Saturday, February 22, 2025
Google search engine

कोका-कोला ने चौथी तिमाही और वर्ष 2024 के वित्तीय नतीजे जारी किए

नई दिल्ली, 12 फरवरी 2025 : कोका-कोला कंपनी ने चौथी तिमाही और वर्ष 2024 के वित्तीय नतीजों में यह दिखाया कि इस उद्योग में लगातार विकास की संभावनाएं बनी हुई हैं। कंपनी के चेयरमैन और सीईओ जेम्स क्विंसी ने कहा, “हमारी रणनीति हर स्थिति में कारगर साबित हो रही है और हम लगातार बदलते माहौल में भी अपनी नेतृत्व क्षमता दिखा रहे हैं।” उन्होंने आगे कहा, “हमारी वैश्विक पहुंच, स्थानीय बाजारों की समझ और हमारी टीम और सिस्टम की कड़ी मेहनत हमें आने वाले बड़े अवसरों का लाभ उठाने के लिए सबसे मजबूत स्थिति में रखती है।”

भारत से जुड़े प्रमुख बिंदु:

  • जनवरी, फरवरी और दिसंबर 2024 में, कंपनी ने भारत के कुछ क्षेत्रों में अपने बॉटलिंग कारोबार का पुनर्गठन किया।
  • वर्ष 2024 की चौथी तिमाही और 31 दिसंबर 2024 को समाप्त पूरे साल के दौरान, कंपनी ने भारत में बॉटलिंग कारोबार के पुनर्गठन से क्रमशः 13 मिलियन डॉलर और 303 मिलियन डॉलर का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया।
  • पूरे साल के दौरान, इस पुनर्गठन से संबंधित लेनदेन लागत के रूप में कंपनी ने 7 मिलियन डॉलर खर्च किए।
  • वर्ष 2024 में, ब्राजील, भारत और मैक्सिको में मजबूत प्रदर्शन के चलते कंपनी की कुल बिक्री में 1% की वृद्धि दर्ज की गई।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments