Sunday, February 23, 2025
Google search engine
Homeसाहित्ययामाहा ने लखनऊ में “द कॉल ऑफ ब्लू वीकेंड इवेंट” का आयोजन...

यामाहा ने लखनऊ में “द कॉल ऑफ ब्लू वीकेंड इवेंट” का आयोजन किया

यामाहा ने लखनऊ में द कॉल ऑफ ब्लू वीकेंड इवेंटका आयोजन किया

इंडिया यामाहा मोटर प्राइवेट लिमिटेड (आईवाईएम) ने अपने मौजूदा रोमांचक ब्रैंड कैम्‍पेन के तहत आज लखनऊ में “द कॉल ऑफ द ब्लू” (सीओटीबी) वीकेंड एक्टिविटी का आयोजन किया। रमाबाई आंबेडकर मैदान पी4 पार्किंग, वृंदावन योजना में द कॉल ऑफ ब्लू वीकेंड का आयोजन किया। इस शानदार कार्यक्रम में यामाहा के 650 उत्साहित फैंस ने हिस्सा लिया। इसमें ब्लू स्ट्रीक्स कम्युनिटी के राइडर्स भी शामिल हुए।

लखनऊ में यामाहा के इस आयोजन से मोटरसाइकिल के सभी उत्साही राइडर्स को यामाहा के प्रीमियम टू-व्‍हीलर्स देखने का मौका मिला। इसमें अत्‍याधुनिक टेक्‍नोलॉजी, परफॉर्मेंस और सेफ्टी फीचर्स पर जोर दिया गया। जिमखाना राइड और वुडन प्लैंक चैलेंज से प्रतिभागियों को मोटरसाइकिल राइडिंग में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने और अपनी क्षमताओं को निखारने के लिए विशेषज्ञों से सुझाव लेने का अवसर मिला। इस इंटरैक्टिव प्लेटफॉर्म ने जहां भाईचारा बढ़ाया और बाइक राइडर्स की कम्युनिटी विकसित की। वहीं इस इवेंट में मोटरसाइकिल राइडिंग के प्रति जुनून से भरे लोगों को एक मंच पर इकट्ठा किया। इवेंट में शामिल हुए लोगों ने यामाहा मोटरसाइकिल चलाने के व्यावाहरिक अनुभव और विशेषज्ञों के मागर्दर्शन से टू व्‍हीलर्स के क्षेत्र में उत्‍कृष्‍टता और नए नए आविष्कारों के प्रति यामाहा की प्रतिबद्धता की काफी सराहना की।

इस कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों को काफी शानदार अनुभव हुए। उन्हें यहां से एक्सक्लूसिव ब्रैंड एक्सेसरीज और एपरेल खरीदने का मौका मिला। उन्होंने बाइकर्स कैफे के शानदार माहौल का भी आनंद लिया। इस इवेंट के सबसे अलग हटकर फीचर्स में ‘गेमिंग जोन’ शामिल था, जहां मेहमानों ने ट्रैक पर होने वाली रोमांच से भरपूर मोटोजीपी रेस में वर्चुअल हिस्सा लिया। इसके अलावा, यहां बाइकर्स का 360 डिग्री फोटो-ऑप भी हुआ। इससे इस इवेंट में प्रतिभागियों का उत्साह और जुनून काफी बढ़ गया और मेहमानों को बेहद करीब से यामाहा से जुड़ने का मौका मिला।

मौजूदा समय में चल रहे कैम्‍पेन के तहत, कंपनी साल भर देश भर में अलग-अलग जगहों पर इस तरह के इवेंट्स आयोजित करती रहेगी। इसका लक्ष्य उपभोक्ताओं की लाइफस्टाइल को बेहतर बनाना और राइडिंग कल्चर को बढ़ावा देने के लिए ब्रैंड की प्रतिबद्धता के प्रति लोगों को जागरूक करना है।

“द कॉल ऑफ द ब्लू वीकेंड एक्टिविटी” के साथ, यामाहा का उद्देश्‍य देश के ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचना और यामाहा के 2024 के अपडेटेड आकर्षक, स्टाइलिश और स्पोर्टी मॉडल्स को प्रमोट करना है। इन मॉडल्स में YZF-R3 (321cc), MT-03 (321cc), YZF-R15 V4 (155cc), YZF-R15M (155cc), YZF-R15S (155cc), MT-15 V2 (155cc), FZS-Fi वर्जन 4.0 (149cc), FZS-Fi वर्जन 3.0 (149cc), FZ-Fi वर्जन 3.0 (149cc), FZ-X (149cc) की टू-व्‍हीलर्स रेंज और ऐरॉक्‍स (155cc), फसीनो 125 FI हाइब्रिड (125cc), रे ZR 125 FI हाइब्रिड (125cc), रे ZR स्ट्रीट रैली 125 FI हाइब्रिड (125cc) जैसे स्‍कूटर्स भी शामिल हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments