Tuesday, November 11, 2025
Google search engine
HomeएजुकेशनEducation News : NIFT entrance exam Registration close soon fill form for...

Education News : NIFT entrance exam Registration close soon fill form for Fashion Institute admission – NIFT एंट्रेंस परीक्षा के लिए बंद होने वाले हैं रजिस्ट्रेशन, जल्द भरें फॉर्म


NIFT Fashion Institute: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) जल्द ही नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली एंट्रेंस परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया जल्द ही बंद करने वाला है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वह आधिकारिक वेबसाइट nift.ac.in/admission के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। बता दें, आवेदन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 3 जनवरी 2024 है। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी 2024 परीक्षा क  आयोजन 60 शहरों में 5 फरवरी, 2024 को किया जाएगा।

आवेदन फीस

NIFT एंट्रेंस परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को आवेदन फीस का भुगतान करना होगा।  ईडब्ल्यूएस/ओबीसी (एनसीएल) कैटेगरी के उम्मीदवारों को 3,000 रुपये और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 1,500 रुपये है।

वहीं ओपन ईडब्ल्यूएस/ओबीसी (एनसीएल) के उम्मीदवारों के लिए दो प्रोग्राम  (BDes और BFTech) के लिए फीस 4,500 रुपये है। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों को (BDes और BFTech) के दोनों प्रोग्राम के लिए आवेदन फीस 2,500 रुपये है।

इन कोर्सेज में मिलेगा एडमिशन

निफ्ट में बैचलर ऑफ डिजाइन (B.Des), बैचलर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी(BFTech), मास्टर ऑफ डिजाइन (M.Des), मास्टर ऑफ फैशन मैनेजमेंट (MFM), मास्टर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (MFTech) जैसे डिजाइन कोर्सेज में एडमिशन दिया जाएगा।

NIFT 2024 ENTRANCE TEST: एंट्रेंस परीक्षा के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

– वेलिड ईमेल आईडी

– कक्षा 10वीं और 12वीं की मार्कशीट)

– उम्मीदवारों की पर्सनल डिटेल्स

– डिसेबिलिटी एबिलिटी (यदि लागू हो)

– एसटी/एससी/ओबीसी सर्टिफिकेट (यदि लागू हो)

– स्कैन किए गए सिग्नेचर

– स्कैन की गई फोटोग्राफ

 

NIFT 2024 ENTRANCE TEST: इन स्टेप्स को फॉलो करते हुए करें आवेदन

स्टेप 1- सबसे पहले उम्मीदवार को NIFT की आधिकारिक वेबसाइट  nift.ac.in पर जाना होगा।

स्टेप 2-अब होम पेज पर “NIFT 2024 registration” लिंक पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 3- आवेदन फॉर्म आपके सामने होगा। इसे भरना शुरू कर दें।

स्टेप 4-अब मांगी गई जानकारी भरें और आवेदन फीस का भुगतान करें।

स्टेप 5- जब फॉर्म भर जाएं तो उसे सबमिट कर लें।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments