Wednesday, September 17, 2025
Google search engine
HomeLifestyleनिसान ने प्रेफर्ड व्हीकल एक्सचेंज पार्टनर प्लेटफॉर्म के रूप में स्पिनी से...

निसान ने प्रेफर्ड व्हीकल एक्सचेंज पार्टनर प्लेटफॉर्म के रूप में स्पिनी से मिलाया हाथ

 

निसान ने प्रेफर्ड व्हीकल एक्सचेंज पार्टनर प्लेटफॉर्म के रूप में स्पिनी से मिलाया हाथ

 

गुरुग्राम, निसान मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एनएमआईपीएल) ने भारत के अग्रणी फुल-स्टैक यूज्ड कार प्लेटफॉर्म स्पिनी के साथ रणनीतिक साझेदारी की है। स्पिनी को भारत में निसान की सभी डीलरशिप पर ‘प्रेफर्ड एक्सचेंज पार्टनर प्लेटफॉर्म’ के रूप में जोड़ा गया है। किसी ऑटोमोबाइल ओईएम और राष्ट्रीय स्तर के यूज्ड कार एग्रीगेटर के बीच अपनी तरह के इस इकलौते गठजोड़ से ग्राहकों को पुरानी कारों पर बेहतर एक्सचेंज बेनिफिट मिल सकेगा, साथ ही डीलर पार्टनर्स के लिए कारोबार के नए अवसर भी बनेंगे।

निसान मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर सौरभ वत्स ने कहा, ‘निसान मोटर इंडिया में हम इनोवेटिव एवं ग्राहकों को केंद्र में रखकर दिए गए समाधानों के माध्यम से ग्राहकों एवं डीलर पार्टनर्स दोनों के लिए बेहतर मूल्य सृजित करने को प्रतिबद्ध हैं। प्रेफर्ड एक्सचेंज पार्टनर के रूप में स्पिनी के साथ हमारा गठजोड़ एक रणनीतिक पहल है, जिसका उद्देश्य व्हीकल एक्सचेंज इकोसिस्टम को मजबूत करना, ग्राहकों के अनुभव को बेहतर बनाना और डीलरशिप के विकास में सार्थक तरीके से योगदान देना है।’

स्पिनी के संस्थापक एवं सीईओ नीरज सिंह ने कहा, ‘निसान मोटर इंडिया के साथ हमारी यह साझेदारी भारत में कार ऑनरशिप एवं अपग्रेड के अनुभव को नए सिरे से परिभाषित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। स्पिनी में हम लगातार भरोसे, पारदर्शिता एवं सरलता के वादे पर आगे बढ़े हैं। हमारी कोशिश रही है कि ओईएम के साथ मिलकर ऐसा इकोसिस्टम तैयार करें, जहां खरीदार और विक्रेता दोनों भरोसे और पूरे नियंत्रण के साथ बढ़ सकें। साथ ही जहां कारों को खरीदना और बेचना भी उतना ही सुगम हो, जितना उन्हें ड्राइव करना।’

इस गठजोड़ से ओईएम और यूज्ड कार प्लेटफॉर्म इंटीग्रेशन का नया मानक स्थापित होगा, जो ग्राहक, डीलरशिप और दोनों ब्रांड्स के लिए भी फायदेमंद बात होगी।

निसान मोटर इंडिया ने हाल ही में अपना बहुप्रतीक्षित न्यू निसान मैग्नाइट कूरो स्पेशल एडिशन भी लॉन्च किया है। यह इस कॉम्पैक्ट एसयूवी का लोकप्रिय स्ट्राइकिंग व प्रीमियम ब्लैक थीम वाला वैरिएंट है। 8.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की शुरुआती कीमत के साथ कूरो स्पेशल एडिशन में बोल्डेस्ट ब्लैक फिलॉसफी का प्रयोग किया गया है, जिसमें बोल्ड स्टाइलिंगको ब्लेंड किया गया है। इसमें खूबसूरत इंटीरियर ब्लैक थीम और जापान से प्रेरित डिजाइन की खूबियां समाहित हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments