Thursday, April 17, 2025
Google search engine
HomeLifestyleसैमसंग मना रहा है बीस्‍पोक एआई फेस्टिवल के साथ भारत के वसंत...

सैमसंग मना रहा है बीस्‍पोक एआई फेस्टिवल के साथ भारत के वसंत उत्सवों का जश्‍न, स्मार्ट डिजिटल उपकरणों पर पाइये खास ऑफर्स 

सैमसंग मना रहा है बीस्‍पोक एआई फेस्टिवल के साथ भारत के वसंत उत्सवों का जश्‍न,
स्मार्ट डिजिटल उपकरणों पर पाइये खास ऑफर्स 

  

  • विषु, पुथांडु, बैसाखी, पोइला बैशाख और बिहू का जश्‍न मनाएं शानदार बचत के साथ — चुनिंदा सैमसंग होम अप्लायंसेज़ पर पाएं 48% तक की छूट, ₹20,000 तक का कैशबैक, ज़ीरो डाउन पेमेंट और एक्सटेंडेड वारंटी के फायदे!
  • ये ऑफ़र्स 4 अप्रैल से 15 अप्रैल 2025 तक Samsung.com, प्रमुख ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध हैं- जो ला रहे हैं एआई-पावर्ड इनोवेशन और आधुनिक भारतीय घरों के लिए स्मार्ट सुविधाओं का बेहतरीन संगम।

गुरुग्राम, 10 अप्रैल 2025 : भारत का सबसे भरोसेमंद कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड सैमसंग, इस वसंत ऋतु में नई शुरुआत का जश्न मना रहा है – और साथ ही अपने अत्‍याधुनिक बीस्‍पोक एआई डिजिटल होम अप्लायंसेज़ पर शानदार ऑफर्स भी पेश कर रहा है। विषु, पुथांडु, बैसाखी, पोइला बैशाख और बिहू का जश्‍न मनाने के लिए, बीस्‍पोक एआई फेस्टिवल उपभोक्ताओं के लिए स्मार्ट होम में अपग्रेड करना न केवल आसान, बल्कि फायदेमंद और स्टाइलिश भी बना रहा है। 4 अप्रैल से 15 अप्रैल 2025 तक सीमित अवधि के इन ऑफ़र्स के साथ उपभोक्ता अपने घरों को अपग्रेड कर सकते हैं – वो भी स्मार्ट तकनीक, बिजली की बचत और शानदार वैल्यू के साथ। सैमसंग की एआई-पावर्ड रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन, एयर कंडीशनर और माइक्रोवेव की रेंज रोज़मर्रा की ज़िंदगी को आसान बनाने और होम एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए डिज़ाइन की गई है।

 

अफोर्डेबिलिटी ऑफर्स : उपभोक्ता चुनिंदा डिजिटल उपकरणों पर 48% तक की छूट, 20,000 रूपये तक का कैशबैक, और जीरो डाउन पेमेंट जैसे आसान विकल्पों का लाभ उठा सकते हैं।

 

एक्‍सटेंडेड वारंटी ऑफर्स : चुनिंदा फ्रंट लोड वॉ‍शिंग मशीनों पर सैमसंग केयर+ के साथ 2 साल की एक एक्‍सटेंडेड कॉम्‍प्रीहेंसिव वारंटी दी जा रही है। खास ऑफर के तहत 4,290 रूपये की यह वारंटी सिर्फ 499 रूपये की विशेष कीमत में उपलब्‍ध है। इसके अलावा, ग्राहक एफडीआर और एसबीएस मॉडलों पर 449 रूपये और 500 लीटर से कम के फ्रॉस्‍ट फ्री मॉडलों पर 349 रूपये के खास मूल्‍य पर एक साल की एक्‍सटेंडेड वारंटी का लाभ उठा सकते हैं।

 

वारंटी ऑफर्स : सैमसंग अपने उत्पादों की लंबी उम्र का भरोसा भी दे रहा है। रेफ्रिजरेटर में डिजिटल इन्वर्टर कंप्रेसर और वॉशिंग मशीन में डिजिटल इन्वर्टर मोटर पर 20 साल की वारंटी, माइक्रोवेव में सिरेमिक इनेमल कैविटी पर 10 साल की वारंटी, और एयर कंडीशनर पर 5 साल की कॉम्प्रिहेंसिव वारंटी दी जा रही है। जो हर खरीदारी को एक स्‍मार्ट और लंबे समय तक टिकने वाला निवेश बना रहा है।

 

इंस्‍टॉलेशन ऑफर : बीस्‍पोक एआई विंडफ्री™ एसी के साथ फ्री इंस्‍टॉलेशन की पेशकश की गई है, जिससे उपभोक्‍ता बिना किसी परेशानी के बेमिसाल कूलिंग का आनंद उठा सकते हैं।

 

इनके माध्‍यम से उपभोक्ताओं को स्मार्ट और सहज उपकरणों के साथ अपने घर की लाइफस्टाइल को और बेहतर बनाने का मौका मिल रहा है। ये ऑफर्स Samsung.com और भारत भर के चुनिंदा सैमसंग रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध रहेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments