हाइलाइट्स
असम की इस घटना में पत्नी ने शराब के लिए पैसे नहीं दिए तो पति ने उसकी जान लेने का प्रयास किया.
पत्नी जैसे-तैसे अपनी जान बचाने में कामयाब रही. पीछे से पति ने घर को ही आग के हवाले कर दिया.
नई दिल्ली. असम के नगांव जिले में अपनी शराब की तलब पूरी करने के लिए एक युवक पत्नी के पास गया और उससे रुपयों की मांग की. पत्नी ने कमजोर आर्थिक हालात और बच्चों की परवरिश को ध्यान में रखते हुए पति को रुपये देने से इनकार कर दिया. इस बात से गुस्साए पति ने पहले पत्नी की जान लेने की कोशिश की. जैसे-तैसे पत्नी पति के चंगुल से बच निकली लेकिन पति का गुस्सा शांत नहीं हुआ. पीछे से उसने घर को ही आग के हवाले कर दिया. अब पूरा परिवार सड़क पर सोने को मजबूर हो गया है.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना तीन जनवरी की है. ‘‘आरोपी ने शराब खरीदने के लिए अपने परिवार के सदस्यों से पैसे मांगे थे. जब उन्होंने मना कर दिया तब उसने शुरू में गंभीर परिणाम की धमकी दी और बाद में उसने घर को फूंक देने की भी धमकी दी. उसके बाद भी जब परिवार ने उसकी बात नहीं मानी तब उसने वाकई में घर में आग लगा दी.’’
यह भी पढ़ें:- घर बैठे बेरोजागरों को मिलेंगे 3000 रुपये, बस आपका इतना पढ़ा लिखा होना जरूरी और…
‘शराब के लिए रोज पीटता था’
पत्नी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “वह हमेशा शराब पीता है, घर आता है और मुझे पीटता है. आज भी उसने मुझ पर छुरी से वार किया और मैं अपने बच्चों के साथ घर से बाहर भाग गई. मैं एक पड़ोसी के घर में छिपी हुई थी, जब इलाके के अन्य निवासियों ने मुझे बुलाया और बताया कि उसने घर में आग लगा दी गई है.”

जलकर खाक हुआ मकान
स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी और फिर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. अधिकारी ने कहा, ‘‘मकान तबतक आग में पूरी तरह जल गया था. हमने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और कानूनी कार्यवाही शुरू की गयी है.’’ उनके अनुसार पड़ोसियों ने बताया कि पहले भी जब 27 वर्षीय इस आरोपी को शराब खरीदने के वास्ते पैसे देने से उसकी मां और भाई ने मना किया था, तब उसने मां हमला किया था और भाई को धमकी दी थी.
.
Tags: Assam news, Hindi news, North East
FIRST PUBLISHED : January 12, 2024, 22:27 IST


