Sunday, January 11, 2026
Google search engine
HomeLifestyle2026 में भारत में मजबूती की राह पर निसान, सामने आई 7-सीटर...

2026 में भारत में मजबूती की राह पर निसान, सामने आई 7-सीटर बी-एमपीवी ग्रेवाइट की जानकारी

2026 में भारत में मजबूती की राह पर निसान, सामने आई 7-सीटर बी-एमपीवी ग्रेवाइट की जानकारी

• फिर से कदम बढ़ाने की निसान की कहानी: निसान की रीवाइटलाइज्ड प्रोडक्ट स्ट्रेटजी की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है ग्रेवाइट, आगामी मॉडल्स की नई पाइपलाइन का हिस्सा है यह 7-सीटर बी-एमपीवी

• भारतीय परिवारों के लिए खास डिजाइन: 1.4 अरब भारतीयों से प्रेरित विविधतापूर्ण 7-सीटर बी-एमपीवी को भारतीय परिवारों की बदलती जरूरतों को पूरा करने के लिए तैयार किया गया है

• वैश्विक पहचान: निसान के सिग्नेचर सी-शेप्ड फ्रंट फेशिया ग्रिल के साथ इसकी रोड प्रजेंस खास बनती है और ब्रांड की झलक दिखती है

• निसान मोटर इंडिया के नए अध्याय की शुरुआत: 2026 की शुरुआत में ग्रांड डेब्यू के लिए तैयार ऑल न्यू ग्रेवाइट को चेन्नई स्थित रेनॉ के प्लांट में मैन्यूफैक्चर किया जाएगा

• नेटवर्क विस्तार: टियर 1 व टियर 2 शहरों में निसान डीलर नेटवर्क का हो रहा विस्तार।

गुरुग्राम, 18 दिसंबर, 2025: निसान की नई गेम चेंजिंग 7-सीटर बी-एमपीवी का नाम ग्रेवाइट होगा और इसे 2026 की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा। भारत के लिए ब्रांड की रीफ्रेश्ड एवं स्ट्रेटजिक लाइन-अप के तहत लॉन्च किया गया यह पहला मॉडल होगा।

आधुनिक भारतीय परिवारों के लिए खास तौर पर तैयार ग्रेवाइट से शानदार विविधता एवं मॉड्यूलैरिटी मिलेगी, वैल्यू चाहने वाले परिवारों के लिए सहूलियत को नई परिभाषा मिलेगी, साथ ही निसान के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के विस्तार को गति मिलेगी।

निसान मोटर इंडिया की महत्वाकांक्षी प्रोडक्ट ऑफेंसिव के तहत दूसरे मॉडल के रूप में जुलाई, 2024 में ग्रेवाइट की घोषणा की गई थी। यह कंपनी के विकास की गति को दिखाने वाला मॉडल है। कंपनी के प्रोडक्ट रोडमैप में 2026 की शुरुआत में ग्रेवाइट की लॉन्चिंग, 2026 के मध्य में टेक्टॉन और 2027 की शुरुआत में 7-सीटर सी-एसयूवी की लॉन्चिंग शामिल है। इससे भारतीय ग्राहकों के लिए अपनी ऑफरिंग को विविध, मजबूत और रीवाइटलाइज करने की निसान की प्रतिबद्धता की पुष्टि होती है।

निसान मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर सौरभ वत्स ने कहा, ‘ऑल न्यू ग्रेवाइट बदलते भारतीय बाजार पर निसान मोटर इंडिया केनए सिरे से फोकस करने का सबूत है। यह मॉडल देश के ताने-बाने में गहराई से जुड़ा हुआ है और इसे हमारे ग्राहकों की अलग-अलग जरूरतों के लिए एकदम सही साथी बनने के लिए डिजाइन किया गया है। हमारे नए प्रोडक्ट लाइन-अप में दूसरे मॉडल के तौर परग्रेवाइट बदलाव के हमारे सफर में अहम कदम है और भारतीय ग्राहकों की उम्मीदों के मुताबिक व्हीकल्स देने की हमारी प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है।’

निसान एएमआईईओ (अफ्रीका, मिडल ईस्ट, भारत, यूरोप एवं ओसियानिया) की चेयरपर्सन मैसिमिलियानो मेसिना ने कहा, ‘एएमआईईओ की परफॉर्मेंस में भारत का महत्वपूर्ण योगदान रहा है और निसान मोटर इंडिया हमारी रणनीति में अहम भूमिका निभा रही है। वित्त वर्ष 25 में हमने अपने बिजनेस ऑपरेशंस को मजबूत किया, पोर्टफोलियो को विस्तार दिया और 2024 प्रोडक्ट ऑफेंसिव के तहत किया गया हर वादा पूरा किया। ग्लोबल इनसाइट्स और भारतीय ग्राहकों की जरूरतों के अनुरूप आगामी प्रोडक्ट लाइन अप से इस डायनमिक मार्केट को लेकर हमारी प्रतिबद्धता की झलक दिखती है। भारत में, भारत के लिए और कई अंतरराष्ट्रीय बाजारों में निर्यात के लिएविकसित नए मॉडल्स के साथ भारत निसान अलायंस के विकास का प्रमुख वाहक और स्ट्रेटजिक हब बना हुआ है। ग्रेवाइट की पेशकश हमारी रफ्तार को दिखाती है और आगे के सफर में हमारे भरोसे को मजबूती देने वाली है।’

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments