Thursday, April 17, 2025
Google search engine
HomeLifestyleसैमसंग 17 अप्रैल को लॉन्च करेगा Galaxy M56 5G – सेगमेंट का...

सैमसंग 17 अप्रैल को लॉन्च करेगा Galaxy M56 5G – सेगमेंट का सबसे स्लिम स्मार्टफोन

सैमसंग 17 अप्रैल को लॉन्च करेगा Galaxy M56 5G – सेगमेंट का सबसे स्लिम स्मार्टफोन

गुरुग्राम, भारत – 14 अप्रैल, 2025: सैमसंग अपने सेगमेंट के सबसे स्लिम स्मार्टफोन Galaxy M56 5G को भारत में 17 अप्रैल को लॉन्च करने जा रहा है।

Galaxy M56 5G महज 7.2mm पतला होगा और इसके सामने और पीछे दोनों ओर Corning® Gorilla® Glass Victus® की सुरक्षा मिलेगी, जिससे यह न सिर्फ बेहद मजबूत होगा बल्कि इसका लुक भी बेहद स्टाइलिश रहेगा। ग्लास बैक और मेटल कैमरा डेको के साथ यह फोन Galaxy M सीरीज़ में एक नया प्रीमियम डिज़ाइन लेकर आएगा।

 यह स्मार्टफोन 50MP OIS ट्रिपल रियर कैमरा से लैस होगा, जो कम रोशनी में भी शानदार फोटो और वीडियो कैप्चर करने में सक्षम है। इसमें एडवांस AI एडिटिंग टूल्स भी होंगे, जो हर तस्वीर को सोशल मीडिया के लिए परफेक्ट बना देंगे। इसके साथ ही, इसमें 12MP HDR फ्रंट कैमरा भी दिया जाएगा, जो बेहतर और जीवंत सेल्फी क्लिक करने की सुविधा देगा।

 Galaxy M56 5G में यूज़र्स 10-बिट HDR में 4K 30FPS वीडियो रिकॉर्ड कर सकेंगे, जिससे हर रंग और डिटेल्स ज़िंदगी जैसी नजर आएंगी। इसके अलावा, यह स्मार्टफोन Galaxy M सीरीज़ का अब तक का सबसे ब्राइट sAMOLED+ डिस्प्ले भी पेश करेगा।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments