Sunday, February 23, 2025
Google search engine
Homeबिजनेसवाइस चेयरमैन और सीईओ जेएच हैन ने नोएडा फैक्ट्री का दौरा किया,...

वाइस चेयरमैन और सीईओ जेएच हैन ने नोएडा फैक्ट्री का दौरा किया, सैमसंग के लिए भारत के बढ़ते महत्‍व पर दिया जोर

वाइस चेयरमैन और सीईओ जेएच हैन ने नोएडा फैक्ट्री का दौरा किया, सैमसंग के लिए भारत के बढ़ते महत्‍व पर दिया जोर

 

जेएच हैन की इस साल यह दूसरी भारत यात्रा है जोकि देश के साथ सैमसंग के मजबूत हो रहे संबंधों की झलक देती है

नोएडा फैक्ट्री सैमसंग की भारत और दुनिया भर के बाजारों के लिए उत्‍पादन करने वाले सबसे बड़े केंद्रों में से एक है

 

गुरुग्राम, भारत – 30 जुलाई, 2024 – सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी लिमिटेड ने आज घोषणा की कि सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के वाइस चेयरमैन, सीईओ और डिवाइस एक्सपीरियंस (डीएक्स) डिवीजन के प्रमुख जोंग-ही (जेएच) हैन इस साल भारत की अपनी दूसरी यात्रा पर हैं। यह यात्रा दक्षिण कोरियाई दिग्गज कंपनी के लिए देश के बढ़ते महत्व को बताती है, जिसमें हैन की सोमवार को कंपनी की नोएडा फैक्ट्री का दौरा भी शामिल है, जहां सैमसंग स्मार्टफोन, टैबलेट और रेफ्रिजरेटर बनाती है।

हैन ने कहा, “भारत दुनिया के सबसे बड़े और सबसे तेजी से बढ़ते बाजारों में से एक है और यह सैमसंग के लिए एक बड़ा अवसर प्रदान करता है।” “हम भारत में निवेश करने वाली पहली कंपनियों में से थे, और मुझे खुशी है कि नोएडा फैक्ट्री हमारे सबसे बड़े केंद्रों में से एक बनकर उभरी है, जो न केवल भारत के लिए, बल्कि दुनिया के लिए प्रोडक्‍ट्स बना रही है।”

सैमसंग ने वर्ष की शुरुआत में अपने “एआई फॉर ऑल” विजन को लॉन्च किया, जिसका उद्देश्य खुले सहयोग के माध्यम से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और हाइपर-कनेक्टिविटी लाकर उपभोक्ताओं के जीवन को बेहतर करना है।

इस साल, सैमसंग के गैलेक्सी एआई-संचालित प्रीमियम स्मार्टफोन और बीस्पोक एआई घरेलू उपकरणों – जैसे रेफ्रिजरेटर, एसी और वॉशिंग मशीन – ने मिलकर एक कनेक्टेड डिवाइस इकोसिस्टम का निर्माण किया है, जो उपभोक्ताओं को सुविधा, कनेक्टिविटी और सुकून देने के अलावा बिजली की बचत करने में भी मदद करता है।

एडवांस्ड तकनीक से संचालित इस ‘वन सैमसंग’ अनुभव ने कंपनी के उत्पादों के लिए अलग पहचान बनाने में मदद की है और

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments