Tuesday, November 11, 2025
Google search engine
Homeजुर्मरात में ढाबे में सो गया मजदूर, सुबह मालिक अंदर गया तो...

रात में ढाबे में सो गया मजदूर, सुबह मालिक अंदर गया तो भागा उल्टे पैर, पता नहीं कौन कर गया खौफनाक कांड


मंडला. मध्य प्रदेश के मंडला जिले से चौंकाने वाली खबर है. यहां नेशनल हाईवे-30 पर स्थित एक ढाबे में दम घुटने से मजदूर की मौत हो गई. ढाबा संचालक जब कुछ लोगों को लेकर अंदर गया तो उसके होश उड़ गए. लोगों ने देखा कि ढाबे के अंदर रखी दोनों गाड़िया जली हुई थी. अंदर धुंए का गुबार और बदबू फैली हुई थी. ढाबा संचालक ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पुहंचकर शव को जब्त कर लिया. पुलिस ने पंचनामा कर लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. उसका कहना है कि पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट के बाद ही शख्स की मौत की वजह स्पष्ट होगी.

ढाबा संचालक का कहना है कि यह घटना 11 जनवरी की रात 12 बजे के बाद की है. मृतक के परिजनों को भी उसकी मौत की वजह समझ नहीं आ रही. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. मृतक के भाई सोहन सिसोदिया ने बताया कि मैं नारायणगंज का हूं. मृतक मेरा भाई कमलेश है. मुझे खबर मिली तो मैं भागकर यहां चला आया. मैंने यहां आकर देखा कि वह मरा हुआ है. मुझे इसकी सूचना मेरे साढ़ू भाई ने दी थी. उसने मुझे बताया कि कमलेश नहीं रहा. अंदर का नजारा मुझसे देखा नहीं गया. उसकी लाश भी खराब हालत में थी. दो मोटर साइकिल जली हुई हैं. गाड़ी की चाबियां भी अलग पड़ी हैं. मुझे समझ नहीं आ रहा कि उसकी मौत कैसे हुई.

यह भी पढ़ें:- किराएदार नहीं करते थे कुछ काम, पर लगी रहती थी भीड़, पुलिस ने मारा छापा, नजारा देख रह गई सन्न

पता नहीं ये सब कैसे हुआ- ढाबा संचालक
ढाबा संचालक अंकित सारथी ने कहा कि मैं कल रात को 12 बजे यहां से गया हूं. वो दो दिन पहले ही यहां आए थे. मैंने उन्हें काम पर रख लिया. मैं सुबह आया तो मुझे कुछ समझ नहीं आया. मैंने देखा कि अंदर धुआं ही धुआं था. गाड़ियां जली हुई थीं. हमारे तो होश ही उड़ गए. उसके बाद मैंने जैसे-तैसे पुलिस को फोन करके बुलाया. ये सब कैसे हुआ ये समझ नहीं आ रहा.

Tags: Mandla news, Mp news



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments