काइनेटिक ग्रीन ने मुगलसराय में नई डीलरशिप के उद्घाटन के साथ उत्तर प्रदेश में अपना नेटवर्क मजबूत किया
मुगलसराय, 10 मार्च 2025: भारत की अग्रणी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर निर्माताकाइनेटिक ग्रीन एनर्जी एंड पावर लिमिटेड सॉल्यूशंसने उत्तर प्रदेश के मुगलसराय में अपनी नई इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर डीलरशिप “कायल ई मोबिलिटी ग्रीन”के शुभारंभ की घोषणा की है। यह डीलरशिपअराजी नंबर 159, अलीनगर जी.टी. रोड, मुगलसराय, जिला चंदौली, उत्तर प्रदेशमें स्थित है। इस नए स्टोर का उद्घाटन उत्तर प्रदेश में कंपनी की उपस्थिति को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
इस डीलरशिप का उद्घाटनचंदौली (उत्तर प्रदेश) के विधायक, श्री रमेश जायसवालने किया। इस अवसर पर 300 से अधिक ग्राहक, काइनेटिक ग्रीन की टीम, सरकारी अधिकारी और सामाजिक नेता मौजूद रहे। इस कार्यक्रम मेंइलेक्ट्रिक वाहनों की जलवायु परिवर्तन और प्रदूषण नियंत्रण में भूमिकाको लेकर चर्चा हुई। साथ ही, एकसतत भविष्य और ईवी के व्यापक उपयोग की जरूरतपर भी विचार-विमर्श किया गया।
काइनेटिक ग्रीन की यह नई डीलरशिप 3एस (सेल्स, सर्विस और स्पेयर पार्ट्स)सुविधाओं से लैस है। इस स्टोर में कंपनी के लोकप्रिय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स E-Luna, E-Zulu और Zing की पूरी रेंज उपलब्ध होगी। ये सभी मॉडल भारतीय ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बनाए गए हैं और पर्यावरण के अनुकूल तकनीक के साथ आधुनिक डिजाइन का शानदार संयोजन पेश करते हैं।
काइनेटिक ग्रीन के टू-व्हीलर बिजनेस के प्रेसिडेंट, श्री पंकज शर्माने कहा, “मुगलसराय में अपनी नई डीलरशिप खोलना हमारे लिए बेहद खास है। उत्तर प्रदेश में अपनी उपस्थिति को बढ़ाने की यह एक बड़ी उपलब्धि है। हमारा लक्ष्य पूरे भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को आम लोगों तक पहुंचाना और इसे मुख्यधारा में शामिल करना है। हमारी डीलरशिप टीम ग्राहकों को बेहतरीन मार्गदर्शन और सर्विस सपोर्ट देगी, जिससे उन्हें एक शानदार खरीदारी अनुभव मिलेगा और वे अपने फैसले सही तरीके से ले सकेंगे।”
इस अवसर परकायल ई मोबिलिटी ग्रीन के मालिक, श्री पवन अग्रवालने कहा, “हम काइनेटिक ग्रीन के साथ साझेदारी करके बेहद उत्साहित हैं और उनके सहयोग व विश्वास के लिए आभारी हैं। हमारा उद्देश्य ग्राहकों को बेहतरीन सेवा और विशेषज्ञ मार्गदर्शन देना है, ताकि वे अपनी जरूरत के हिसाब से सही इलेक्ट्रिक वाहन चुन सकें। ईवी बाजार तेजी से बढ़ रहा है और मुझे विश्वास है कि यह डीलरशिप मुगलसराय में पर्यावरण के अनुकूल परिवहन को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाएगी।”