Monday, September 15, 2025
Google search engine
HomeLifestyleसैमसंग ने भारत में लॉन्च किए गैलेक्‍सी बड्स3 FE – आइकॉनिक ब्लेड डिज़ाइन, गैलेक्‍सी...

सैमसंग ने भारत में लॉन्च किए गैलेक्‍सी बड्स3 FE – आइकॉनिक ब्लेड डिज़ाइन, गैलेक्‍सी एआई और एन्हांस्ड ANC के साथ

सैमसंग ने भारत में लॉन्च किए गैलेक्‍सी बड्स3 FE – आइकॉनिक ब्लेड डिज़ाइन, गैलेक्‍सी एआई और एन्हांस्ड ANC के साथ

  • गैलेक्‍सी बड्स3 FE को उन यूज़र्स के लिए तैयार किया गया है, जो भरोसेमंद परफॉर्मेंस, स्मार्ट फीचर्स और स्टाइलिश डिज़ाइन चाहते हैं।
  • एन्हांस्ड ANC आसपास के शोर को कम करता है, जबकि क्रिस्टल क्लियर कॉल टेक्नोलॉजी एडवांस्ड मशीन लर्निंग मॉडल का इस्तेमाल करके आपकी आवाज़ को अलग करती है, जिससे कॉल्स हर समय साफ़ और स्पष्ट सुनाई दें।

 

गुरुग्राम, 11 सितंबर 2025: भारत की सबसे बड़ी कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग ने आज गैलेक्‍सी बड्स3 FE लॉन्च किए। ये नए ब्लेड डिज़ाइन, गैलेक्‍सी एआई क्षमताओं और शानदार ऑडियो अनुभव से लैस हैं।

 

इस लॉन्च के मौके पर राजू पुल्‍लन, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, एमएक्‍स बिज़नेस, सैमसंग इंडिया ने कहा, “गैलेक्‍सी बड्स3 FE गैलेक्‍सी एआई, उन्नत ऑडियो टेक्नोलॉजी और आइकोनिक ब्लेड डिज़ाइन का बेहतरीन मेल हैं। यह यूज़र्स को सहज कनेक्टिविटी का आनंद देते हुए उन्हें आसानी से गैलेक्‍सी इकोसिस्टम से जोड़ते हैं। इस डिवाइस में एडवांस्‍ड एक्टिव नॉइस कैंसलिंग (ANC), बेहतर कॉल क्वालिटी, लंबी बैटरी लाइफ और अधिक आराम जैसे फीचर्स शामिल हैं।”

 

गैलेक्‍सी AI की ताक़त

गैलेक्‍सी बड्स3 FE गैलेक्‍सी एआई इंटरप्रेटर ऐप से लैस हैं, जिसकी मदद से यूज़र्स किसी विदेशी भाषा में लेक्चर सुन सकते हैं या दूसरी भाषा बोलने वाले व्यक्ति से बातचीत कर सकते हैं। “Hey Google” जैसे कमांड देने पर बड्स आपकी आवाज़ को सुनकर तुरंत प्रतिक्रिया करते हैं—बिना स्क्रीन या हाथ का इस्तेमाल किए। यूज़र्स फोन निकाले बिना ही अपना एजेंडा या ईमेल भी चेक कर सकते हैं। अगला गाना चलाना हो या बातचीत का अनुवाद करना, सब कुछ बस एक शब्द या हल्के टच की दूरी पर है।

 

 

एडवांस्ड साउंड डायनैमिक्स

भीड़भाड़ वाली ट्रेन में शांति, हवा वाले रास्तों पर कॉल या घर लौटते समय पसंदीदा प्लेलिस्ट—गैलेक्‍सी बड्स3 FE हर स्थिति में बेहतर अनुभव के लिए बनाए गए हैं। इसके बड़े स्पीकर दमदार बेस और साफ़ ट्रेबल के साथ गहरा और रिच साउंड देते हैं। इसका एन्हांस्ड ANC आसपास के शोर को कम कर इमर्सिव सुनने का अनुभव कराता है। इसमें प्रयुक्‍त क्रिस्टल क्लियर कॉल टेक्नोलॉजी उन्नत मशीन लर्निंग मॉडल से आपकी आवाज़ को अलग करती है, जिससे शोरगुल वाले माहौल में भी कॉल्स बिल्कुल स्पष्ट सुनाई दें। यूजर ब्लेड डिज़ाइन में यूज़र्स पिंच कर सलेक्शन और स्वाइप कर वॉल्यूम कंट्रोल कर सकते हैं। इसमें क्रैडल पर पेयरिंग बटन से गैलेक्‍सी डिवाइस के बीच कनेक्शन आसान हो जाता है। इसका ऑटो स्विच फीचर ऑडियो एक्टिविटी पहचानकर कनेक्शन को स्मूथली ट्रांसफर करता है, ताकि सुनने का अनुभव बिना रुके जारी रहे।

 

आइकॉनिक ब्लेड डिज़ाइन

गैलेक्‍सी बड्स3 FE का ब्लेड डिज़ाइन गैलेक्‍सी लाइनअप की अनोखी विज़ुअल पहचान को दर्शाता है। मैट डुअल-टोन फिनिश और सेमी-ट्रांसपेरेंट एक्सेंट्स के साथ यह ईयरबड्स सादगी और स्टाइल का ऐसा संतुलन पेश करते हैं, जो आधुनिक होने के साथ-साथ मजेदार और आकर्षक भी लगता है।

 

गैलेक्‍सी इकोसिस्टम

गैलेक्‍सी बड्स3 FE उन यूज़र्स के लिए बनाए गए हैं, जो भरोसेमंद परफॉर्मेंस, स्मार्ट फीचर्स और स्टाइलिश डिज़ाइन चाहते हैं—वह भी शानदार वैल्यू पर। ये ईयरबड्स गैलेक्‍सी इकोसिस्‍टम से जुड़ना बेहद आसान बना देते हैं। गैलेक्‍सी डिवाइसेज़ के साथ इनकी इंटीग्रेशन इतनी सहज है कि यूज़र्स क्विक एक्सेस के लिए सिस्टम सेटिंग्स से कंट्रोल कर सकते हैं या फिर बिना किसी ऐप के सीधे स्क्रीन से इन्हें मैनेज कर सकते हैं।

 

उपलब्धता, ऑफ़र और कीमत

गैलेक्‍सी बड्स3 FE की कीमत 12,999 रुपये है और ये अगले हफ़्ते से बाज़ार में उपलब्ध होंगे।
लॉन्च ऑफ़र्स के तहत:

  • चुनिंदा गैलेक्‍सी स्मार्टफोन्स के साथ खरीदने पर ग्राहकों को 4,000 रुपये तक के लाभ मिलेंगे।
  • ग्राहक 3,000 रुपये तक का बैंक कैशबैक या अपग्रेड बोनस भी पा सकते हैं।
  • साथ ही, 12 महीने तक का नो-कॉस्ट EMI विकल्प भी उपलब्ध है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments