व्हाट्सऐप भारत यात्रा: छोटे व्यवसायों को डिजिटल सशक्तिकरण की ओर ले जाते हुए कानपुर पहुंची
व्हाट्सऐप भारत यात्रा छोटे व्यवसायों और उद्यमियों को अपनी डिजिटल उपस्थिति बढ़ाने का एक रोमांचक अवसर दे रही है। यह अपने तरह की पहली कोशिश है, जिसका लक्ष्य भारत में छोटे व्यवसायों को जमीनी-स्तर का प्रत्यक्ष प्रशिक्षण प्रदान करनाहै। यह यात्रा 27 जनवरीसे 31 जनवरी, 2025 तक कानपुर शहर से गुजरेगी। यह पहल एक मोबाइल बस टूर के रूप में हो रही है और इसे छोटे व्यवसायों की मदद के लिये तैयार किया गया है। इसकी सहायता से वे व्हाट्सऐप की क्षमताओं का पूरा इस्तेमाल करते हुए अपने डिजिटल कौशल को बेहतर बनाएंगे और कारोबार की तरक्की की संभावना बढ़ेगी।
मोबाइल बस कानपुर शहर के कुछ सबसे व्यस्त बाजारों, जैसे कि नवीन मार्केट, कल्याणपुर मार्केट, रावतपुर और नमक फैक्ट्री, नवाबगंज मार्केट, शास्त्री नगर तथा पी-रोड मार्केटसे होकर गुजरेगी। इसमें उन एसएमबी को जमीनी-स्तर का प्रशिक्षण एवं सहयोग मिलेगा, जो डिजिटल टूल्स के जरिये तरक्की करना चाहते हैं।
यह व्यावहारिक पहल कानपुर में छोटे एवं मझोले व्यवसायों (एसएमबी) को व्हाट्सऐप बिजनेस ऐप की पूरी क्षमता समझने तथा इस्तेमाल करने में मदद करेगी। व्यवसायों को इंटरैक्टिव डेमोज़और निजी प्रशिक्षण का फायदा मिलेगा। उन्हें अपना बिजनेस प्रोफाइल बनाने, कैटालॉग तैयार करने और ऐसा विज्ञापन बनाने में सहयोग मिलेगा, जिससे व्हाट्सऐप चैट होगी। उन्हें मजबूत उपस्थिति पाने के लिये ऐप के महत्वपूर्ण फीचर्स का फायदा उठाना भी सिखाया जाएगा। वे ग्राहकों के साथ ज्यादा असरदार तरीके से जुड़ सकेंगे, बिक्री करेंगे और उनका व्यवसाय बढ़ेगा।
मेटा इंडिया में बिजनेस मैसेजिंग के डायरेक्टर रवि गर्ग ने बताया, ‘’व्हाट्सऐप की मदद से भारत में छोटे व्यवसायों का बिजनेस होता है। अपने ग्राहकों से जुड़ने, बिक्री बढ़ाने और व्यवसाय बढ़ाने का सारा काम वे व्हाट्सऐप पर करते हैं। इस पहल को हम कानपुर शहर में लाकर उत्साहित हैं। इससे स्थानीय व्यवसायों को अपनी डिजिटल उपस्थिति बनाने में मदद मिलेगी और वे अपने ग्राहकों को चैट पर बेहतरीन अनुभव दे पाएंगे।’’
व्हाट्सऐप भारत यात्रा की शुरूआत 10 दिसंबर को दिल्ली एनसीआर से हुई थी। यह विभिन्न शहरों में जा चुकी है और हजारों व्यवसायों को व्हाट्सऐप बिजनेस ऐप को बेहतर तरीके से समझने में मदद कर रही है। कानपुर के बाद व्हाट्सऐप भारत यात्रा लखनऊ, इंदौर, अहमदाबाद, सूरत, नासिक, मैसूरु और विजयवाड़ा जैसे शहरों में पहुँचेगी। यह भारत में छोटे दुकानदारों और व्यापारियों की मदद करने के लिये व्हाट्सऐप के मिशन का हिस्सा है। यह पहल देशभर में छोटे व्यवसायों के डिजिटल बदलाव का समर्थन करने के लिये व्हाट्सऐप की बड़ी प्रतिबद्धता का हिस्सा है।