Saturday, December 13, 2025
Google search engine
HomeLifestyleसैमसंग सीईएस 2026 के ‘द फर्स्‍ट लुक’ इवेंट में अपने डीएक्‍स डिवीज़न...

सैमसंग सीईएस 2026 के ‘द फर्स्‍ट लुक’ इवेंट में अपने डीएक्‍स डिवीज़न की घोषणा करेगा

सैमसंग सीईएस 2026 के द फर्स्‍ट लुकइवेंट में अपने डीएक्‍स डिवीज़न की घोषणा करेगा

5 दिसंबर, 2025: सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स 4 जनवरी को विन लास वेगास के लटूर बॉलरूम में शाम 7 बजे पीएसटी [5 जनवरी को सुबह 8:30 बजे आईएसटी] ‘द फर्स्ट लुक’ का आयोजन करेगा। यह इवेंट दुनिया के सबसे बड़े आईटी और कंज्‍यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो सीईएस 2026 के उद्घाटन से दो दिन पहले होगा। इसमें कंपनी 2026 में डिवाइस एक्सपीरियंस (डीएक्स) डिवीज़न के लिए अपने विजन को पेश करेगी, साथ ही नए एआई-संचालित ग्राहक अनुभव भी दिखाये जाएंगे।

डिवाइस एक्सपीरियंस (डीएक्स) डिवीज़न के सीईओ और प्रमुख टीएम रोह ‘द फर्स्ट लुक’ के मुख्य वक्ता होंगे। विजुअल डिस्प्ले (वीडी) बिजनेस के प्रेसिडेंट और हेड एसडब्ल्यू यॉन्ग, तथा डिजिटल एप्लायंसेज (डीए) बिजनेस के एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट और हेड चेओलगी किम भी मंच पर उपस्थित होकर आगामी वर्ष के लिए अपनी-अपनी बिजनेस दिशाओं को साझा करेंगे।

यह इवेंट सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के आधिकारिक यूट्यूब चैनल, सैमसंग न्‍यूज़रूम पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा, साथ ही कंपनी की फ्री, ऐड-सपोर्टेड टीवी स्ट्रीमिंग सेवा, सैमसंग टीवी प्लस पर भी आएगा। विन लास वेगास में कंपनी के विशेष प्रदर्शनी में 7 जनवरी तक अतिरिक्त सैमसंग के कई दूसरे इवेंट्स और एक्जिबिशन भी आयोजित की जाएंगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments