Thursday, November 13, 2025
Google search engine
Homeदेश‘फास्ट अटैक क्राफ्ट’ है INS काबरा, श्रीलंका पहुंचने पर हुआ स्‍वागत

‘फास्ट अटैक क्राफ्ट’ है INS काबरा, श्रीलंका पहुंचने पर हुआ स्‍वागत


नई दिल्ली. दोनों पक्षों के बीच बढ़ते समुद्री सुरक्षा सहयोग को दर्शाते हुए भारतीय नौसेना के एक तेजी से हमला करने में सक्षम जहाज श्रीलंका के दौरे पर है. ‘फास्ट अटैक क्राफ्ट’ आईएनएस काबरा सोमवार को कोलंबो पहुंचा. भारतीय नौसेना ने कहा, “जहाज का श्रीलंका नौसेना द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया. पड़ाव के दौरान, आईएनएस काबरा के कमांडिंग अफसर ने पश्चिमी नौसेना क्षेत्र के कमांडर, रियर एडमिरल टी.एस.के. परेरा से मुलाकात की.”

इसमें कहा गया, “एक औपचारिक समारोह में, श्रीलंका नौसेना और वायु सेना के लिए आवश्यक पुर्जे और भंडार जहाज द्वारा सौंपे गए.” उसने एक बयान में कहा, “यह यात्रा प्रधानमंत्री के ‘सागर’ (क्षेत्र में सभी के लिए सुरक्षा और विकास) के दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए दोनों नौसेनाओं के बीच द्विपक्षीय सहयोग और सौहार्द को और मजबूत करती है.”

Tags: Air force, Indian navy, Sri lanka



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments