Monday, March 10, 2025
Google search engine
HomeCSRह्यूंडई मोटर इंडिया फाउंडेशन के ‘आर्ट फॉर होप – सीजन 4’ ने...

ह्यूंडई मोटर इंडिया फाउंडेशन के ‘आर्ट फॉर होप – सीजन 4’ ने देशभर के 50 प्रतिभाशाली कलाकारों को किया सशक्त, सामाजिक बदलाव के लिए कला का उत्सव

ह्यूंडई मोटर इंडिया फाउंडेशन के आर्ट फॉर होप – सीजन 4ने देशभर के 50 प्रतिभाशाली कलाकारों को किया सशक्त, सामाजिक बदलाव के लिए कला का उत्सव

 नई दिल्ली: ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एच एम आई एल) की सीएसआर इकाई ह्यूंडई मोटर इंडिया फाउंडेशन (एच एम आई एफ) ने अपनी ‘आर्ट फॉर होप’ पहल के चौथे सीजन का उद्घाटन किया है। इस तीन दिवसीय कला एवं सांस्कृतिक आयोजन में 15 राज्यों के 50 अनुदान प्राप्तकर्ता कलाकारों एवं कला समूहों को कुल 60 लाख रुपये का अनुदान प्रदान किया गया है। कला के क्षेत्र में अग्रणी ‘आर्ट फॉर होप’ पहल से कला के क्षेत्र में प्रतिभाओं को पोषित करने, भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने और एक ऐसे भविष्य को आकार देने की दिशा में एच एम आई एफ की प्रतिबद्धता दिखती है, जहां रचनात्मकता से सामाजिक प्रगति में योगदान मिलता है। अनुदान प्राप्त करने वालों में 5 दिव्यांगजनों समेत 40 कलाकारएवं 10 कला समूह शामिल हैं।

नई दिल्ली स्थित त्रावणकोर पैलेस में ‘आर्ट फॉर होप’ के चौथे सीजन का उद्घाटन केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्रालय श्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने किया। इस दौरान एच एम आई एल के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री उनसू किम, एच एम आई एफ के ट्रस्टी श्री गोपालकृष्णन सीएस, एच एम आई एल के कॉरपोरेट अफेयर्स के फंक्शन हेड श्री जोनगिक ली और एच एम आई एल के वर्टिकल हेड – कॉरपोरेट कम्युनिकेशन एंड सोशल श्री पुनीत आनंद उपस्थित रहे।

आर्ट फॉर होपके महत्व को लेकर भारत सरकार के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, ‘कला में प्रेरित व शिक्षित करने और संस्कृतियों एवं समुदायों को एकजुट करने की ताकत होती है। ह्यूंडई मोटर इंडिया फाउंडेशन की ‘आर्ट फॉर होप’ पहलसराहनीय है। यह न केवल कलाकारों का समर्थन करती है, बल्कि भारत की विविध सांस्कृतिक पहचान को संरक्षित एवं संवर्धित भी करती है। उभरते हुए एवं वंचित कलाकारों को सशक्त करते हुए यह पहल सुनिश्चित करती है कि पारंपरिक एवं समकालीन कला बढ़ती रहे। कला को पोषित करने की दिशा में ह्यूंडई मोटर इंडिया के समपर्ण से राष्ट्र निर्माण को लेकर उनकी प्रतिबद्धता की झलक दिखती है।’

आर्ट फॉर होप – सीजन 4के उद्घाटन के मौके पर एच एम आई एल के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री उनसू किम ने कहा, ‘ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड में हमारा विजन है ‘प्रोग्रेस फॉर ह्यूमैनिटी’और हमारी हर पहल के केंद्र में यही है। हम केवल कार बनाने के लिए ही नहीं, बल्कि भारत के लिए बेहतर भविष्य बनाने के लिए भी प्रतिबद्ध हैं। आर्ट फॉर होप पहल भारत को लेकर हमारी गहरी प्रतिबद्धता, यहां की विविध परंपराओं को लेकर सम्मान और यहां के लोगों की अद्भुत क्षमता का प्रतीक है। प्रोग्राम के सीजन 4 के साथ हम रचनात्मकता को पोषित करने, विविधता एवं समावेश को बढ़ावा देने की हमारी प्रतिबद्धता को मजबूती दे रहे हैं। हमारी सफलता उन समुदायों की प्रगति से जुड़ी है, जहां हम सेवा प्रदान करते हैं और आर्ट फॉर होप जैसी पहल इस दिशा में बहुत महत्वपूर्ण है।’

आर्ट फॉर होप – सीजन 4 के प्रमुख बिंदु:

  • मथुरा की सांझी पेपरकट कला, गुजरात की लिप्पन कला और आंध्र प्रदेश की कलमकारी कला जैसे विभिन्न पारंपरिक कला रूपों के लिए कार्यशाला का आयोजन
  • नई दिल्ली एवं महाराष्ट्र के कलाकारों की तरफ से थिएटर परफॉर्मेंस, साथ ही लावणी, ओट्टन थुल्लल, थेय्यम और यक्षगान को प्रदर्शित करने वाले नृत्य एवं डॉक्यूमेंटरी का प्रदर्शन
  • प्रतिभाशाली दिव्यांग कलाकारों के बैंड की तरफ से विशेष संगीत प्रस्तुति
  • कारीगर उत्सव (आर्टिसन फेस्ट): 15 इको-फ्रेंडली आर्ट एंड क्राफ्ट एनजीओ एवं छोटे उद्यमों को समर्थन देने के लिए स्टॉल
  • ‘आर्ट फ्रॉम वेस्ट’ (कचरे से कला)और ‘डिजाइन एवं कला में समावेश’ जैसे विषयों पर स्पीकर सेशन एवं राउंडटेबल डिस्कशन
  • टैक्टाइल आर्टवर्क, ऑडियो-विजुअल साइन लैंग्वेज टूर और ब्रेल डिस्क्रिप्शन के माध्यम से चलने, सुनने एवं देखने में अक्षम लोग भी सुगमता से इस प्रदर्शनी का आनंद ले सकेंगे

‘आर्ट फॉर होप’ अनुदान पाने वालों को केवल वित्तीय सहायता ही नहीं प्रदान की जाती है, बल्कि भावनात्मक समर्थन के साथ-साथ उन्हें सामाजिक एवं पेशेवर पहचान भी मिलती है, जिससे उन्हें अपनी संबंधित कलाओं में सतत करियर बनाने में मदद मिलती है। पिछले चार सीजन में एच एम आई एफ ने 1.65 करोड़ रुपये की सीधी आर्थिक सहायता के माध्यम से 150 कलाकारों एवं कला समूहों को सशक्त किया है। इन प्रयासों ने 25,000 से ज्यादा कारीगरों के जीवन को छुआ है और भविष्य की पीढ़ियों के लिए भारतीय कला की विरासत को संरक्षित रखने की एच एम आई एफ की प्रतिबद्धता को मजबूती दी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments