Tuesday, September 16, 2025
Google search engine
Homeसाहित्यवेस्टीज ने लॉन्च किया एश्योर प्रीमियम फ्रेगरेंस कलेक्शन

वेस्टीज ने लॉन्च किया एश्योर प्रीमियम फ्रेगरेंस कलेक्शन

वेस्टीज ने लॉन्च किया एश्योर प्रीमियम फ्रेगरेंस कलेक्शन

  • ब्लू और एमोर के साथ पेश किया एवरीडे एलिगेंस और सेल्फ एक्सप्रेशन का नया दौर

नई दिल्ली, 13जून, 2025: भारत की अग्रणी घरेलू डायरेक्ट सेलिंग कंपनियों में शुमार वेस्टीज मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड ने अपनी पर्सनल केयर रेंज में नया सब-ब्रांड एश्योर प्रीमियम लॉन्च किया है। इस सब-ब्रांड के तहत एश्योर प्रीमियम फ्रेगरेंस को पेश करते हुए वेस्टीज ने प्रीमियम फ्रेगरेंस सेगमेंट में कदम रखा है। इस रेंज को आपकी मौजूदगी को खास बनाने और आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया है।

बेहतरीन क्वालिटी के साथ खूबसूरती से तैयार की गई इस रेंज में दो नए फ्रेगरेंस: एश्योर प्रीमियम ब्लू (फॉर मेन) और एश्योर प्रीमियम एमोर (फॉर वीमेन) को लॉन्च किया गया है। इन परफ्यूम में टॉप, मिडिल और बेस नोट्स का खूबसूरत ब्लेंड मिलता है और एक लॉन्ग लास्टिंग इम्प्रेशन पड़ता है। फ्रेश टॉप नोट्स से शुरुआत करते हुए इसकी हर लेयर धीरे-धीरे खुलती है और खास मिडिल नोट की ओर पहुंचती है। आखिर में यह परफ्यूम लॉन्ग लास्टिंग बेस नोट पर सेटल हो जाता है।

एश्योर प्रीमियम ब्लू एक बोल्ड और सॉफिस्टिकेटेड फ्रेगरेंस है, जो ड्राई वुडी, फ्रेश साइट्रस और फ्रूटी फैमिली से मिलता है। यह पाइनएप्पल, बर्गमॉट, ब्लैक करेंट और एप्पल के बेहतरीन  टॉप नोट के साथ शुरुआत करता है, जिससे एक रिफ्रेशिंग एवं जिंदादिल एहसास होता है। इसका मिडिल नोट बर्च, पचौली, मोरक्कन जैस्मिन और गुलाब के रिच ब्लेंड से बना है। आखिर में यह मस्क, ओक मॉस, एम्बरगिस और वनीला के खूबसूरत बेस नोट में बदल जाता है, जिससे एक टाइमलेस मस्कुलिन एलिगेंस मिलता है।

एश्योर प्रीमियम एमोर एक सॉफिस्टिकेटेड फ्लोरल फ्रेगरेंस सिग्नेचर के साथ आधुनिक महिलाओं की पसंद को कैप्चर करता है। इसका टॉप नोट लाइम, लिली ऑफ द वैली, लिलाक, मैग्नोलिया, बर्गमॉट और मंदारिन ऑरेंज के साथ खुलता है और फ्रेशनेस एवं ग्रेस के साथ टोन को सेट करता है। इसका मिडिल नोट जैस्मीन, ट्यूबरोज, लैंग-लैंग, बुल्गेरियन रोज, पीच, वॉयलेट, कार्नेशन और नटमेग के साथ आगे बढ़ता है और मस्क, आइरिस, सैंडलवुड, एंबर, वनीला और क्लोव के बेस के साथ सेटल होता है। एमोर को बहुत ग्रेसफुल, एम्पावरिंग और सेंसुअल तरीके से रिफाइन किया गया है।

फ्रेगरेंस सिर्फ फिनिशिंग टच देने की बात नहीं है, यह आत्मविश्वास का माध्यम है। अध्ययन बताते हैं कि फ्रेगरेंस से इस बात पर असर पड़ता है कि कोई व्यक्ति खुद के बारे में कैसा सोच रहा है। एक सर्वे में पाया गया कि परफ्यूम लगाने के बाद 90 प्रतिशत प्रतिभागियों ने खुद को ज्यादा दृढ़ अनुभव किया। इसके अतिरिक्त, नेशनल इंस्टीट्यूट्स ऑफ हेल्थ के एक शोध में सामने आया कि जो लोग अच्छा परफ्यूम लगाते हैं, उनमें ज्यादा आत्मविश्वास होता है। एश्योर प्रीमियम रेंज को इसी भरोसे के साथ तैयार किया गया है कि रुटीन को रिचुअल और कॉन्फिडेंस को एक्सप्रेशन में बदला जाए।

एश्योर प्रीमियम फ्रेगरेंस की लॉन्चिंग के मौके पर वेस्टीज मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक श्री गौतम बाली ने कहा, ‘हमें अपनी पर्सनल केयर कैटेगरी में नया सब-ब्रांड एश्योर प्रीमियम लॉन्च करते हुए खुशी हो रही है। हमने एश्योर प्रीमियम के तहत दो नए फ्रेगरेंस लॉन्च किए हैं, जो इस पोर्टफोलियो में बेहतरीन प्रोडक्ट्स हैं। जैसे-जैसे लोगों की प्राथमिकता बदल रही है, प्रीमियम, लेकिन किफायती सेल्फ-केयर प्रोडक्ट्स की मांग भी बढ़ी है। ब्लू और एमोर के माध्यम से हमारा लक्ष्य रोजाना की जिंदगी को एक ऐसे परफ्यूम की मदद से नई ऊंचाई देना है, जो इंस्पायर, एम्पावर और एंड्योर कर सके।’

रिफाइंड पैकेजिंग, लॉन्ग लास्टिंग फॉर्मूलेशन और इवोकेटिव प्रोफाइल के साथ एश्योर प्रीमियम सिर्फ एक फ्रेगमेंस नहीं है, बल्कि एक पर्सनल सिग्नेचर है। 2000 रुपये की कीमत वाला यह फ्रेगरेंस एश्योर प्रीमियम ब्रांड के नए अध्याय की शुरुआत के लिए तैयार है। एक ऐसा अध्याय जिसमें लक्जरी को रोजाना की दिनचर्या के साथ ब्लेंड किया जाए और सेल्फ-केयर सशक्तीकरण का माध्यम बनकर सामने आए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments