हाइलाइट्स
रेलवे ने दिया यात्रियों को बड़ा तोहफा
29 जनवरी से संचालित होंगी ये आस्था ट्रेनें
जयपुर. अयोध्या राम मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा की चल रही तैयारियों के बीचे रेलवे ने राजस्थान के यात्रियों को बड़ा तोहफा दिया है. उत्तर पश्चिम रेलवे राजस्थान के यात्रियों को अयोध्या राम मंदिर के दर्शन करने का बड़ा मौका दे रहा है. इसके लिए NWR ने राजस्थान के तीन शहरों से सीधे अयोध्या पहुंचाने के लिए ‘आस्था ट्रेन’ चलाने का फैसला किया है. इसके तहत जोधपुर, बीकानेर और जैसलमेर से तीन ट्रेनें चलाई जाएंगी. NWR इन ट्रेनों का शेड्यूल जारी कर दिया है.
NWR प्रबंधन के अनुसार जोधपुर-अयोध्या-जोधपुर आस्था ट्रेन 29 जनवरी, 12 फरवरी और 26 फरवरी को जोधपुर से अयोध्या के लिए संचालित की जाएगी. वहीं अयोध्या से ये 1 फरवरी, 15 फरवरी और 29 फरवरी को संचालित होगी. इसी तरह से बीकानेर-अयोध्या-बीकानेर ट्रेन दो ट्रिप करेगी. यह बीकानेर 10 और 24 फरवरी को संचालित होगी. वहीं अध्योध्या से बीकानेर के लिए 13 और 27 फरवरी को चलेगी.
जैसलमेर-अयोध्या-जैसलमेर दो ट्रिप करेगी
उत्तर पश्चिम रेलवे तीसरी ट्रेन जैसलमेर-अयोध्या-जैसलमेर संचालित करेगा. यह ट्रेन भी दो ट्रिप करेगी. यह जैसलमेर से 3 और 17 फरवरी को चलेगी. जबकि वापसी में यह अयोध्या से 6 और 20 फरवरी को ट्रिप करेगी. इन ट्रेनों के जरिये राजस्थान के यात्री बिना किसी झंझट के सीधे अयोध्या पहुंच सकेंगे. अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की तिथि घोषित होने के बाद से ही राजस्थान से अयोध्या के लिए ट्रेन संचालित करने की मांग उठ रही थी.
वेबसाइट पर इनके समय और रिजर्वेशन की जानकारी हासिल कर सकते हैं
उत्तर पश्चिम रेलवे ने पिछले दिनों इसके लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला ले लिया था लेकिन उस समय यह तय नहीं किया जा सका था कि इनको कहां से और कब संचालित किया जाएगा. अब रेलवे ने इन ‘आस्था ट्रेनों’ का शेड्यूल जारी कर दिया है. अयोध्या जाने के इच्छुक यात्री रेलवे की वेबसाइट पर इनके समय और रिजर्वेशन की जानकारी हासिल कर सकते हैं. NWR ने हाल ही में अजमेर उर्स के लिए भी दो स्पेशल ट्रेनों के संचालन शुरू किया है.
.
Tags: Ayodhya Big News, Ayodhya Mandir, Indian Railway news, Irctc, Jaipur news, Latest railway news, Railway News, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : January 14, 2024, 14:00 IST


