Sunday, November 16, 2025
Google search engine
HomeएजुकेशनDelhi Nursery Admission 2024-25: Schools will release first merit list today keep...

Delhi Nursery Admission 2024-25: Schools will release first merit list today keep these papers ready


Delhi Nursery Admission 2024-25 : दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए नर्सरी से पहली क्लास की सामान्य सीटों पर दाखिले के लिए चयनित उम्मीदवारों की पहली सूची आज (शुक्रवार) जारी होगी। इसमें नाम आने पर अभिभावक बच्चे का दाखिला करवा सकेंगे। इसके अलावा स्कूल वेटिंग लिस्ट भी जारी करेंगे।

अभिभावक स्कूल की वेबसाइट और नोटिस बोर्ड पर चस्पा सूची में भी बच्चे का नाम देख सकते हैं। फोन और एसएमएस के जरिये भी उनको बच्चों के चयन की सूचना दी जाएगी। स्कूलों में हेल्प डेस्क भी बनाए गए हैं, ताकि दाखिले के दौरान लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़ा। पहली लिस्ट के दाखिले 22 जनवरी तक होंगे। इसके बाद दूसरी लिस्ट 29 जनवरी को जारी की जाएगी।

मदद के लिए काउंसलर तैनात रहेंगे : रोहिणी स्थित माउंट आबू पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य ज्योति अरोड़ा ने बताया कि नर्सरी कक्षा की सामान्य वर्ग की 120 सीटों के लिए दाखिला लिस्ट शुक्रवार को जारी होगी। दाखिला प्रक्रिया में मदद के लिए काउंसलर तैनात रहेंगे।

पटपड़गंज के आईपी एक्सटेंशन स्थित नेशनल विक्टर पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ. वीना मिश्रा ने बताया कि उनके यहां दाखिला लिस्ट के साथ दो वेटिंग लिस्ट भी जारी होंगी।

नजदीकी स्कूल में प्रवेश सुनिश्चित करें

वसुंधरा एंक्लेव स्थित एवरग्रीन पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य प्रियंका गुलाटी ने कहा कि अभिभावकों से अनुरोध है कि वह घर के नजदीकी स्कूल में दाखिला जरूर सुनिश्चित करें। लिस्ट तैयार करने के लिए दाखिला मानदंड के आधार पर जो अंक दिए गए हैं, उससे जुड़े दस्तावेज की जांच होगी। इसके बाद दाखिला दिया जाएगा।

पहली सूची के प्रवेेश दो दिन तक चलेंगे

शिवाजी पार्क स्थित लिटिल फ्लावर्स पब्लिक स्कूल के प्रबंध निदेशक रोहित दुआ पटेल ने बताया कि पहली सूची के दाखिले दो दिन तक चलेंगे। इसके बाद प्रतीक्षा सूची को प्राथमिकता दी जाएगी। मयूर विहार फेज-3 स्थित विद्या बाल भवन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. सतवीर शर्मा ने कहा कि 90 उम्मीदवारों को लेकर दाखिला सूची जारी की जाएगी। अभिभावकों को फोन और एसएमएस करके भी सूचित करेंगे।

सूची में नाम नहीं होने पर हताश बिल्कुल न हों

विकासपुरी स्थित ममता मॉर्डन सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रधानाचार्य पल्लवी शर्मा ने बताया कि समाधान के लिए दाखिला काउंटर बनाया है। अगर किसी बच्चे का इस सूची में नाम नहीं आता है तो वह प्रतीक्षा सूची के दाखिला का इंतजार करे। जरूरी नहीं है कि सभी चयनित उम्मीदवार संबंधित स्कूल में दाखिला लें। ऐसे में प्रतीक्षा सूची के आधार पर दाखिले की संभावना बनी रहती है।

प्रवेश प्रक्रिया को ऐसे समझें

13-22 जनवरी के बीच अभिभावकों की सूची संबंधी समस्या का समाधान होगा

29 जनवरी को चयनित बच्चों की दूसरी सूची को जारी किया जाएगा

31 जनवरी से 6 फरवरी के बीच अभिभावकों की सूची संबंधी समस्या का समाधान होगा

8 मार्च को नर्सरी कक्षा की दाखिला प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी

ये कागजात जरूरी

● माता-पिता/अभिभावक के नाम पर जारी राशन कार्ड या स्मार्ट कार्ड (जिसमें बच्चे का नाम भी हो)

● बच्चे या माता-पिता का मूल निवास प्रमाणपत्र

● माता-पिता में से किसी एक का वोटर आई कार्ड

● बच्चे या माता-पिता के नाम पर बिजली/टेलीफोन/पानी का बिल या पासपोर्ट

● माता-पिता में से किसी एक का आधार कार्ड/यूआईडी कार्ड

● बच्चे और माता की पासपोर्ट साइज फोटो

● बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और टीकाकरण प्रमाणपत्र

दिक्कत होने पर यहां शिकायत करें

दाखिले से जुड़ी प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए जिला उप निदेशक की अध्यक्षता में निगरानी सेल का गठन किया गया है। इसकी जिम्मेदारी दाखिला सुनिश्चित कराने की है। अगर किसी अभिभावक को दाखिला के संबंध में कोई परेशानी है तो वह शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट www.edudel.nic.in पर शिकायत निवारण और निगरानी प्रणाली के तहत शिकायत कर सकेंगे। 



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments