Saturday, March 15, 2025
Google search engine
Homeजुर्मपाली की लेडी सिंगम, देखते भागे तीन युवक, स्पा सेंटर आड़ में...

पाली की लेडी सिंगम, देखते भागे तीन युवक, स्पा सेंटर आड़ में चल रहा था ये काम, फिर हुआ ये..


Last Updated:

पाली में स्पा सेंटर पर संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर सीओ उषा यादव ने दबिश दी. तीन युवक शराब पार्टी करते मिले, जिन्हें हिरासत में लिया गया. पुलिस की सख्ती से हड़कंप मच गया.

X

भागते

भागते युवकों को फिल्मी अंदाज में पकड़ती पुलिस

हाइलाइट्स

  • पाली में स्पा सेंटर पर संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली.
  • सीओ उषा यादव ने स्पा सेंटर पर दबिश दी.
  • तीन युवक शराब पार्टी करते मिले, हिरासत में लिए गए.

पाली. आप वीडियो में देख रहे होंगे कि आखिर यह तीन युवक पुलिस को देखकर क्यों भाग रहे हैं. हम आपको बताते हैं कि पाली जब पुलिस को एक स्पा सेंटर की बारे में सूचना मिली कि यहां स्पा की जगह कुछ अन्य ही संदिग्ध गतिविधियां चल रही है तो इसको लेकर शहर के पांच मौखा पुलिया स्थित स्पा सेंटर पर सिटी सीओ उषा यादव दबिश देने पहुंच गई. इस स्पा सेंटर में जैसे ही लेडी सिंगम उषा यादव दबिश देने पहुंची तो तीन युवक शराब पार्टी करते हुए मिले जो पुलिस को देख भाग गए मगर बाद में इनको पकड़ लिया. इस कार्रवाई के बाद पाली शहर में स्पा की आड़ में अवैध गतिविधियां करने वाले लोगों में हड़कंप मचा हुआ है.

राजस्थान के पाली शहर के पांच मौखा पुलिया स्थित एक स्पा सेंटर पर संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर सीओ सिटी उषा यादव ने दबिश दी. मौके पर तीन युवक शराब पार्टी करते मिले. जिन्हें शांतिभंग में हिरासत में लिया गया. पुलिस को देख लोगों की भीड़ जमा हो गई. जिन्हें पुलिसकर्मियों ने सख्ती दिखाकर हटाया. औद्योगिक थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपुरोहित की मानें तो सूचना मिली कि शहर के पांच मौखा पुलिया स्थित स्पा सेंटर पर संदिग्ध गतिविधियां चल रही है. इसको लेकर सिटी सीओ उषा यादव ने दबिश दी. वहां देखा तो शराब पार्टी चल रही थी और स्पा सेंटर के बैनर लगे थे.

पुलिस ने दिखाई सख्ती
पुलिस को देख शराब पार्टी कर रहे युवकों ने विरोध किया. जिस पर सर्वोदय नगर निवासी निर्मल, आजाद और अजय कुमार जैन को शांतिभंग करने के लिए हिरासत लिया. इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ लगने के कारण उन्हें हटाने के लिए पुलिस कर्मियों ने सख़्ती दिखाते हुए हटाया. इस दौरान औद्योगिक थाना प्रभारी राजपुरोहित, मिलगेट चौकी प्रभारी एएसआई संपतराज, एएसआई ओमप्रकाश परिहार आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे.

homecrime

पाली की लेडी सिंगम, देखते भागे तीन युवक, स्पा सेंटर आड़ में चल रहा था ये काम



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments