Sunday, April 20, 2025
Google search engine
Homeट्रेंडिंगअन्र्तराष्ट्रीय हिन्दू परिपद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल लखनऊ महानगर द्वारा पष्चिम वंगाल...

अन्र्तराष्ट्रीय हिन्दू परिपद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल लखनऊ महानगर द्वारा पष्चिम वंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग

अन्र्तराष्ट्रीय हिन्दू परिपद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल लखनऊ महानगर द्वारा पष्चिम वंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग

लखनऊ 19|04|2025:  आज अन्र्तराष्ट्रीय हिन्दू परिपद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल लखनऊ महानगर के तत्वावधान में पष्चिम वंगाल में हो रहे हिन्दू भाई वहनों पर अत्याचार व उनके पलायन को लेकर जिलाधिकारी लखनऊ के कार्यालय के सामने संगठन के सदस्यों एवं पदाधिकारियों के द्वारा रोप व्यक्त किया गया । अत्याचार के विरोध में बंगाल में तत्काल बंगाल सरकार की वर्खास्तगी की मांग की गई और वहां पर राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की गई।

संगठन के पदाधिकारियों में प्रांत संगठन महामंत्री श्री वेद सचान जी प्रांत महामंत्री श्री गौरव दिवेदी जी प्रांत अध्यक्ष : मीडियाः श्री विवेक शर्मा जी लखनऊ महानगर अध्यक्ष श्री शीलेन्द्र शर्मा जी अन्र्तराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के महानगर मंत्री श्री जयप्रकाश जी श्री चन्द्रकान्त जी एवं श्री राम कृष्ण जी. श्री वैजनाथ जी एवं श्री रानू सिंह जी राष्ट्रीय महिला परिषद की सकिय सदस्या वहन प्रोफेसर ममता जी वहन डा सरोज जी, वहन शिवानी गुप्ता जी संगठन के श्री हनुमान चालीसा केन्द्र खुर्दही के मण्स्थापक श्री रामप्यारे जी व राधेश्याम जी तथा संगठन के अधिवक्ता प्रकोष्ठ के सक्रिय सदस्य श्री यज्ञ मणि दीक्षित जी श्री शैलेन्द्र शुक्ला जी श्री राजेश वैश्य जी और संगठन के अन्य कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में वंगाल सरकार के खिलाफ आकोप व्यक्त करते हुये जिलाधिकारी लखनऊ के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति महोदया भारत सरकार को ज्ञापन दिया गया।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments