Thursday, April 3, 2025
Google search engine
Homeसाहित्यसैमसंग ने बीस्पोक एआई डिजिटल उपकरणों पर एक्‍सक्‍लूसिव फेस्टिव ऑफर्स की घोषणा...

सैमसंग ने बीस्पोक एआई डिजिटल उपकरणों पर एक्‍सक्‍लूसिव फेस्टिव ऑफर्स की घोषणा की, अब स्‍मार्ट लिविंग के साथ मनाएं त्‍योहारों का जश्‍न

सैमसंग ने बीस्पोक एआई डिजिटल उपकरणों पर एक्‍सक्‍लूसिव फेस्टिव ऑफर्स की घोषणा की, अब स्‍मार्ट लिविंग के साथ मनाएं त्‍योहारों का जश्‍न

  • एक्‍सक्‍लूसिव फेस्टिव ऑफर्स में 48% तक की छूट, 20,000 रुपये तक का कैशबैक, ज़ीरो डाउन पेमेंट की सुविधा और चुनिंदा घरेलू उपकरणों पर खास एक्सटेंडेड वारंटी जैसे फायदे शामिल हैं। इससे लोग आसानी से अपने घरों को अपग्रेड कर सकेंगे
  • ये ऑफर्स 31 मार्च तक ही मान्‍य हैं औरcom, प्रमुख ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और चुनिंदा रिटेल स्‍टोर्स पर उपलब्ध हैं। इससे आधुनिक भारतीय घरों में एआई-पावर्डअभिनव और सुविधाजनक उपकरण लाए जा सकेंगे।

गुरुग्राम, 20मार्च, 2025: भारत की सबसे बड़ी कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंगउगादी, गुड़ी पड़वा और ईद मना रही है। इस मौके पर कंपनी ने अपने एआई-पावर्ड रेफ्रिजरेटर्स, वाशिंग मशीन, एयर कंडीशनर्स और माइक्रोवेव पर आकर्षक ऑफर्स दिए हैं। त्‍योहारों के समय परिवार खुशहाली, समृद्धि और नई शुरुआत का स्वागत करने की तैयारी कर रहे हैं, ऐसे में सैमसंग अपने नए प्रोडक्ट्स पर एक्‍सक्‍लूसिव डील्‍स देकर घरों को अपग्रेड करने में मदद कर रहा है। सीमित समय के लिए उपलब्‍ध ये ऑफर्स सिर्फ 31 मार्च, 2025 तक ही उपलब्ध हैं। इन ऑफर्स से ग्राहक ज्‍यादा स्मार्ट और कनेक्टेड उपकरण अविश्‍वसनीय कीमत पर घर ला सकते हैं।

अफोर्डेबिलिटी ऑफर्स:उपभोक्ता चुनिंदा डिजिटल उपकरणों पर 48%तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं। उन्‍हें 20,000रुपये तक का कैशबैक भी मिलेगा और वे आसान ज़ीरो डाउन पेमेंट विकल्प भी चुन सकते हैं।

एक्‍सटेंडेड वारंटी ऑफर्स:चुनिंदा फ्रंट लोड वाशिंग मशीनों पर सैमसंग केयर+ के साथ 4,290 रुपयेमूल्य की2 साल की एक्‍सटेंडेड और कॉम्‍प्रीहेंसिव वारंटी केवल 499रुपये के विशेष मूल्य पर उपलब्ध है।रेफ्रिजरेटर्स पर FDRऔर SBSमॉडलों के लिए 1 साल की एक्‍सटेंडेड वारंटी 449रुपये के विशेष मूल्य पर और 500Lसे कम के फ्रॉस्ट फ्री मॉडल के लिए 349रुपयेके विशेष मूल्य पर दी जा रही है।

वारंटी ऑफर्स:सैमसंग रेफ्रिजरेटर्स के डिजिटल इन्वर्टर कंप्रेसर और वाशिंग मशीनों के डिजिटल इन्वर्टर मोटर पर 20साल की वारंटी के साथ लंबे समय की ड्यूरैबिलिटी सुनिश्चित कर रहा है।माइक्रोवेव के सिरेमिक इनेमल कैविटी पर 10साल की वारंटी औरएयर कंडीशनर पर 5 साल की कॉम्‍प्रीहेंसिव वारंटी,हर खरीद को एक स्थायी निवेश बनाती है।

इंस्‍टॉलेशन ऑफर्स:बीस्पोक एआईविंड फ्री™ एसीका इंस्‍टॉलेशन बि‍ल्‍कुल मुफ्त में किया जाएगा, जिससे उपभोक्‍ता आसानी से बेहतर कूलिंग का आनंद ले सकते हैं।

उपभोक्‍ता सैमसंग के स्मार्ट और उपयोग में आसान उपकरणों की मदद से अपने घरों को और अधिक आरामदायक और सुविधाजनक बना सकते हैं।ये ऑफर्सSamsung.comऔर भारत भर के चुनिंदा सैमसंग रिटेल आउटलेट्स पर उपलब्ध होंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments