्रैल 8, 2025:आईबीएम (NYSE: IBM) ने आज घोषणा की कि वह उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक अत्याधुनिक सॉफ्टवेयर लैब की स्थापना करेगा। यह लैब प्लैटिनम मॉल, सुशांत गोल्फ सिटी में बनेगी और जिसका मुख्य उद्देश्य जनरेटिव एआई और एजेंटिक एआई टेक्नोलोजी को विकसित करना होगा।

आईबीएम इंडिया सॉफ्टवेयर लैब्स (ISL) आईबीएम के सबसे बड़े सॉफ्टवेयर विकास केंद्रों में से एक है। आईबीएम इंडिया पहले से ही डेटा और एआई, ऑटोमेशन, साइबर सुरक्षा और सस्टेनेबिलिटी जैसी तकनीकों पर काम कर रहा है। लखनऊ की यह लैब भारत और वैश्विक स्तर पर व्यवसायों की बदलती ज़रूरतों को पूरा करने के लिए बड़े और छोटे भाषा मॉडल (Large Language Models – LLMs और Small Language Models – SLMs) का उपयोग कर AI-आधारित समाधान विकसित करेगी। इस लैब में सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, डिजाइन और विकास की वर्ल्ड क्लास बेहतरीन पद्धतियों का उपयोग किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने कहा “लखनऊ में नई सॉफ्टवेयर प्रयोगशाला रोजगार सृजन और स्थानीय प्रतिभाओं की भागीदारी से राज्य की आर्थिक वृद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। यह एआई-संचालित नवाचार और उपयोग के मामलों को गति देगा जो उत्पादकता, कार्यकुशलता को बढ़ाएगा तथा नागरिक सेवाओं में सुधार करेगा। हम लखनऊ को एआई शहर बनाने और इसमे प्रतिभाओं को विकसित करने, विचारों को बढ़ावा देने तथा एआई पारिस्थितिकी तंत्र के लिए एक केंद्र के रूप में स्थापित करने की योजना बना रहे हैं। लखनऊ में आईबीएम का प्रस्तावित विस्तार प्रौद्योगिकी क्षेत्र को और आगे बढ़ाने, कार्यबल कौशल प्रशिक्षण में सुधार करने और राज्य के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने के हमारे मिशन के अनुरूप है। प्रदेश सरकार आईबीएम को अपना सॉफ्टवेयर विकास केंद्र स्थापित करने के लिए अपना पूरा समर्थन देगी और मुझे विश्वास है कि हमारी प्रतिभा और आईबीएम की अग्रणी प्रौद्योगिकियां राज्य में IT/ITeS क्षेत्र को और मजबूत करेंगी।”

आईबीएम भारत एवं दक्षिण एशिया के मैनेजिंग डायरेक्टर संदीप पटेल ने कहा, “उत्तर प्रदेश में सॉफ्टवेयर लैब का विस्तार हमारे ‘इनोवेट इन इंडिया’ मिशन का एक अहम पड़ाव है। भारत का ‘नया दौर’ तकनीक, प्रतिभा और एक जीवंत पारिस्थितिकी तंत्र के सहारे आगे बढ़ेगा। लखनऊ लैब इस क्षेत्र की प्रतिभा का उपयोग करके नई एआई तकनीकों को विकसित करेगी और भारत की डिजिटल यात्रा को और मजबूत बनाएगी।”

आईबीएम इंडिया सॉफ्टवेयर लैब्स के वाइस प्रेसिडेंट विषाल चहल ने कहा, “नवप्रवर्तन ही भविष्य में बदलाव की कुंजी होगी। लखनऊ इस क्षेत्र में तेजी से उभरता हुआ केंद्र बन रहा है। सरकार, उद्योग और शिक्षा जगत के बीच सहयोग, सही नीतियां और मजबूत बुनियादी ढांचा इसे तकनीकी क्षेत्र में अग्रणी बनाएंगे। हमारी सॉफ्टवेयर लैब के ज़रिए हम इस परिवर्तन यात्रा में भागीदारी करेंगे और सरकार की एआई अभियान को साथ देंगे।”

आईबीएम इंडिया सॉफ्टवेयर लैब्स (आईएसएल) अगली पीढ़ी के सॉफ्टवेयर पोर्टफोलियो को डिजाइन, विकसित और वितरित करके आईबीएम के सॉफ्टवेयर व्यवसाय में बड़े पैमाने पर योगदान देता है, जो ग्राहकों को जिम्मेदारी से बड़े पैमाने पर उत्पादकता बढ़ाने में एआई-प्रथम उद्यम में बदलने में मदद करता है। वर्तमान में आईबीएम इंडिया सॉफ्टवेयर लैब्स बेंगलुरु, अहमदाबाद/गांधीनगर, कोच्चि, पुणे, हैदराबाद और चेन्नई में कार्यरत हैं।

अब लखनऊ में बनने वाली नई लैब में सॉफ्टवेयर इंजीनियर, एप्लिकेशन डेवलपर, तकनीकी परीक्षक (टेस्टर), यूएक्स डिजाइनर जैसे कई नए पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments