Monday, January 12, 2026
Google search engine
HomeLifestyleबिक्री शुरू होते ही सैमसंग गैलेक्‍सी Z ट्रायफोल्‍ड के लिए लगी लंबी...

बिक्री शुरू होते ही सैमसंग गैलेक्‍सी Z ट्रायफोल्‍ड के लिए लगी लंबी कतारें

बिक्री शुरू होते ही सैमसंग गैलेक्‍सी Z ट्रायफोल्‍ड के लिए लगी लंबी कतारें

सैमसंग का नया गैलेक्‍सी Z ट्रायफोल्‍ड आज कोरिया में बिक्री के लिए उपलब्ध हुआ और शुरुआत से ही इसे ज़बरदस्त प्रतिक्रिया मिली। तेज़ी से बढ़ती बिक्री यह दिखाती है कि मोबाइल AI के इस नए दौर में उपभोक्ताओं में सैमसंग के सबसे इनोवेटिव ट्रायफोल्‍ड फोन को लेकर बेहद उत्साह है।

गैलेक्‍सी Z ट्रायफोल्‍ड ऐसा फोल्डेबल डिवाइस है जो काम और मनोरंजन—दोनों के अनुभव को नई दिशा देता है। फोन को दो बार खोलने पर इसमें 10 इंच का डायनैमिक AMOLED 2X डिस्प्ले मिलता है, जो बेहद जीवंत रंगों और स्मूद विज़ुअल्स के साथ एक इमर्सिव देखने का अनुभव देता है।

गैलेक्‍सी Z ट्रायफोल्‍ड ने अपने रिवॉल्‍यूशनरी डिज़ाइन और बड़े डिस्प्ले ने उपभोक्ताओं का ध्यान खींचा है। 10 इंच की स्क्रीन पर उपयोगकर्ता एक साथ तीन ऐप्स को पोर्ट्रेट मोड में साइड-बाय-साइड इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे मल्टीटास्किंग पहले से ज़्यादा आसान हो जाती है। क्रिएटिव प्रोफेशनल्‍स, ज्‍यादा प्रोडक्टिविटी और मल्टीटास्किंग पसंद करने वाले यूज़र्स के लिए यह एक बड़ा फायदा है। फोन में 6.5 इंच का ब्राइट और स्मूद आउटर डिस्प्ले भी है, जो फोन बंद होने की स्थिति में भी शानदार विज़ुअल क्वालिटी देता है। वहीं, विजन बूस्‍टर फीचर रोशनी के हिसाब से रंग और कॉन्ट्रास्ट को एडजस्ट करता है, ताकि हर स्थिति में स्क्रीन साफ़ दिखाई दे।

गैलेक्‍सी Z ट्रायफोल्‍ड की सबसे खास बात है इसका गैलेक्‍सी AI से लैस होना, जो बड़े डिस्प्ले पर काम को और भी आसान और स्मार्ट बनाता है। फोटो असिस्‍ट, जेनेरेटिव एडिट और स्‍केच टू इमेज जैसे AI टूल्स कंटेंट क्रिएशन को बेहद आसान बना देते हैं। वहीं ब्राउजिंग असिस्‍ट वेब पेजेज़ का तुरंत सारांश और अनुवाद देकर ब्राउज़िंग को तेज़ बनाता है।

डिवाइस में जेमिनी लाइव, एक मल्टीमोडल AI फीचर भी है, जो विज़ुअल, वॉइस और संदर्भ—तीनों तरह की इनपुट समझकर सटीक जवाब देता है। सैमसंग का यह सबसे बड़ा फोल्डेबल डिस्प्ले, लचीली मल्टी-विंडो क्षमताओं और AI फीचर्स के साथ मिलकर गैलेक्‍सी Z ट्रायफोल्‍ड को कंपनी का अब तक का सबसे शक्तिशाली और बहुमुखी डिवाइस बनाता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments