Saturday, November 16, 2024
Google search engine
Homeजुर्मOperation Sagar Manthan: समंदर के रास्‍ते आ रहा था तबाही का सामान,...

Operation Sagar Manthan: समंदर के रास्‍ते आ रहा था तबाही का सामान, इनपुट मिलते ही मची खलबली, जानें पूरा मामला – Operation Sagar Manthan Indian Navy NCB Gujarat ATS Coast Guard 700 kg Meth seized


नई दिल्‍ली/पोरबंदर. देश की इकोनोमी और युवा पीढ़ी को तबाह करने के लिए दुश्‍मन देशों की ओर से कई तरह की साज‍िशें रची जाती हैं. भारत के खिलाफ भी इस तरह की साजिश रची जा रही है. सुरक्षा एजेंसियों ने एकजुट होकर कार्रवाई करते हुए 700 किलो ड्रग की खेप जब्‍त की है. ड्रग स्‍मगलिंग के आरोप में 8 विदेशी नागरिकों को भी गिरफ्तार किया गया है. ऑपरेशन सागर मंथन-4 के तहत यह कार्रवाई की गई है. बता दें कि इस साल शुरू किए गए सागर मंथन अभियान में 3400 किलो नशीला पदार्थ जब्‍त किया जा चुका है. साथ ही 11 ईरानी और 14 पाकिस्‍तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है.

जानकारी के अनुसार, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी), नेवी और गुजरात एटीएस ने ज्वाइंट ऑपेरेशन करते हुए समंदर में 700 किलो मैथ ड्रग्स इंडियन टेरिटोरियल समुद्र में सीज करते हुए आठ विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नागरिक ईरान के बताए गए हैं. समुद्र के रास्‍ते बड़ी मात्रा में ड्रग की खेप आने की खुफिया जानकारी मिली थी. इसके बाद ज्‍वाइंट ऑपरेशन चलाया गया. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के ड्रग्स के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत ऑपेरेशन सागर मंथन चलाया जा रहा है.

भारत में शिप के एंटर करने की सूचना
एनसीबी को जानकारी मिली थी कि समुद्र के रास्ते भारतीय सीमा में एक शिप एंटर करेगा, जिसमें बड़ी मात्रा में ड्रग्स हो सकता है. बिना AIS इंस्टालेशन के ही शिप के एंटर करने के इनपुट मिले थे. इस जानकारी के बाद ऑपेरेशन सागर मंथन 4 चलाया गया और वेसल की पहचान की गई. नेवी की मदद से शुक्रवार 15 नवंबर को इस शिप को पकड़ा गया. छानबीन में शिप में 700 किलो मैथ बरामद किया गया.

ऑपरेशन सागर मंथन
ड्रग स्‍मगलिंग के खिलाफ ऑपरेशन सागर मंथन को इस साल शुरुआत में लॉन्‍च किया गया था. इसमें एनसीबी ऑपेरेशन ब्रांच के ऑफिसर्स, नेवी के इंटेलिजेन्स विंग के ऑफिसर्स और इंडियन कोस्ट गार्ड और गुजरात एटीएस को शामिल किया गया था. ऑपरेशन सागर मंथन के तहत अभी तक कुल 3400 किलो ड्रग जब्‍त किए जा चुके हैं. इसके अलावा टोटल 11 ईरानी नेशनल और 14 पाकिस्तानी नेशनल को गिरफ्तार किया जा चुका है. ये सभी आरोपी फिलहाल जेल में हैं. साल 2047 में भारत को नशा मुक्त बनाने के अभियान के तहत यह ऑपेरेशन चलाया जा रहा है.

Tags: Crime News, Drug Smuggling, Gujarat news, National News



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments