Saturday, November 16, 2024
Google search engine
Homeजुर्मDelhi Police: पुरानी दिल्‍ली में महीने भर चली छापेमारी, अब तक 82...

Delhi Police: पुरानी दिल्‍ली में महीने भर चली छापेमारी, अब तक 82 हो चुके हैं अरेस्‍ट, हर दिन मिली एक बड़ी कामयाबी


Crime News: पुरानी दिल्‍ली के कुछ इलाकों में बीते एक महीने से लगातार दिल्‍ली पुलिस की छापेमारी जारी है. पुरानी दिल्‍ली के जिन इलाकों में पुलिस की कार्रवाई जारी है, उसमें हौजकाजी, नबी करीम, सब्‍जी मंडी, आनंद पर्वत, दरियागंज, टैंक रोड, अजमेरी गेट आदि शामिल हैं.

इसके अलावा, मध्‍य जिला पुलिस ने आईपी स्‍टेट और आईटीओ इलाके में भी छापेमारी की है. मध्‍य जिला पुलिस की इस कार्रवाई में अब तक कुल 81 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी के कब्‍जे से लाखों रुपए कैश और 29 मोबाइल फोन के साथ अन्‍य प्रतिबंधित सामान बरामद किया गया है.

डीसीपी एम हर्ष वर्धन के अनुसार, 4 अक्‍टूबर को इस ऑपरेशन की शुरूआत हौजकाजी पुलिस स्‍टेशन से हुई थी. जिसके बाद, ऑपरेशन का दायरा बढ़कर आनंद पर्वत, नबी करीब, दरिया गंज, टैंक रोड तक पहुंच गया. करीब एक महीने लंबी चली इस कार्रवाई में अब तक कुल 82 लोगों को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार किए गए लोगों में 71 आरोपी दिल्‍ली के विभिन्‍न इलाकों के रहने वाले हैं. इसके अलावा, गिरफ्तार आरोपियों में बिहार से पांच, उत्‍तर प्रदेश से चार, पश्चिम बंगाल और हरियाणा से एक-एक हैं. मामले की तफ्तीश अभी जारी है. संभव है कि इस ऑपरेशन के तहत जल्‍द कुछ नई गिरफ्तारियां भी हों.

क्‍या है पूरा मामला
डीसीपी के अनुसार, हौज काजी पुलिस स्‍टेशन को सूचना मिली थी कि अजमेरी गेट इलाके के करोद फाटक में गलत मकसद से भारी संख्‍या में लोग जमा हैं. सूचना मिलते ही एसआई वरुण, एएसआई संजीव, एएसआई सरजीत, हेडकॉन्‍स्‍टेबल संजय, भागीरथ, विकास, कॉन्‍स्‍टेबल गणेश और महिला कॉन्‍स्‍टेबल प्रमोद की टीम ने छापेमारी की. करोद फाटक से पुलिस ने कुल 15 लोगों को गिरफ्तार किया.

इस कार्रवाई के बाद पूरे जिले में मुखबिरों को सक्रिय कर दिया गया. जल्‍द ही मुखबिरों ने ट्रांजिट कैंप, आनंद पर्वत, नबी करीम, दरियागंज, माता रामेश्वरी नेहरू नगर, टैंक रोड में भी इसी तरह की गतिविधियों की जानकारी साझा की. जिसके बाद, इस ऑनेशन में सेंट्रल डिस्ट्रिक्‍ट के स्‍पेशल स्‍टाफ को भी शामिल कर लिया गया. टीम को जिले में सक्रिय जुआरियां को पकड़ने की जिम्‍मेदारी सौंपी गई.

स्‍पेशनल स्‍टाफ के इंस्‍पेटर रोहित कुमार के नेतृत्‍व में टीम का गठन किया गया. इस टीम में स्‍पेशल स्‍टाफ से एएसआई संजीव, एएसआई नजीर, एएसआई प्रमोद, हेडकॉन्‍स्‍टेबल मुनेश शर्मा, धीरज, मनीष, विकास, प्रवीण, अमित, सचिन, श्योताज, अमरजीत सीटी सुरेंद्र और कॉन्‍स्‍टेबल लोकेंद्र भी शामिल थे. एक महीने की कार्रवाई में देखते ही देखते 82 लोग सलाखों के पीछे पहुंच गए. गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों पर जुआं खेलने का आरोप है.

गिरफ्तार आरोपियों के नाम

  1. नसरत, निवासी पत्री, थाना हौज काजी, सेंट्रल, दिल्ली
  2. अरविंद, निवासी अजमेरी गेट, थाना हौज काजी, सेंट्रल, दिल्ली
  3. नसीम, निवासी थाना हौज काजी, सेंट्रल, दिल्ली
  4. समीर, निवासी कटरा गोकुल शाह, बाजार सीता राम, हौज काजी, सेंट्रल, दिल्ली
  5. अंजार अली, निवासी मेन नवाब गंज, आजाद मार्केट, हौज काजी, दिल्ली
  6. कलवा खलीफा, निवासी अजमेरी गेट, हौज काजी, दिल्ली
  7. साहिल अब्बास, निवासी अजमेरी गेट, हौज काजी, दिल्ली
  8. अकरम, निवासी अजमेरी गेट, हौज काजी, दिल्ली
  9. मोहम्मद शकील, निवासी लाल दरवाजा, सिरकीवालान, हौज काजी, दिल्ली
  10. बिल्लू, निवासी मेन रोड, अजमेरी गेट, हौज काजी, दिल्ली
  11. मोहम्मद आरिफ, निवासी अजमेरी गेट, हौज काजी, दिल्ली
  12. मोहम्मद काशिफ, निवासी हौज काजी, दिल्ली
  13. नेपाल, निवासी गणेश मार्केट, हौज काजी, दिल्ली
  14. विकास, निवासी फाटक करोर, अजमेरी गेट, हौज काजी, दिल्ली
  15. अरुण कुमार, निवासी भजन पुरा, उत्तर पूर्व दिल्ली
  16. राकेश कुमार, निवासी महावीर एन्क्लेव पार्ट-II, द्वारका रोड के पास, द्वारका
  17. ओम, निवासी आनंद पर्वत, दिल्ली
  18. असलम, निवासी ट्रांजिट कैंप, आनंद पर्वत, दिल्ली
  19. शेर मोहम्मद, निवासी ट्रांजिट कैंप, आनंद पर्वत, दिल्ली
  20. किशोरी, निवासी ट्रांजिट कैंप, आनंद पर्वत, दिल्ली
  21. पवन, निवासी ट्रांजिट कैंप, आनंद पर्वत, दिल्ली
  22. चरण सिंह, निवासी न्यू श्याम नगर, तिलक नगर, दिल्ली
  23. आकाश, निवासी ट्रांजिट कैंप, आनंद पर्वत, दिल्ली
  24. दीपक, निवासी स्टील मार्केट, नबी करीम, दिल्ली
  25. शिवा, निवासी बागीची अलाउद्दीन, नबी करीम, दिल्ली
  26. भगवानदास, निवासी बागीची अलाउद्दीन, नबी करीम, दिल्ली
  27. मनोवर, निवासी ग्राम सिकटी, थाना सिकटी, जिला अररिया बिहार
  28. संतोष, निवासी माता रामेश्वरी नेहरू नगर, टैंक रोड, दिल्ली
  29. गौरव, निवासी माता रामेश्वरी नेहरू नगर, टैंक रोड, दिल्ली
  30. कृष्णा, निवासी ई-टैंक रोड, बापा नगर, करोलबाग, दिल्ली
  31. उस्मान, निवासी भगत सिंह नगर, मानकपुरा, दिल्ली
  32. रिहान, निवासी भ्रमपुरी, चौहान बांगर, दिल्ली
  33. मो. टिंकू, निवासी वीपीओ लालूचक, जिला भागलपुर, बिहार
  34. श्रीपत, निवासी ग्राम मुटनाई, जिला आगरा, उत्तर प्रदेश
  35. कपिल, निवासी छिनोट बस्ती, पहाड़गंज, दिल्ली
  36. कवि, निवासी बागीची, रघुनाथ सदर बाजार, दिल्ली
  37. मुकेश, निवासी वीपीओ सादुलागंज, जिला बदायूँ, उत्तर प्रदेश
  38. संजय दास निवासी वीपीओ तेगरा, जिला बेगुसराय, बिहार
  39. भीगेली, निवासी बरसापुर, जिला गोंडा, उत्‍तर प्रदेश
  40. अरविंद, निवासी बिबड़ा खुर्द, जिला जेपी नगर, उत्‍तर प्रदेश
  41. अरविंद, निवासी वीपीओ मोहम्मदपुर, जिला बदायूँ, उत्तर प्रदेश
  42. राजेंद्र, निवासी माता रामेश्‍वरी नेहरू नगर, टैंक रोड, दिल्ली
  43. डिपेंडर, निवासी बापा नगर, दिल्‍ली
  44. अविनाश, निवासी बापा नगर करोल बाग, दिल्ली
  45. कुलदीप कुमार निवासी अन्ना नगर आईटीओ दिल्ली
  46. सफीक निवासी अन्ना नगर आईटीओ दिल्ली
  47. अमन किशन बहादुर, निवासी अन्ना नगर आईटीओ दिल्ली
  48. विवेक, निवासी अन्ना नगर आईटीओ, दिल्ली
  49. शहजाद अनवर, निवासी धोबी घाट, जेएलएन मार्ग, दिल्ली,
  50. आकाश, निवासी कृष्णा नगर, दिल्ली,
  51. तुषार, निवासी स्टाफ क्वार्टर, जी.बी. पंत अस्पताल, दिल्ली
  52. सौरव, निवासी हरिजन क्वार्टर, दिल्ली गेट, दिल्ली
  53. शरफुद्दीन निवासी डी.डी.ए. फ्लैट, तुर्कमान गेट, हज मंजिल के पीछे, आसफ अली रोड दिल्ली
  54. राकेश राम, निवासी सीतामढी, बिहार
  55. सुरेश, निवासी गढ़ी उजाले खां, सोनीपत, हरियाणा
  56. जियारुल, निवासी पिपरी थाना, ठाकुरगंज, किशनगंज, बिहार
  57. मोहम्मद निज़ाम नद्दाफ, निवासी कटरा खवासपुरा, पटौदी घर, दरियागंज, दिल्ली
  58. सुभाष चक्रवर्ती, निवासी हुगली, पश्चिम बंगाल
  59. सरफराज कुरेशी निवासी मोहल्ला योगमाया, मोतिया खान पहाड़गंज, दिल्ली
  60. अजीत, निवासी रेगरपुरा, करोल बाग, दिल्ली
  61. मनमोहन, निवासी बापा नगर, करोल बाग, दिल्ली
  62. रविशंकर निवासी ई ब्लॉक, टैंक रोड करोल बाग, दिल्ली
  63. मुधीश, निवासी बापा नगर, करोल बाग, दिल्ली
  64. मोहन लाल, निवासी जगजीवन निवास, करोल बाग, दिल्ली
  65. दिलशाद, निवासी उत्तम नगर, दिल्ली
  66. फिरोजुद्दीन, निवासी कटरा दीना बेग, लाल क्वान, दिल्ली
  67. योगेश, निवासी कूचा पतिराम, सीता राम बाजार, दिल्ली
  68. राशिद, निवासी फाटक रोड, अजमेरी गेट, दिल्ली
  69. मुस्लिम राजा, निवासी फाटक रोड, अजमेरी गेट, दिल्ली
  70. अमित कुमार, निवासी फाटक रोड, अजमेरी गेट, दिल्ली
  71. मो. आजाद, निवासी पांडव नगर, न्यू पटेल नगर, दिल्ली
  72. फिरोज, निवासी पांडव नगर, न्यू पटेल नगर, दिल्ली
  73. समीर, निवासी जाफराबाद, सीलमपुर, दिल्ली
  74. मोहम्मद असद, निवासी कलां महल, दरियागंज, दिल्ली
  75. धर्मेंद्र शर्मा, निवासी बलजीत नगर, पटेल नगर, दिल्ली
  76. सूर्यकांत, निवासी दुर्गा मोहल्ला बलजीत नगर पटेल नगर दिल्ली
  77. राजकुमार, निवासी बलजीत नगर पटेल नगर, दिल्‍ली
  78. गौरव कुमार, निवासी बापा नगर करोल बाग, दिल्ली
  79. आकाश, निवासी बापा नगर, करोल बाग, दिल्ली
  80. राजा, निवासी बापा नगर, करोल बाग, दिल्ली
  81. सनी, निवासी बापा नगर, करोल बाग, दिल्ली
  82. राहुल उर्फ मिशु, निवासी बापा नगर, करोल बाग, दिल्ली

Tags: Crime News, Delhi news, Delhi police



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments