Sunday, January 11, 2026
Google search engine
HomeCSRसैमसंग ने भारत में अपने 30 वर्ष पूरे होने पर नई इनोवेशन...

सैमसंग ने भारत में अपने 30 वर्ष पूरे होने पर नई इनोवेशन विज़न की घोषणा की

सैमसंग ने भारत में अपने 30 वर्ष पूरे होने पर नई इनोवेशन विज़न की घोषणा की

JB Park, President & CEO, Samsung Southwest Asia
  • अगले दशक में भारत में बने, भारत में डिज़ाइन किए गए और दुनिया के लिए इनोवेट किए गए और अधिक सैमसंग उत्पाद देखने को मिलेंगे
  • सैमसंग भारत में एकमात्र कंपनी है जो स्मार्टफोन और टीवी से लेकर रेफ्रिजरेटर और एसी तक का पूरा AI प्रोडक्ट इकोसिस्टम उपलब्ध कराती है
  • भारत से अब तक 14,000 से अधिक पेटेंट दायर किए जा चुके हैं, जो वैश्विक नवाचार केंद्र के रूप में भारत की भूमिका को मज़बूत करते हैं
  • 11 लाख करोड़ रुपये के राजस्व के साथ सैमसंग भारत की सबसे बड़ी बहुराष्ट्रीय कंपनियों में से एक है
  • सामुदायिक पहलों के माध्यम से सैमसंग ने देशभर में 5 मिलियन से अधिक लोगों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डाला है

 

गुरुग्राम, भारत: भारत के सबसे बड़े कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड सैमसंग ने आज अपना नया रणनीतिक विज़न #PoweringInnovationForIndia पेश किया। य‍ह आने वाले वर्षों में देश में लोगों पर केंद्रित नवाचार, भारतीय प्रतिभा और भारत-आधारित उत्पाद विकास को कंपनी की विकास यात्रा को नई दिशा देगा।

 

भारत में 30 वर्षों की अपनी यात्रा का जश्न मनाते हुए सैमसंग का यह नया विज़न भारत के डिजिटल ट्रांसफ़ॉर्मेशन, मेक इन इंडिया और इनोवेशन-आधारित आर्थिक विकास के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है। 1995 में भारत में पहली बार टीवी लॉन्च करने से लेकर नोएडा में दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग सुविधाओं में से एक स्थापित करने तक — सैमसंग ने भारत में बने इनोवेशन को अपने वैश्विक इकोसिस्टम का अहम हिस्सा बनाया है।

 

1.11 लाख करोड़ रूपये के राजस्व वाली सैमसंग आज भारत की अकेली कंपनी है जो स्मार्टफोन से लेकर टीवी, और फ्रिज से लेकर एसी तक फैला पूरी तरह एकीकृत AI इकोसिस्टम उपलब्ध कराती है। गैलेक्‍सी AI  (स्‍मार्टफोन, टैबलेट, वियरेबल्‍स), बीस्‍पोक AI (रेफ्रीजरेटर, वॉशिंग मशीन और एसी) और विजन AI (टेलीविजन एवं स्‍मार्ट मॉनीटर्स) तीनों स्‍मार्टथिंग्‍स प्लेटफ़ॉर्म पर एक साथ काम करते हैं।

 

जेबी पार्क, प्रेसिडेंट एवं सीईओ, सैमसंग साउथवेस्ट एशिया ने कहा, “1995 में भारत में अपना पहला टीवी बेचने से लेकर अब तक भारत ने सैमसंग को वह भरोसा और प्रेरणा दी है जिसने हमें यहां आज सबसे विश्वसनीय तकनीकी ब्रांड बनाया है।  भारतीय घरों में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले ब्रांड के रूप में—चाहे वह स्मार्टफोन हों, टीवी, डिजिटल एप्लायंसेज़ या हमारा कनेक्टेड इकोसिस्टम—हम हर दिन लाखों भारतीय परिवारों की ज़िंदगी बेहतर बनाने पर गर्व महसूस करते हैं। आज के युवा चाहते हैं कि तकनीक सुरक्षित हो, स्मार्ट हो और लगातार बेहतर होती जाए। सैमसंग इन अपेक्षाओं को समझता है और हम भारतीय उपभोक्ताओं के लिए व्यक्तिगत और उपयोगी इनोवेशन देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारा मानना है कि वैश्विक स्तर पर आने वाला अगला बड़ा इनोवेशन भारत से ही शुरू होगा — जहाँ स्मार्ट होम्स, कनेक्टेड लिविंग और स्मार्ट डिवाइसेज़ का भविष्य बन रहा है, और जहाँ AI भारत की सांस्कृतिक विविधता को समझता है। हम भारत सरकार के साथ मिलकर विकसित भारत बनाने की दिशा में काम करते रहेंगे, ताकि डिजिटल सशक्तिकरण के माध्यम से विकास और समृद्धि हर किसी तक पहुँचे। हमारा लक्ष्य स्पष्ट है — उन्नत तकनीक भारत में विकसित करें, जो आने वाले समय में दुनिया के रहने, काम करने और जुड़ने के तरीकों को बदल दे।”

 

भारत की शक्ति से प्रेरित: नवाचार की शुरुआत लोगों से

पिछले 30 वर्षों से सैमसंग एक सरल विश्वास के साथ काम कर रहा है  कि ‘भारत ही नवाचार को शक्ति देता है।’ आज कंपनी के चेन्नई और नोएडा में दो बड़े मैन्युफैक्चरिंग प्लांट, दिल्ली, नोएडा और बेंगलुरु में तीन आरएंडडी सेंटर और दिल्ली-एनसीआर में ग्लोबल डिजाइन सेंटर मिलकर लोगों की ज़रूरतों को समझने वाली नई तकनीक विकसित कर रहे हैं। सैमसंग के वैश्विक रोडमैप के केंद्र में अब भारत है, जहाँ से कंपनी भविष्य की नवाचार यात्रा को आगे बढ़ा रही है।

 

सैमसंग डिजाइन दिल्‍ली भारत के लिए खास अनुभव तैयार कर रहा है। यहां विकसित किए जा रहे इनोवेशन देश की संस्कृति, जरूरतों और रचनात्मकता को समझते हैं। यहीं से निकले समाधान — जैसे किड्स टीवी, जो डिजिटल-नेटिव बच्चों के लिए सुरक्षित और सार्थक लर्निंग अनुभव बनाता है, और गैलेक्‍सी एम और एफ सीरीज़ के लिए तैयार किए गए रंगीन सीएमएफ डिज़ाइन्स — यह दिखाते हैं कि सैमसंग के लिए डिजाइन हमेशा लोगों से शुरू होता है।

 

इसी तरह, अपने व्यापक आरएंडडी इकोसिस्टम में सैमसंग की टीमें AI, एक्सेसिबिलिटी, स्ट्रीमिंग और डिजिटल डिस्प्ले में महत्वपूर्ण प्रगति कर रही हैं। भाषा-आधारित तकनीक और अगली पीढ़ी के नेटवर्क पर भी लगातार काम हो रहा है। भारत के शीर्ष प्राइवेट सेक्टर पेटेंट फाइलर्स में से एक होने के नाते, सैमसंग के 14,000 से अधिक पेटेंट देश को एक वैश्विक इनोवेशन हब के रूप में स्थापित करते हैं।

 

भारत के भविष्य के इनोवेटर्स में निवेश

सैमसंग का #PoweringInnovationForIndia विज़न केवल उत्पादों तक सीमित नहीं है। कंपनी देशभर के विश्वविद्यालयों के साथ साझेदारियाँ बढ़ा रही है और भारतीय स्टार्टअप्स के साथ ओपन इनोवेशन पहलों का विस्तार कर रही है, ताकि भारत में जन्मे विचार वैश्विक स्तर तक पहुँच सकें।

 

इसी तरह, सैमसंग सॉल्‍व फॉर टुमॉरो, सैमसंग इनोवेशन कैम्‍पस और सैमसंग दोस्‍त जैसी पहलों के ज़रिए कंपनी भारत के अगली पीढ़ी के वर्कफ़ोर्स को तैयार कर रही है। ये कार्यक्रम छात्रों को अनुदान, इन्क्यूबेशन सपोर्ट, और AI, IoT, डिजिटल टेक्नोलॉजीज़ जैसी आधुनिक स्किल्स के साथ-साथ रोज़गार के अवसर भी उपलब्ध कराते हैं।
सैमसंग की सीएसआर पहलों ने अब तक देशभर में लगभग 1.5 मिलियन लोगों को शिक्षा, स्थिरता और डिजिटल समावेशन के क्षेत्रों में लाभ पहुंचाया है।

 

1995 में भारत में अपनी यात्रा शुरू करने के बाद, सैमसंग ने तीन दशकों में देश के साथ बढ़ते हुए खुद को भारत का सबसे बड़ा मोबाइल फोन और कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड बना लिया है। उन्नत विनिर्माण, मज़बूत आरएंडडी  और डिज़ाइन क्षमता, लाखों रिटेल टचपॉइंट्स और व्यापक वर्कफ़ोर्स इसकी मज़बूत उपस्थिति को दर्शाते हैं। शहरी और ग्रामीण भारत में फैले 3,000 से अधिक अधिकृत सर्विस पॉइंट्स और 12,000 सर्विस इंजीनियर्स कंपनी की ग्राहक-सेवा प्रतिबद्धता का प्रमाण हैं।

 

भारत में अपनी मौजूदगी को और मजबूत करते हुए, सैमसंग ने बेंगलुरु के सैमसंग ओपेरा हाउस के बाद, मुंबई में अपना पहला फ्लैगशिप लाइफ़स्टाइल स्टोर —सैमसंग बीकेसी खोला है। इसके साथ ही, कंपनी ने शहर में एक आधुनिक बिजनेस एक्‍सपीरिएंस स्‍टूडियो भी लॉन्च किया है, जो उपभोक्ता और एंटरप्राइज़ टेक्नोलॉजी के शानदार अनुभव प्रदान करता है। गुरुग्राम में मौजूद सैमसंग का एक अन्य अनुभव केंद्र भी इसकी ही श्रृंखला का हिस्सा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments