Monday, January 12, 2026
Google search engine
HomeEntertainmentज़ोमैटो के डिस्ट्रिक्ट ने विशेष रूप से तैयार कलनरी एक्सपीरियंस लॉन्च किए,...

ज़ोमैटो के डिस्ट्रिक्ट ने विशेष रूप से तैयार कलनरी एक्सपीरियंस लॉन्च किए, कोटक सॉलिटेयर क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को मिलेगी एक्सक्लूसिव फर्स्ट एक्सेस

ज़ोमैटो के डिस्ट्रिक्ट ने विशेष रूप से तैयार कलनरी एक्सपीरियंस लॉन्च किए, कोटक सॉलिटेयर क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को मिलेगी एक्सक्लूसिव फर्स्ट एक्सेस

 

कोटक सॉलिटेयर क्रेडिट कार्ड से ज़ोमैटो के दुर्लभ, एक्सक्लूसिव डाइनिंग एक्सपीरियंस के लिए प्रिविलेज्ड प्रीसेल एक्सेस मिलेगी

इस पहल की शुरुआत हिमालयन मलेशियन कुजीन के साथ हुई, जो शेफ प्रतीक साधु और डैरन तियोह द्वारा कसौली की शांत पहाड़ियों में बड़ी ही सावधानी से तैयार किये गये हैं

 

राष्ट्रीय, 4 नवंबर 2025: डिस्ट्रिक्ट बाय ज़ोमैटो, द गोइंग-आउट प्लेटफॉर्म, ने कोटक महिंद्रा बैंक के सहयोग में, भारत के सबसे निष्‍ठावान ग्राहकों के लिए लक्ज़री डाइनिंग का एक नया अध्याय पेश किया। यह अनुभव कोटक सॉलिटेयर क्रेडिट कार्ड के ग्राहकों के लिए एक्सक्लूसिव रूप से उपलब्‍ध है। देश के सबसे प्रसिद्ध कलनरी माइंड्स द्वारा तैयार और प्रतिष्ठित डाइनिंग डेस्टिनेशंस पर होस्टेड, ये दुर्लभ, परिष्कृत और बेहद व्यक्तिगत अनुभव खानपान और संस्कृति के साथ जुड़ाव को बेहतर करने के लिए डिजाइन किए गए हैं।

 

मिशलिन-स्टार्ड लेजेंड्स के साथ इंटिमेट शेफ्स टेबल्स से लेकर ग्लोबल मिक्सोलॉजी आइकॉन्स द्वारा तैयार शानदार ईवनिंग्स तक, कोटक सॉलिटेयर क्रेडिट कार्ड असाधारण गैस्ट्रोनॉमिक मोमेंट्स के लिए प्रिविलेज्ड एक्सेस प्रदान करता है। इन एक्सपीरियंस को “नार x डेवाकन” तथा “द भोग टेबल बाय चेफ ऑरॉनी एंड बेंगलुरु ऊटा कंपनी” को प्लेटफॉर्म पर शानदार प्रतिक्रिया मिली। इन क्‍यूरेटेड इवेंट्स के लिए अर्ली एक्सेस के अलावा, कोटक सॉलिटेयर क्रेडिट कार्ड के ग्राहक नीचे दिए प्रिविलेजेस का भी आनंद उठा रहे हैं:

  • डिस्ट्रिक्ट के माध्यम से डाइनिंग पर 20% सेविंग्स (प्रति बिल ₹5,000 तक, महीने में दो बार)
  • भारत के सबसे डिमांड वाले रेस्तरां में प्रायोरिटी टेबल एक्सेस
  • बेहतर डाइनिंग प्रिविलेजेस के लिए 1 रुपये में ज़ोमैटो गोल्ड मेंबरशिप

 

इस पहल का शुभारंभ करते हुए, ज्योति समजपति, एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंटहेडएफ्लुएंट एंड सैलरीड प्रोपोजिशंस, कोटक महिंद्रा बैंक ने कहा, “कोटक सॉलिटेयर में, हम मानते हैं कि सच्ची लक्ज़री उन एक्सपीरियंस में मौजूद है जो व्यक्तिगत और सहज महसूस होते हैं। हमारे क्लाइंट्स के लिए, डाइनिंग सिर्फ एक मील नहीं है, बल्कि स्वाद, संस्कृति और पहचान का जश्न है। डिस्ट्रिक्ट के साथ यह पार्टनरशिप उन मोमेंट्स को पेश करने के बारे में है जो उतने ही दुर्लभ हैं जितने यादगार।”

 

डिस्ट्रिक्ट बाय ज़ोमैटो के प्रवक्‍ता ने कहा, “डिस्ट्रिक्ट में, हम मानते हैं कि डाइनिंग अलग-अलग तरह के फ्लेवर्स  का जश्न है और एक यूनिवर्सल एक्सपीरियंस जो लोगों को एक साथ लाता है। कोटक के साथ हमारे सहयोग के माध्यम से, हम न सिर्फ नार x मिशलिन सीरीज जैसे यूनिक इवेंट्स क्रिएट कर रहे हैं, बल्कि भारत के फाइन डाइनिंग कल्चर को नए अंदाज में पेश करने वाला एक मूवमेंट भी बना रहे हैं और इन असाधारण कलनरी सहयोगों को हमारे यूजर्स के लिए अधिक सुलभ बना रहे हैं।”

 

ये सावधानीपूर्वक कुरेटेड एक्सपीरियंस, जो पहले सिर्फ पर्सनल कनेक्शंस या इंडस्ट्री नेटवर्क्स के माध्यम से उपलब्ध थे, अब डिस्ट्रिक्ट ऐप के माध्यम से सुलभ हैं। निश्चित रूप से ये एक नए युग का प्रतिनिधित्व करते हैं जहां असाधारण डाइनिंग सहूलियत से खोजी जाती है। डाइनर्स नेटिव फोरेजिंग, ग्लोबल आर्टिस्ट्री और अभिनव तकनीक से लैस असाधारण मेन्यूज के गवाह बनेंगे। हर इवेंट वास्‍तव में एक कभी ना दोहराने वाले डाइनिंग मोमेंट प्रस्‍तुत करता है।

 

कोटक सॉलिटेयर एक प्रमुख बैंकिंग प्रस्‍ताव है जो कोटक के साथ गहरे, मल्टी-डायमेंशनल रिलेशनशिप वाले लोगों और परिवारों के लिए रिजर्व्ड है। यह इनविटेशन-ओनली है और ये सुविधायें प्रदान करता है*:

 

  • लोन और कार्ड्स में 8 करोड़ रुपये तक प्री-अप्रूव्ड क्रेडिट लाइन्स**
  • वेल्थ मैनेजमेंट सर्विसेज
  • इनवाइट-ओनली सॉलिटेयर क्रेडिट कार्ड तक एक्सेस, जो एफ्लुएंट कस्टमर्स के लाइफस्टाइल को

कॉम्प्लिमेंट करने के लिए डिजाइन किया गया है, जिसमें एक्सेलरेटेड एयर माइल्स, जीरो फॉरेक्स मार्क-अप, अनलिमिटेड लाउंज एक्सेस, प्रीमियम प्रॉपर्टीज पर स्टे बेनिफिट्स, एक्सक्लूसिव इवेंट्स तक एक्सेस जैसे बेनिफिट्स* शामिल हैं

  • फॉरेक्स सॉल्यूशंस
  • परिवार-केंद्रित बैंकिंग शेयर्ड प्रिविलेजेस के साथ**

 

यह पहल एक्सपीरियेंशियल बैंकिंग प्रदान करने की कोटक की प्रतिबद्धता का प्रमाण है—जहां फाइनेंशियल सॉल्यूशंस वैश्विक परिष्‍करण और सांस्‍कृतिक संपन्‍नता से लैस लाइफस्टाइल में सहजता से बुने जाते हैं।

 

अपनी सीट रिज़र्व करें

इन दुर्लभ अनुभवों के लिए सीट आरक्षित करने के लिए डिस्ट्रिक्‍ट ऐप देखें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments