ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने लॉन्च की
नई ह्यूंडई CRETA Electric
गुरुग्राम, 17 जनवरी, 2025: ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने आज भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में अपनी नई ह्यूंडई CRETA Electric को लॉन्च किया। इसे 17 99 000 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। ह्यूंडई CRETA Electric केलॉन्चसे बोल्ड डिजाइन, अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी, शानदार प्रदर्शन और ऑल अराउंड सेफ्टी फीचर्स के साथ इलेक्ट्रिक एसयूवी की ओर शिफ्ट होने का मौका मिलेगा। अनडिस्प्यूटेड, अल्टीमेट एसयूवी CRETA अब इलेक्ट्रिक भी हो गई है। यह भारतीय ग्राहकों को टेक्नोलॉजी के मामले में एडवांस्ड प्रोडक्ट्स उपलब्ध कराने की ह्यूंडई की प्रतिबद्धता को दिखाता है।
ह्यूंडई CRETA Electric केलॉन्चके मौके पर एचएमआईएल के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री उनसू किम ने कहा, ‘ह्यूंडई CRETA Electric इलेक्ट्रिफिकेशन की दिशा में एचएमआईएल के सफर का एक अहम पड़ाव है। इस लॉन्चिंग भारत के सरकार के ‘मेक इन इंडिया’ विजन के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दिखाती है, क्योंकि यह भारत में हमारी पहली घरेलू ईवी एसयूवी है। इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में वैश्विक स्तर पर एक दशक से ज्यादा की अपनी विशेषज्ञता के साथ ह्यूंडई मोटर कंपनी ने खुद को ईवी इनोवेशन के मामले में अग्रणी कंपनी के रूप में स्थापित किया है। अब उसी इनोवेशन एवं विशेषज्ञता को हम भारत में लेकर आए हैं, जिससे यहां के ईवी परिदृश्य में बदलाव होगा। ह्यूंडई CRETA Electric ‘Progress for Humanity’ के हमारे दृष्टिकोण और भारत को एडवांस्ड मोबिलिटी के क्षेत्र में ग्लोबल हब बनाने की ह्यूंडई की प्रतिबद्धता का प्रमाण है। हमें भरोसा है कि ह्यूंडई CRETA Electric भारत की ईवी इंडस्ट्री में नए मानक स्थापित करेगी और इस सेगमेंट को तेजी से आगे बढ़ाने में सहायक होगी।’