Tuesday, November 11, 2025
Google search engine
HomeBlogWeather Update: सर्दी के और कपड़े जल्दी निकाल लें... अगले 7 दिनों...

Weather Update: सर्दी के और कपड़े जल्दी निकाल लें… अगले 7 दिनों के मौसम को लेकर आया बड़ा अपडेट


हाइलाइट्स

दिल्ली-एनसीआर में अगले सात दिनों तक ठंड से राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं.
हिमाचल प्रदेश के लिए अगले तीन दिन और घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित समूचा उत्तर भारत कड़ाके की ठंड से ठिठुर रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने कोल्ड डे को लेकर अलर्ट जारी किया है. इसके मुताबिक संभावना जताई जा रही है कि कोल्ड डे के बीच आने वाली लोहड़ी और मकर संक्रांति मनाई जाएगी. पूरा उत्तर भारत शीतलहर की चपेट में है. राजस्थान से लेकर बंगाल तक कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है.

दिल्ली एनसीआर में गुरुवार सुबह तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. फिलहाल अगले दो-तीन दिन तक ठिठुरन भरी सर्दी से राहत की उम्मीद नजर नहीं आ रही है. दिल्ली-एनसीआर में अगले सात दिनों तक ठंड से राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. हालांकि पश्चिमी भारत में लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. अगले 4-5 दिनों के लिए दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान और पंजाब सहित कई राज्यों में घना कोहरा छाया रह सकता है.

मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में ठंड और बारिश का डबल अटैक हो सकता है. 11 से लेकर 15 जनवरी तक घना कोहरा छाया रहेगा. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, असम और मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा सुबह कोहरे छाए रहने की संभावना जताई गई है. वहीं हिमाचल प्रदेश के लिए अगले तीन दिन और घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है. हरियाणा में कोल्ड डे और सीवियर कोल्ड डे रहने की संभावना जताई गई है.

Weather Update: सर्दी के और कपड़े जल्दी निकाल लें... अगले 7 दिनों के मौसम को लेकर आया बड़ा अपडेट

उत्तर भारत के मैदानी इलाके अभी भी जनवरी 2024 की पहली शीतकालीन बारिश पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. जबकि मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और गुजरात के कुछ हिस्सों में पिछले 48 घंटों में छिटपुट बारिश देखी गई है. अगले 24 घंटों के लिए इन भागों में मौसम की गतिविधियां बंद हो जाएंगी और महाराष्ट्र में स्थानांतरित हो जाएंगी.

Tags: IMD alert, Weather Update



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments