Saturday, February 22, 2025
Google search engine
Homeऑटोटाटा मोटर्स और बंधन बैंक ने वाणिज्यिक वाहनों के लिए फाइनेंसिंग के...

टाटा मोटर्स और बंधन बैंक ने वाणिज्यिक वाहनों के लिए फाइनेंसिंग के आकर्षक समाधान पेश करने के लिये एमओयू पर हस्‍ताक्षर किये

टाटा मोटर्स और बंधन बैंक ने वाणिज्यिक वाहनों के लिए फाइनेंसिंग के आकर्षक समाधान पेश करने के लिये एमओयू पर हस्‍ताक्षर किये

 मुंबई, 12 फरवरी, 2024: टाटा मोटर्स, वाणिज्यिक वाहन बनाने वाली भारत की सबसे बड़ी कंपनी, ने देश के तेजी से बढ़ रहे निजी क्षेत्र के बैंक बंधन बैंक के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्‍ताक्षर किये हैं। इसके तहत टाटा मोटर्स के वाणिज्यिक वाहन खरीदने वाले ग्राहकों को उनकी जरूरतों के मुताबिक फाइनेंसिंग के आसान समाधान मिलेंगे। इस गठजोड़ के तहत बंधन बैंक सभी वाणिज्यिक वाहनों के लिये फाइनेंस मुहैया करेगी। ग्राहकों को बैंक के विशाल नेटवर्क और आसान पुनर्भुगतान के लिये बनी खास योजनाओं का फायदा होगा।

इस भागीदारी पर अपनी बात रखते हुए, टाटा मोटर्स में ट्रक्‍स के वाइस प्रेसिडेंट एवं बिजनेस हेड श्री राजेश कौल ने कहा, इस एमओयू के माध्‍यम से बंधन बैंक के साथ अपनी भागीदारी की घोषणा करके हम खुश हैं। अपने ग्राहकों को फाइनेंसिंग के आसान समाधान प्रदान करने के लिये हमारी प्रतिबद्धता में यह एक बड़ा कदम है। यह भागीदारी सुलभ एवं सक्षम वित्‍तीय समाधान प्रदान करने के लिये हमारी प्रतिबद्धता दिखाती है। हम अपने ग्राहकों को उनके व्‍यावसायिक लक्ष्‍य हासिल करने के लिये सशक्‍त करना चाहते हैं। बंधन बैंक के साथ मिलकर हम अपने वाणिज्यिक वाहनों के महत्‍वपूर्ण ग्राहकों को ज्‍यादा सुविधा एवं सहयोग देंगे।’’

 इस घोषणा पर बंधन बैंक में कंज्‍यूमर लेंडिंग और मॉर्गेजेज के हेड श्री संतोष नायर ने कहा, वाहनों की फाइनेंसिंग के लिए आसान समाधान प्रदान करने के लिये बंधन बैंक को टाटा मोटर्स के साथ भागीदारी करके खुशी हो रही है। यह गठजोड़ वाणिज्यिक वाहनों के ग्राहकों की तरह-तरह की वित्‍तीय आवश्‍यकताएं पूरी करने के लिये हमारा समर्पण दिखाता है। हमें विश्‍वास है कि इस गठजोड़ से हम अपनी पहुँच बढ़ा सकेंगे और फाइनेंसिंग के विशिष्‍ट रूप से निर्मित समाधान दे सकेंगे। इस प्रकार वाणिज्यिक वाहनों के सेगमेंट में व्‍यवसायों की तरक्‍की में सहयोग मिलेगा।’’

टाटा मोटर्स सब 1-टन से लेकर 55-टन कार्गो वाहनों और 10-सीटर से 51 सीटर जन यातायात समाधानों की एक व्‍यापक श्रृंखला देती है। इसमें छोटे वाणिज्यिक वाहन एवं पिकअप्‍स, ट्रक्‍स और बसेस सेगमेंट्स हैं, जोकि लॉजिस्टिक्‍स और जन यातायात के सेगमेंट्स की बढ़ती जरूरतें पूरी करते हैं। कंपनी बेजोड़ गुणवत्‍ता सुनिश्चित करती है और सेवा के लिये प्रतिबद्ध है। उसके पास 2500 से ज्‍यादा टचपॉइंट्स का विशाल नेटवर्क है, जिसमें प्रशिक्षित विशेषज्ञ होते हैं और टाटा के असली कलपुर्जे उपलब्‍ध होते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments