Tuesday, November 11, 2025
Google search engine
HomeBlogशादी के कुछ द‍िन बाद ... '12th Fail' वाले IPS मनोज शर्मा...

शादी के कुछ द‍िन बाद … ’12th Fail’ वाले IPS मनोज शर्मा की श्रद्धा जोशी के साथ पुरानी फोटो VIRAL


भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी मनोज कुमार शर्मा ने ‘शादी के कुछ दिनों बाद’ अपनी पत्नी के साथ एक मनमोहक तस्वीर साझा की. पोस्ट किए जाने के 12 घंटों के भीतर फोटो को एक्स पर 10 लाख से ज्‍यादा लोग देख चुके हैं. 37 हजार से ज्‍यादा लाइक म‍िल चुके हैं. हजारों से अधिक कमेंट म‍िल चुके हैं.

फोटो पोस्ट करते हुए मनोज शर्मा ने लिखा, आज मुझे शादी के कुछ दिन बाद ली गई एक फोटो मिली. विक्रांत मैसी द्वारा निर्देशित फिल्म ’12वीं फेल’ आईपीएस ऑफ‍िसर मनोज शर्मा के जीवन पर आधार‍ित है. फिल्म में मनोज शर्मा की गरीबी से उबरने की प्रेरणादायक यात्रा को फ‍िल्‍माया गया है.

आईपीएस अधिकारी ने अपने सोशल मीडिया पर अपने जीवन की एक झलक साझा की. फोटो में अधिकारी अपनी वर्दी में अपनी पत्नी श्रद्धा जोशी के साथ एक नदी के किनारे पीली साड़ी में खड़े नजर आ रहे हैं.



श्रद्धा जोशी एक भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) अधिकारी हैं. 2005 में परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद वह नैनीताल में डिप्टी कलेक्टर बन गईं. इसके बाद में, उन्होंने यूपीएससी में 121 की अखिल भारतीय रैंक हासिल की और आईआरएस में शामिल हो गईं.

यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के लिए ट्यूशन क्‍लास लेने के दौरान श्रद्धा जोशी और मनोज शर्मा की मुलाकात हुई थी और वहीं से उनकी प्रेम कहानी शुरू हुई थी.

सोशल मीड‍िया पर व‍िशाल ने ल‍िखा बहुत प्‍यारी जोड़ी है सर आपकी. तो एक दूसरे यूजर हर्ष कुमार ने ल‍िखा आज भी ऐसे ही हैं !

वहीं अभि‍षेक पांडेय ने ल‍िखा बहुत सही, अरे आप तो हमारे पहले भी हीरो ही थे. फ‍िल्‍म तो आज बनी है.

Tags: Viral news





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments