Sunday, February 23, 2025
Google search engine
Homeबिजनेससैमसंग इंडिया ने अपने प्रमुख स्‍मार्टफोन्‍स पर ब्‍लैक फ्राइडे डील्‍स की घोषणा...

सैमसंग इंडिया ने अपने प्रमुख स्‍मार्टफोन्‍स पर ब्‍लैक फ्राइडे डील्‍स की घोषणा की

सैमसंग इंडिया ने अपने प्रमुख स्‍मार्टफोन्‍स पर
ब्‍लैक फ्राइडे डील्‍स की घोषणा की

 

गुरुग्राम, भारत- 28 नवंबर, 2024: भारत के सबसे बड़े कंज्‍यूमर इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स ब्रैंड सैमसंग ने अपने सीमित समय वाले ‘ब्‍लैक फ्राइडे’ ऑफर के तहत प्रमुख स्‍मार्टफोन्‍स पर रोमांचक डील्‍स की घोषणा की है।

इस ऑफर के तहत, गैलेक्‍सी Z फोल्‍ड6 सिर्फ 144999 रुपये में उपलब्‍ध होगी और साथ ही 24 महीने का नो-कॉस्‍ट ईएमआई ऑफर भी मिलेगा। इसी तरह, उपभोक्‍ता सीमित समय के ऑफर के तहत 24 महीने के नो-कॉस्‍ट ईएमआई के साथ गैलेक्‍सी Z फ्लिप6 सिर्फ 89999 रुपये में खरीद सकते हैं। गैलेक्‍सी Z फोल्‍ड6 की असल कीमत 164999 रुपये से शुरू होती है, जबकि गैलेक्‍सी Z फ्लिप6 का वास्‍तविक मूल्‍य 109999 रुपये से शुरू होता है।

उपभोक्‍ता सुविधाजनक ईएमआई विकल्‍पों का फायदा भी उठा सकते हैं। इनमें गैलेक्‍सी Z फ्लिप6 की शुरूआत 2500 रुपये और गैलेक्‍सी Z फोल्‍ड6 की शुरूआत 4028 रुपये से हो रही है।

नये फोल्‍डेबल डिवाइसेस के अलावा सैमसंग का प्रमुख स्‍मार्टफोन गैलेक्‍सी S24 अल्‍ट्रा (256जीबी) सिर्फ 109999 रुपये में उपलब्‍ध होगा। इस खास कीमत में 8000 रुपये का इंस्‍टेन्‍ट कैशबैक और 12000 रुपये का एडिशनल अपग्रेड बोनस भी शामिल है। या फिर उपभोक्‍ता इस डिवाइस पर 12000 रुपये का बैंक कैशबैक भी प्राप्‍त कर सकते हैं।

गैलेक्‍सी S24 (128GB) आपको 13000 रुपये के अपग्रेड बोनस के साथ 61999 रुपये में मिलेगा। या फिर आप 13000 रुपये का बैंक कैशबैक भी ले सकते हैं।

इसी तरह, सैमसंग गैलेक्‍सी S24+ (256 जीबी) 64999 रुपये में और गैलेक्‍सी S23 अल्‍ट्रा (256 जीबी) 74999 रुपये के बेहतरीन डील प्राइस पर उपलब्‍ध होगा। इसके अलावा, गैलेक्‍सी S23 (128 जीबी) और गैलेक्‍सी S23 FE (128 GB) क्रमश: सिर्फ 38999 रुपये और 29999 रुपये में उपलब्‍ध होंगे।

 

डिवाइस का नाम ऑफर के तहत कीमत
Galaxy Z Fold6 INR 164999 144999
Galaxy Z Flip6 INR 109999 89999
Galaxy S24 Ultra INR 129999 109999
Galaxy S24+ INR 99999 64999
Galaxy S24 INR 74999 61999
Galaxy S23 Ultra INR 124999 74999
Galaxy S23 INR 74999 38999
Galaxy S23 FE INR 54999 29999

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments