Saturday, February 22, 2025
Google search engine
Homeऑटोटाटा मोटर्स ने इंडस्‍ट्री में एक और पहल की

टाटा मोटर्स ने इंडस्‍ट्री में एक और पहल की

टाटा मोटर्स ने इंडस्‍ट्री में एक और पहल की

भारत की पहली एएमटी सीएनजी कारें- टियागो और टिगोर आईसीएनजी एएमटी लॉन्‍च की

मुंबई, 8 फरवरी, 2024: भारत के अग्रणी ऑटोमोटिव निर्माता, टाटा मोटर्स ने आज भारत की पहली एएमटी सीएनजी कारों- टियागो और टिगोर आईसीनजी एएमटी के लॉन्‍च की घोषणा की है। 28.06 किलोमीटर/किलोग्राम के शानदार माइलेज के साथ यह कारें क्रमश: ₹ 7.89  लाख और ₹ 8.84 लाख रुपये की शुरूआती कीमतों पर उपलब्‍ध होंगी (एक्‍स-शोरूम दिल्‍ली)। कंपनी मौजूदा कलर स्‍कीम में नए रंग जोड़ेगी और टियागो में नये टॉर्नेडो ब्‍लू, टियागो एनआरजी में ग्रासलैण्‍ड बीज और टिगोर में मीटियॉर ब्रॉन्‍ज की पेशकश की जाएगी।

 

वैरिएंट के अनुसार कीमतें नीचे दी जा रही हैं:

 

प्रोडक्‍ट सीएनजी वैरिएंट्स मूल्‍य रूपये में (एक्‍स-शोरूम दिल्‍ली)
टियागो आईसीएनजी एएमटी XTA 7,89,900
XZA+ 8,79,900
XZA+ DT 8,89,900
XZA NRG 8,79,900

 

प्रोडक्‍ट सीएनसजी वैरिएंट्स मूल्‍य रूपये में (एक्‍स–शोरूम दिल्‍ली)
टिगोर आईसीएनजी एएमटी XZA 8,84,900
XZA+ 9,54,900

 

इस लॉन्‍च पर अपनी बात रखते हुए, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्‍हीकल्‍स लि. के चीफ कमर्शियल ऑफिसर श्री अमित कामत ने कहा, सीएनजी अपनी व्‍यापक उपलब्‍धता एवं सुलभता के लिये मशहूर है। बीते सालों में इसे शानदार स्‍वीकृति मिली है। टाटा मोटर्स उद्योग में कई पहलों जैसे कि ट्विन-सिलेंडर टेक्‍नोलॉजी (इसमें बूट स्‍पेस से कोई समझौता नहीं किया गया है), बेहतरीन फीचर्स और सीएनजी में डायरेक्‍ट स्‍टार्ट से सीएनजी सेगमेंट में बहुत बड़ा बदलाव लेकर आया है। पिछले 24 महीनों में हमने 1.3 लाख से ज्‍यादा सीएनजी वाहन बेचे हैं। बिक्री को और भी बढ़ाने और अपने ग्राहकों को सबसे बेहतर उत्‍पाद देने के प्रयास में, अब हम पूरे गर्व के साथ एएमटी में टियागो और टिगोर आईसीएनजी लॉन्‍च कर रहे हैं। यह भारत की पहली एएमटी सीएनजी कारें हैं।

 टाटा मोटर्स के पास सीएनजी का सबसे बड़ा पोर्टफोलियो है, जिसमें टियागो, टिगोर, ऑल्‍ट्रोज़ और पंच शामिल हैं। सीएनजी बाजार के टॉप 2 ब्राण्‍ड्स में से एक के रूप में हमने पिछले साल की तुलना में वित्‍त–वर्ष 24 में सीएनजी की बिक्री में 67.9% वृद्धि की है। इन इंटेलिजेंट, सुरक्षित और दमदार ट्विन्‍स की पेशकश के साथ, हमें ईंधन के इस विकल्‍प की मांग बेहतर होने का पूरा भरोसा है। इस तरह, पैसेंजर कारों में हमारी विकास की रफ्तार जारी रहेगी।’’

इन उत्‍पादों के विषय में ज्‍यादा जानकारी के लिये अपने नजदीकी टाटा मोटर्स अधिकृत डीलरशिप पर जाएं या कंपनी की वेबसाइट https://cars.tatamotors.com/ देखें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments