Tuesday, November 11, 2025
Google search engine
Homeटेक्नोलॉजीMade in India iPhone contributes 65000 crores in exports apple expecting more...

Made in India iPhone contributes 65000 crores in exports apple expecting more growth in future | ‘मेड इन इंडिया’ आईफोन की धूम, भारत से निर्यात हुए 65000 करोड़ रुपये के iPhone


Apple iPhone, made in India iPhone- India TV Hindi

Image Source : FILE
मेड इन इंडिया आईफोन की 2023 में धूम रही है।

Apple iPhone की सेल चीन में जहां 30 प्रतिशत तक घटी है, वहीं भारत में बने आईफोन की पूरी दुनिया में धूम मच रही है। 2023 में 65,000 करोड़ रुपये के ‘Made in India’ iPhone को भारत से बाहर निर्यात किया गया है। अमेरिका और चीन के बीच चल रहे ट्रेड-वॉर के बीच एप्पल ने अपने प्रोडक्शन प्लांट को चीन से बाहर शिफ्ट कर रहा है। चीन के विकल्प के तौर पर भारत एप्पल के लिए सबसे उपयुक्त बाजार है। वहीं, मौजूदा मोदी सरकार की पॉलिसी और प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेटिंव (PLI) स्कीम की वजह से एप्पल को फायदा हो रहा है।

कई गुना बढ़ा प्रोडक्शन

बता दें, Apple पिछले कुछ सालों से भारत में iPhone बना रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल एप्पल ने भारत में करीब 1 लाख करोड़ रुपये के आईफोन का प्रोडक्शन किया है। पिछले कुछ सालों के मुकाबले 2023 में भारत में बने आईफोन के आंकड़ों में कई गुना की बढ़ोत्तरी हुई है। भारत से बाहर करीब 65 हजार करोड़ रुपये के आईफोन निर्यात किए गए हैं। यह वैल्यू बिना टैक्स और चार्जेज के हैं।

अगर, इस पर ये भी जोड़ा जाए तो यह आंकड़ा 1.5 लाख करोड़ रुपये से लेकर 1.7 लाख करोड़ रुपये तक का हो सकता है। हालांकि, यह टैक्स डीलर्स के मार्जिन और कमीशन पर निर्भर करता है। केन्द्र सरकार की प्रोडक्शन लिंक्ड स्कीम की वजह से एप्पल को भारत में सकारात्मक रिस्पांस मिल रहा है। 2018 में एप्पल की सप्लाई चेन में भारत की हिस्सेदारी महज 2 प्रतिशत थी, जो 2023 में बढ़कर 6 प्रतिशत हो गई है। कंपनी ने विगत वर्षों में तीन गुना ग्रोथ दर्ज किया है।

अमेरिका और यूरोप में सबसे ज्यादा मेड इन इंडिया आईफोन

रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका और यूरोप में निर्यात किए जाने वाले iPhone में भारत की हिस्सेदारी 65 प्रतिशत है। भारत में कंपनी फिलहाल iPhone 11, iPhone 12, iPhone 13, iPhone 14 और iPhone 15 मॉडल का प्रोडक्शन कर रही है। एप्पल ने हाल ही में Tata के साथ भारत में नई सीरीज के iPhone बनाने के लिए साझेदारी की है। 

यह भी पढ़ें- फोन है या लोहा? प्लेन से गिरने के बाद भी iPhone रहा सलामत, नहीं आई एक भी खरोंच





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments