Saturday, April 19, 2025
Google search engine
HomeCSRइंडिया एसएमई फोरम ने अमेज़न इंडिया के साथ मिलकर शुरू किया विक्रेता...

इंडिया एसएमई फोरम ने अमेज़न इंडिया के साथ मिलकर शुरू किया विक्रेता शिक्षा अभियान, सरकार के ‘सशक्त एमएसएमई’ विजन को मिलेगा बल

इंडिया एसएमई फोरम ने अमेज़न इंडिया के साथ मिलकर शुरू किया विक्रेता शिक्षा अभियान, सरकार के ‘सशक्त एमएसएमई’ विजन को मिलेगा बल

राष्‍ट्रीय, 10 अप्रैल- भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय के सहयोग से इंडिया एसएमई फोरम (आईएसएफ) ने अमेज़न इंडिया के साथ साझेदारी में एक व्यापक विक्रेता शिक्षा अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान के तहत आईएसएफ के सदस्‍यों को बीआईएस से सम्‍बंधित अनुपालन पर जागरूक किया जाएगा। हाल में आई खबरों से पता चला है कि विक्रेताओं के बीच बीआईएस मानकों की शिक्षा एवं जागरूकता को बढ़ावा देने की आवश्‍यकता है। इसकी पूरी जिम्‍मेदारी लेते हुए और भारत में विक्रेताओं को अनिवार्य मानकों तथा अनुपालनों पर शिक्षित करने के एक प्रयास में इंडिया एसएमई फोरम का बी2सी डिविजन- फोरम फॉर इंटरनेट रिटेलर्स, सेलर्स एण्‍ड ट्रेडर्स (फर्स्‍ट), अमेज़न इंडिया के साथ मिलकर एक अभियान शुरू कर रहा है। इससे एमएसएमई का क्षमता निर्माण होगा। इसमें कार्यशालाओं, कार्यक्षेत्रवार वेबिनारों, शै‍क्षणिक फिल्‍मों और शॉर्ट वीडियोज की एक श्रृंखला के साथ-साथ व्‍यावहारिक विषय-वस्‍तु एवं एक हेल्‍पलाइन के माध्‍यम से प्रत्‍यक्ष सहयोग शामिल होगा।

कार्यक्षेत्रों के आधार पर वेबिनार की श्रृंखला एंटरप्राइज मैटर्स के तहत होगी। यह उद्यमियों और नीति-निर्माताओं के बीच एमएसएमई की चुनौतियों और ज्‍वलंत मुद्दों पर बहस, चर्चा तथा विमर्श पर केन्द्रित एक प्‍लेटफॉर्म है। इस सत्र का संचालन इंडिया एसएमई फोरम के प्रेसिडेंट विनोद कुमार करेंगे और इसमें उद्योग के विशेषज्ञ, विक्रेता तथा उत्‍पादक बीआईएस के अनुपालन एवं सुरक्षा मानकों के महत्‍व पर चर्चा करेंगे। इस चर्चा में अनुपालक बने रहने के लिये जरूरी सर्वश्रेष्‍ठ प‍द्धतियों, विनियमन सम्‍बंधी नई महत्‍वपूर्ण जानकारियों और ग्राहक के विश्‍वास तथा सुरक्षा की दृष्टि से विक्रेताओं की भूमिका को शामिल किया जाएगा। इस सत्र में भारत के विकसित हो रहे डिजिटल कॉमर्स इकोसिस्‍टम के भीतर विक्रेताओं और विनियामकों के बीच सहकार्य बढ़ाने के तरीके भी खोजे जाएंगे।

इंडिया एसएमई फोरम के प्रेसिडेंट विनोद कुमार ने कहा, ‘’हमारा लक्ष्‍य है छोटे व्‍यवसायों की प्रगति को सही जानकारी, टूल्‍स और पारदर्शिता से संभव बनाना। हम अमेज़न इंडिया के साथ भागीदारी का स्‍वागत करते हैं, क्‍योंकि इससे हमारे सदस्‍य अनिवार्य आवश्‍यकताओं पर शिक्षित हो सकेंगे। यह सत्र विक्रेताओं, उद्योग प्रमुखों और विनियामकों के बीच समझ को बढ़ाने का एक अवसर हैं।‘’

सेलिंग पार्टनर सर्विसेस के निदेशक अमित नंदा, अमेज़न इंडिया ने कहा, ‘’हम Amazon.in  पर मौजूद विक्रेताओं के लिये अंतिम ग्राहकों तक अनुपालक एवं सुरक्षित उत्‍पाद पहुँचाना संभव करने की प्रतिबद्धता रखते हैं। हम आईएसएफ के सदस्‍यों के लिये अगले कुछ महीनों में इन सत्रों का आयोजन करने के लिये उनके साथ काम करते हुए बहुत खुश हैं।‘’

वेबिनार की स्‍ट्रीमिंग इंडिया एसएमई फोरम के फेसबुक और यूट्यूब चैनलों पर लाइव होगी। इस प्रकार वह देश में विक्रेताओं, नीति पर्यवेक्षकों और मीडिया के लोगों के लिये बहुत सुलभ होगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments