Tuesday, November 11, 2025
Google search engine
Homeदेशरघुवंशी होने के नाते... कांग्रेस के पूर्व दिग्गज नेता ने राम मंदिर...

रघुवंशी होने के नाते… कांग्रेस के पूर्व दिग्गज नेता ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर कही बड़ी बात, 11 लाख का दान भी दिया


नई दिल्ली. राम मंदिर को लेकर कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे कर्ण सिंह ने शुक्रवार को कहा कि अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने में संकोच नहीं होना चाहिए. हालांकि, उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कारणों के चलते वे खुद इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाएंगे. उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए 11 लाख रुपए का दान भी किया. कांग्रेस के पूर्व नेता ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर जम्मू-कश्मीर के रघुनाथ मंदिर में विशेष उत्सव होगा.

कर्ण सिंह ने पत्र में लिखा, “आज मुझे 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में श्री राम मंदिर के ऐतिहासिक प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सुंदर निमंत्रण मिला है, जिसे दुनिया भर के लगभग एक अरब हिंदू द्वारा मनाया जाएगा. एक रघुवंशी होने के नाते और निर्माण के लिए 11 लाख रुपये का मामूली व्यक्तिगत दान देने के कारण, इसमें शामिल होना बहुत खुशी की बात होती. अफसोस की बात है कि 93 साल की उम्र के करीब मेडिकल आधार पर मेरे लिए ऐसा करना संभव नहीं होगा.”

उन्होंने आगे कहा, “हालांकि, हमारा परिवार धर्मार्थ ट्रस्ट (J&K) इस अवसर पर जम्मू में हमारे प्रसिद्ध श्री रघुनाथ मंदिर में एक विशेष उत्सव का आयोजन कर रहा है, और हम लोधी रोड पर अपने श्री राम मंदिर में भी छोटे पैमाने पर ऐसा कर रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद यदि किसी समारोह में आमंत्रित किया गया है तो उसमें शामिल होने में कोई झिझक नहीं होनी चाहिए.”

दूसरी तरफ, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने शुक्रवार को कहा कि 22 जनवरी के बाद उन्हें जब भी समय मिलेगा, वह भगवान राम की पूजा करने अयोध्या जाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उस दिन कांग्रेस के नेता एवं कार्यकर्ता राज्यभर में राम मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना करेंगे.

उन्होंने शिवमोगा में संवाददाताओं से कहा, “मुझे (22 जनवरी को) राम मंदिर उद्घाटन के लिए निमंत्रण नहीं मिला है. हम श्री राम के दर्शन के लिए भाजपा के पीछे-पीछे नहीं दौड़ रहे हैं. हम भी राम की पूजा करते हैं लेकिन वे (भाजपा) राममंदिर मुद्दे का राजनीतिकरण कर रहे हैं. हम श्री रामचंद्र का नहीं, बल्कि इस राजनीति का विरोध करते हैं.”

Tags: Ayodhya, Ram Mandir, Ram Temple



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments