#SheTheDifference: लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स 2024 में अपना नाम दर्ज कराने वाली अद्भुत महिलाओं को सलाम
नेशनल, 16 मार्च, 2024: लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने बड़े ही गर्व से सर्वश्रेष्ठ महिला अचीवर्स और उनकी उपलब्धियों को प्रस्तुत किया है। इन महिलाओं ने पारंपरिक अपेक्षाओं को चुनौती देकर और अपनी सीमाओं से बाहर निकलकर उत्कृष्टकता के नए मानक बनाए हैं। उन्होंने खासतौर से खेल की दुनिया में इतिहास रचा है, ये औरों को बड़े सपने देखने और बंधनों को तोड़कर आगे आने के लिए प्रेरित कर रही हैं।द लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स उनकी कमाल की जीत को दर्शाते हुए उनके जज्बे को पेश करती है। उनकी कहानियां उम्मीद और साहस का प्रतीक हैं। ये हमें याद दिलाती हैं कि जब कोई अपने जुनून को पूरा करने और दुनिया में कुछ अलग करने के लिए निकलता है तो उसकी कोई सीमा नहीं होती।
यहां कुछ ऐसी ही अद्भुत महिलाओं की एक झलक पेश की गई, जिनका नाम हमेशा के लिए लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हो चुका है । यह उनके जज्बे, साहस, हिम्मत और उत्कृष्टता की मिसाल है-
- आयहिका मुखर्जी और सुतीर्था मुखर्जी टेबल टेनिस में एशियन गेम्स 2022 में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला जोड़ी हैं। इनकी जोड़ी ने चीन की तब की दुनिया की नंबर 2 और नंबर 4 खिलाड़ी चेन मेंग और वांग यिडी पर जीत हासिल कर कांस्य पदक जीता था।
आयहिका (बाएं) और सुतीर्था मुखर्जी
स्रोत: इंस्टाग्राम
- शॉटपुट या गोलाफेंक खिलाड़ी किरण बालियान ने इस विधा में एशियन गेम्स 2022 में भारत का पहला पदक जीता था। 1951 में एशियन गेम्स की स्थापना के बाद से शॉटपुट के क्षेत्र में यह भारत का पहला पदक है।
- ज्योति याराजी एशियन गेम्स 2022 में पदक जीतने वाली पहली भारतीय 100 मीटर बाधा दौड़ खिलाड़ी थीं। राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी इस खिलाड़ी ने 12 मिनट और 91 सेकेंड की समयावधि में रजत पदक जीता।
ज्योति याराजी
स्रोत: इंस्टाग्राम
- सीए भवानी देवी, भारत की पहली ऐसी तलवारबाज हैं जिन्होंने 2023 में एशियन फेंसिंग चैम्पियनशीप में कांस्य पदक जीता। क्वॉर्टर फाइनल में देवी ने जापान की मिसाकी एमुरा के खिलाफ 15-10 का शानदार स्कोर बनाकर, उज्बेकिस्तान की ज़ैनब दाईबेकोवा के सामने सेमी-फाइनल में खड़ी हुई थीं।
- भारतीय महिला कबड्डी टीम एशियन गेम्स में अपने खेल में तीन बार स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली टीम बनी है। उन्होंने फाइनल में चीनी ताइपी को परास्त किया था। इस टीम ने 2010 और 2014 में पदक जीते थे।
भारतीय महिला कबड्डी टीम
स्रोत: पीटीआई फोटो
- महिलाओं का फोर-व्हीलर ग्रुप, सुकृति सक्सेना, रूपम द्विवेदी, स्वरांजिल सक्सेना और अपाला राजवंशी, सबसे तेज गोल्डन क्वॉड्रिलैटरल (जीक्यू) यात्रा पूरी करने वाला ग्रुप बना है। उन्होंने 6 दिन, 14 घंटे और 5 मिनट में 6,263 किलोमटर की दूरी तय की है। यह यात्रा 10 मई, 2023 को दिल्ली के इंडिया गेट से 1:35 बजे रात को शुरू हुई और 16 मई, 2023 के शाम 4:30 बजे, नई दिल्ली के सुब्रतो पार्क एयर फोर्स स्टेशन पर आकर समाप्त हुई।
जीक्यू यात्रा-फोर-व्हीलर:
बाएं से दाएं: अपाला राजवंशी, सुकृति सक्सेना, स्वरांजिल सक्सेना और रूपम द्विवेदी
स्रोत: लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स
वत्सला कौल बनर्जी, कंसल्टिंग एडिटर, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स एवं पब्लिशर, हैचेट इंडिया ने कहा, “पिछले 30 वर्षों से लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, हर क्षेत्र के भारतीयों की प्रतिभा, हुनर और उपलब्धियों का अद्भुत लेखा-जोखा रहा है। उन विजेताओं में अनोखी महत्वाकांक्षाओं और अद्भुत लगन से प्रेरित महिलाओं ने भी नेतृत्व संभाला और उत्कृष्टता की मिसाल बनीं। वे प्रेरक भी हैं और प्रोत्साहित भी। हम सभी रिकॉर्डधारक महिलाओं को तहेदिल से बधाइयां और शुभकामनाएं देना चाहते हैं, जिन्होंने अपनी सीमाओं को तोड़ा और अद्भुत उपलब्धियों का प्रदर्शन किया।’’
रूचिरा भट्टाचार्य, सीनियर डायरेक्टर, मार्केटिंग- हाइड्रेशन, स्पोर्ट्स एंड टी कैटेगरी, भारत एवं दक्षिण-पश्चिम एशिया, कोका कोला कंपनी की एक संचालक इकाई का कहना है, “हम उन रिकॉर्डधारी महिलाओं को नमन करते हैं जिन्होंने अपनी आकांक्षाओं को पूरा करने के अटूट संकल्प के लिए लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपनी जगह बनाई है। मैं विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल करने वाले खिलाड़ियों को बधाई देती हूं। इस मौके पर मैं यह जरूर कहना चाहूंगी कि कैसे इन महिलाओं ने बंधनों को तोड़ने और सभी महिलाओं के लिए सफलता का रास्ता तैयार करने के महत्व को समझाने की कोशिश की है।’’
रिकॉर्डधारकों के साथ-साथ, लिम्का अपने महिला लीडर्स, रूचिरा भट्टाचार्य, सीनियर डायरेक्टर, मार्केटिंग-हाइड्रेशन, स्पोर्ट्स एंड टी कैटेगरी, अंकिता जी महाना, सीनियर मैनेजर, मार्केटिंग-ब्राण्ड लिम्का और द लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स टीम, हैचेट इंडिया के अहम योगदान का सम्मान करता है। उन्होंने अपनी लगन, विशेषज्ञता और लीडरशिप के माध्यम से इस एडिशन को तैयार करने में भूमिका निभाई है।