हर्बलाइफ इंडिया ने एथलीटों को सशक्त करने के लिएआयरनमैन 70.3 गोवा 2024 के साथ किया सहयोग
कंपनियों ने लगातार तीसरे वर्ष सफल साझेदारी जारी रखी है
गोवा,भारत: 26 अक्टूबर 2024:देश की प्रमुख हेल्थ और वेलनेस कंपनी हर्बलाइफ ने आयरनमैन 70.3 इंडिया के साथ अपनी साझेदारी की है। दोनों के बीच सहयोग का यह लगातार तीसरा साल है। यह समझौता उच्च गुणवत्ता के स्पोर्ट्स न्यूट्रीशन के जरिएखिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन में मदद देने के लिए हर्बलाइफ की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
आयरनमैन 70.3 इवेंट प्रमुख लंबी दूरी कीट्रायथलॉन प्रतियोगिता है, जिसे वर्ल्ड ट्रायथलॉन कॉरपोरेशन (डब्लूटीसी)से मान्यता मिली हुई है। इस प्रतियोगिता में कुल 113 किलोमीटर का सफर तय करना होगा। इसमें पहले 1.9किलोमीटर तैरना होगा, फिर 90 किलोमीटर साइकिल चलानी होगीऔर अंत में 21.1 किलोमीटर दौड़ना होगा। यह दौड़ गोवा के शानदार खूबसूरत कुदरती नजारों के बीच होगी। एथलीटों को यहां बहुत मज़ा आएगा, लेकिन यह रेस थोड़ी मुश्किल भी होगी।
इस इवेंट के दौरान हर्बलाइफ एथलीटों को पर्याप्त पोषणसहयोग करने में मदद करेगा,ताकि उन्हें अच्छे प्रदर्शन और शरीर में पानी की सही मात्रा बनाए रखने के लिए ज़रूरी प्रॉडक्ट्समिलना सुनिश्चित किया जा सके। इस पहल सेहर्बलाइफ व्यायाम को सेहत और तंदुरुस्ती का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बनाने की कोशिश कर रहा है। यह खेल में सफलता हासिल करने और अपने स्वास्थ्य संबंधी लक्ष्यों को हासिल करने में पोषण की अहमियत पर काफी जोर देता है।
हर्बलाइफ इंडिया में सेल्स, मार्केटिंग, और एसोसिएट कम्युनिकेशन की वाइस प्रेजिडेंट पांचाली उपाध्याय ने कहा,“आयरनमैन 70.3 इंडिया के साथ साझेदारी बरकरार रखना वाकई सम्मानजनक है। हर्बलाइफ में, हमलोगों की जिंदगी को बेहतर बनाने और समुदाय को जोड़ने के लिए खेलों की बदलाव लाने वाली ताकत में विश्वास रखते हैं। हमारा जूनून एथलीटों को न सिर्फ ट्रेनिंग में मदद करता है, बल्कि स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती के पूरे सफर मेंलोगों को मजबूत बनाने के लिए हमें प्रेरित करता है। यह साझेदारी हमारे इस विश्वास को दर्शाती है कि पोषण की ताकत हर किसी को बेहतर जीवन जीने में मदद करती है।”
योस्काके सीईओऔर भारत में आयरनमैनब्रैंड के फ्रेंचाइजी मालिक दीपकराज ने कहा, “हर्बलाइफ और आयरनमैन 70.3गोवा की लंबे समय से चली आ रही साझीदारी इसका प्रमाण है किहर्बलाइफ खेलों और खिलाड़ियों को पर्याप्त पोषण प्रदान करने के लिए कितना प्रतिबद्ध है, ताकि वे अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर सकें। यह आयरनमैन 70.3 गोवा जैसी दुनिया भर में मशहूर रेस के जज़्बे से जुड़ा हुआ है। हर्बलाइफ और आयरनमैनमिलकर खिलाड़ियों और फिटनेस को पसंद करने वाले लोगों की मदद करना चाहते हैं, ताकि पूरे देश में फिट रहने की आदत को बढ़ावा मिल सके। मैं भारत के गोवा में आयरनमैन 70.3 के साथ साझेदारी जारी रखने के लिए हर्बलाइफका दिल से शुक्रिया अदा करना चाहता हूं।”
भारत में स्पोर्ट्स न्यूट्रीशन का महत्व तेजी से बढ़ रहा है। आइएमएआरसी ग्रुप की रिपोर्ट के अनुसार2023 में भारतीय खेल पोषण बाजार की कीमत लगभग 1.7 बिलियन अमेरिकी डॉलर थी। इसके 2032 तक बढ़कर 3.1 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंचने की संभावना है।लोग अब अपनी सेहत पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। फिटनेस के शौकीनों की संख्या भी बढ़ रही है और लोग ज्यादा स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की ओर बढ़ रहे हैं। हर्बलाइफ का स्पोर्ट्सन्यूट्रिशनके प्रॉडक्ट्स का संग्रह‘हर्बलाइफ 24’ इसी ट्रेंड को सपोर्ट करता है। यह प्रॉडक्ट्स एथलीटों की थकान दूर करने, उनके शरीर में पानी की मात्रा को लगातार बनाए रखने और संपूर्ण रूप से उनके बेमिसाल प्रदर्शन में मदद करने के लिए बनाये गये हैं।
हर्बलाइफ दुनिया भर में 150 से ज्यादा एथलीटों, टीमों और लीग को स्पॉन्सर करता है। वह उन्हें उनकी ट्रेनिंग और प्रतियोगिता की हर स्टेज पर बेहतर क्वॉलिटी वाले स्पोटर्स न्यूट्रिशनप्रोडक्ट्स मुहैया कराता है।भारत में, हर्बलाइफने विराट कोहली (क्रिकेट), स्मृति मंधाना (क्रिकेट), लक्ष्य सेन (बैडमिंटन), मनिका बत्रा (टेबल टेनिस), मेरी कॉम (बॉक्सिंग), और पैरा-बैडमिंटन खिलाड़ी पलक कोहली को सहयोग देना बरकरार रखा है। इसके अलावा, हर्बलाइफ बड़े स्पोटर्सइवेंट्स और टीमों का भी समर्थन करता है, जिनमेंइंडियन ओलंपिक्स, स्पेशल ओलंपिक्स, कॉमनवेल्थ टीमें, आईपीएल, प्रो कबड्डी, आयरनमैन 70.3गोवा 2024और अन्य खेल प्रतियोगिताएं शामिल हैं।